जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां ब्रह्मा, विष्णु, शंकर यानि त्रिदेवों का निवास होता है.
जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां ब्रह्मा, विष्णु, शंकर यानि त्रिदेवों का निवास होता है और तुलसी की पूजा (Tulsi Puja)करने से महापातक भी उसी प्रकार नष्ट हो जाते हैं जैसे सूर्य के उदय होने पर अंधकार नष्ट हो जाता है. ऐसे में तुलसी के पौधे को छूकर इस एक मंत्र का जाप करने से आप मनचाहा फल पा सकते हैं. आइए जानते हैं उस मंत्र के बारे में-
मंत्र
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते
तुलसी मंत्र से पहले करें ये काम
- अपने ईष्टदेव की पूजा जरुर करें.
- सबसे पहले तुलसी जी को प्रणाम करें.
तुलसी जी को शुद्ध जल अर्पित करें.
- तुलसी जी को सिन्दूर और हल्दी चढ़ाएं. यह तुलसी जी का श्रृंगार होता है.
- तुलसी जी के पास घी का दीप जलाएं और धूप-अगरबत्ती जरुर करें.
- तुलसी जी की 7 बार परिक्रमा करें.
- इसके बाद इस मंत्र का जाप करें.
- मंत्र जाप के बाद अपनी सभी मनोकामनाएं तुलसी जी को छूकर बोल दें.
Comments
Post a Comment