वैसे तो शारीरिक स्वच्छता के लिए स्नान करना जरूरी होता है. लेकिन ज्योतिष की मानें तो स्नान करते समय कुछ उपाय करने से दुर्भाग्य दूर हो जाता है और धन संबन्धी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. जानिए उन उपायों के बारे में.
सुबह की शुरुआत हमेशा भगवान के नाम से करें. उठते ही मन में भगवान का स्मरण करें ताकि आपके दिन की शुरुआत ही पॉजिटिविटी के साथ हो.
दैनिक क्रिया से निवृत्त होने के बाद सबसे पहले स्नान करें. स्नान के दौरान तर्जनी उंगली और अंगूठे से पानी में त्रिभुज का चिन्ह बनाकर उसमें ‘ह्रीं’ लिखें. इसके बाद हाथ जोड़कर अपने इष्ट का स्मरण करें. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आपकी आर्थिक समस्याएं कोसों दूर हो जाती हैं.
यदि संभव हो तो नहाते समय पानी में थोड़ा गंगा जल डाल दें. अगर गंगाजल नहीं है, तो रोजाना पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे भगवान नारायण और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और परिवार में खूब तरक्की होती है. धन धान्य की कमी नहीं रहती.
Comments
Post a Comment