Skip to main content

नोएडा की 7x सोसायटियों ने अपनी सुरक्षा के लिए डीजीपी से मांगा हेलीकॉप्टर, जानिए वजह

 


7x सोसायटी मंहगे टॉवर्स वाले अपार्टमेंट का एक ग्रुप हैं. सेक्टर-74 से 79 तक करीब 50 हजार फ्लैट हैं. अभी यहां से से फायर स्टेशन की दूरी भी 30 मिनट की है. इसलिए नोएडा को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) और लखनऊ (Lucknow) जैसा जर्मन मेड फायर टेंडर दिए जाने की मांग की गई है.


नोएडा. नोएडा की 7एक्स सोसायटियों ने अपनी सुरक्षा के लिए डीजीपी से हेलीकॉप्टर मांगा है. इसके लिए DGP को बकायदा एक पत्र लिखा गया है. प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन के सुशील जैन ने यह पत्र लिखा है. फाउंडेशन का कहना है कि कि 7एक्स के तहत नोएडा (Noida) के सेक्टर-74 से 79 तक करीब 50 हजार फ्लैट हैं.  लेकिन इतनी आबादी को देखते हुए आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी हैं. 12वीं मंजिल से ऊपर के फ्लोर में लगी आग को बुझाने में फायर पुलिस की सांसे फूल जाती हैं. उसके लिए पुलिस के पास फायर टेंडर (Fire Tender) भी नहीं हैं. इतना ही नहीं 7एक्स सोसायटियों (7x Society) से फायर स्टेशन की दूरी भी 30 मिनट की है. इसलिए नोएडा को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) और लखनऊ (Lucknow) जैसा जर्मन मेड फायर टेंडर दिया जाए.

नोएडा में 12वीं मंजिल से ऊंची बिल्डिंग्स की संख्या ज्यादा

प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन का कहना है कि नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा दोनों ही जगह हाइराइज बिल्डिंग बड़ी संख्या में बनी हुई हैं. 12वीं मंजिल से ऊंची बिल्डिंग्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है. लेकिन अफसोस की बात है कि गौतम बुद्ध नगर में इस हाइट से ऊंचा फायर टेंडर नहीं है.

ऐसे हालात में जब भी 12वें फ्लोर से ऊपर के फ्लोर पर आग लगती है तो बिल्डिंग में मौजूद फायर सेफ्टी सिस्टम की ही मदद लेनी पड़ती है. कई बार आग की विकरालता को देखते हुए यह सिस्टम भी फेल हो जाते हैं.

डीजीपी फायर को याद दिलाई पिछली मीटिंग

प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन ने डीजीपी फायर आनन्द कुमार को लिखे पत्र में याद दिलाते हुए कहा है कि 2 जून 2020 को आपके साथ ऑनलाइन एक मीटिंग हुई थी. मीटिंग में इसी परेशानी से संबंधित कई अहम बिन्दु उठाए गए थे. लेकिन अभी तक उन पर कोई अमल नहीं हुआ है. सिर्फ बिल्डिग का निरीक्षण ही शुरु हुआ है. 7एक्स सोसायटियों में फायर स्टेशन बनवाने की भी मांग की थी. क्योंकि मौजूदा वक्त में फायर स्टेशन सेक्टर-71 में है. वहां से गाड़ी आने में 30 मिनट का वक्त लग जाता है.



Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

Haryana Congress :Haryana Congress :हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण पर घमासान:जीता हुड्‌डा का MP दीपेंद्र पर आरोप

  हरियाणा के करनाल में भाजपा के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी बगावत शुरू कर दी है। नीलोखेड़ी (रिजर्व) सीट से टिकट न मिलने पर पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह धर्मपाल गोंदर को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं। राजकुमार वाल्मीकि ने कहा, 'इस बार पूरी उम्मीद थी कि उन्हें टिकट मिलेगी, लेकिन पार्टी ने धर्मपाल गोंदर को प्राथमिकता दी। इसलिए वे अब आजाद मैदान में उतरने का फैसला कर चुके हैं।' करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि। 1991 में बने थे विधायक राजकुमार वाल्मीकि 1986 से लेकर 1991 तक यूथ कांग्रेस कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं। 1991 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर करनाल जिले की जुंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने। उस दौरान उन्हें रेवेन्यू और वन मंत्री बनाया गया। इसके बाद 1998 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए। 2019 विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी तो वह इनेलो में शामिल हो गए। 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब करनाल पह...

हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 2 कमेटियां बनाईं:खट्‌टर संग राव इंद्रजीत भी शामिल; कुलदीप बिश्नोई को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

हरियाणा में BJP की चुनाव कमेटियों ने चौंकाया: ​​​​​भजनलाल परिवार पर दांव, चौटाला-बंसीलाल फैमिली बाहर; अनिल विज-राव इंद्रजीत को भी संकेत हरियाणा चुनाव के लिए BJP की 2 कमेटियों का ऐलान: कुलदीप बिश्नोई को दोहरा जिम्मा, किरण-चौटाला, विज-जिंदल का नाम नहीं; 7 वजहों से चौंकाया   हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर समेत सभी 3 केंद्रीय मंत्रियों और सीएम नायब सैनी समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर के साथ राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की कमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सौंपी गई है। वह हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। भाजपा यह चुनाव CM नायब सैनी (बाएं) की अगुआई में लड़ने का ऐलान कर चुकी है। चुनाव प्रबंधन की पूरी कमान प्रदेश अध्यक्ष मो...