Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

Auto Budget 2020: बजट में वॉलेंटरी स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान, 30% सस्ते हो जाएंगे नए वाहन

  नई दिल्ली.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं कीं. वित्त मंत्री ने ऑटो सेक्टर के लिए वॉलेंटरी स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान किया है. ऑटो सेक्टर के लिए इस पॉलिसी का इंतजार काफी लंबे समय से था. अब निजी गाड़ियां 20 और व्यावसायिक वाहन 15 साल के बाद सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे. ये ऑटो सेक्टर के लिए एक बहुत बड़ी सकारात्मक खबर है. बहुप्रतिक्षित वाहन कबाड़ नीति के लागू होने से सुस्ती और गिरावट का सामना कर रही देश की अर्थव्यवस्था को ताकत मिलेगी. नई गाड़ियों की मांग बढ़ने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी आएगी. ग्राहकों को नए वाहन 30 फीसदी तक सस्ते मिलेंगे. पुराने वाहनों से वायु प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी आएगी. वहीं स्क्रैप सेंटरों पर बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध होंगे. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज ऑटो और अशोक लीलैंड के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला. कुछ सप्ताह पहले सरकार ने नई स्क्रैपेज पॉलिसी को मंजूरी दी थी जो अप्रैल 2022 में प्रभाव में आएगी.

आज पेयजल सप्लाई रहेगी प्रभावित, धारूहेड़ा चुंगी वाटर वर्क्स व कालाका मेन हॉटलाइन में है फाॅल्ट

  जनस्वास्थ्य विभाग के धारूहेड़ा चुंगी मेन वाटर वर्क्स व कालाका जलघर से पेयजल सप्लाई के लिए जुड़ी बिजली की हॉटलाइन में रविवार को शाम 5 बजे के समय अचानक फाॅल्ट आ गया। इस दौरान पैनल बोर्ड के साथ ही कई मोटरें खराब हो गईं। फाॅल्ट की सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने बिजली निगम को अवगत कराया। इसके बाद से लाइन को दुरुस्त करने का काम जारी रहा। हालांकि पैनल बोर्ड भी सुबह के समय ही जोड़े जाएंगे। इधर, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय यादव ने बताया कि ऐसे में 1 फरवरी को चलने वाले जोन में सप्लाई प्रभावित रहेगी। यानी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाएगा। फाल्ट ठीक होने पर ही सप्लाई सुचारू रूप से चलाई जा सकेगी। अपने जोन की सप्लाई पता करने के लिए यहां करें संपर्क शहर में 29 जनवरी से अल्टरनेट-डे पेयजल सप्लाई दी जा रही है। ऐसे में अब हॉटलाइन में फाल्ट होने से और समस्या खड़ी हो गई। जेई अजय यादव ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को उनके जोन या कॉलोनी में पानी चलने का शेड्यूल जानना है तो वे हेल्पलाइन नंबर 9467525461 पर संपर्क कर सकते हैं।

कुलगाम में शहीद दीपक कुमार के गांव पहुंचकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि

  ➡️ कुलगाम में शहीद दीपक कुमार के गांव जुड्डी पहुंचकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा  ने दी श्रद्धांजलि ◆दीपेंद्र हुड्डा किसान आंदोलन पर कहा कि उम्मीद है इस बार की बातचीत नतीजे तक पहुंचेगी, अगली तारीख नहीं होगी ◆पहले हुई वार्ताओं की तरह अड़ियल रवैया न अपनाये सरकार ◆ सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर आदि धरनास्थलों पर बिजली-पानी की व्यवस्था बाधित करना सरकार की नैतिक हार ◆ किसानों के बाद अब पत्रकारों का भी उत्पीड़न शुरु कर दिया है सरकार ने ◆ नागरिक व प्रेस स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिशों को देश स्वीकार नही करेगा ◆ किसान आंदोलन की आड़ में हुए इंटरनेट बैन को तुरंत खत्म करे सरकार कोसली, 31 जनवरी,2021 (सुनील खनेजा) सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज शहीद दीपक कुमार के पैतृक गांव जुड्ड़ी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। शहीद दीपक कुमार ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कोसली हलके के गांव गुडियानी पहुंचकर पूर्व मंत्री विक्रम यादव के ससुर के निधन पर भी शोक प्रकट किया। उन्होंन...

नगरपरिषद चैयरपर्सन व वैश्य समाज के पार्षदों को किया सम्मानित

  नगरपरिषद चैयरपर्सन व वैश्य समाज  के पार्षदों को किया सम्मानित अग्रवाल भवन रेवाड़ी में रविवार  को अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित  105 कॉलेजियम सदस्यों की  पहली बैठक आयोजित की गई।  सभा के प्रधान राधेश्याम गुप्ता ने नई कार्यकारिणी का स्वागत  करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि अग्रवाल सभा के सभी  सदस्य समाज की भलाई के  लिए एकजुट रहेंगे व मुझे आपने  फिर से प्रधान चुन जो जिम्मेदारी  दी गई उसे पूरा करने का प्रयास  करेंगे, जब भी समाज के किसी  व्यक्ति को मेरी आवश्यकता  होगी वे 24 घंटे सेवा में हाजिर  मिलेंगे। इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों  राजेन्द्र सिंहल, भूपेंद्र गुप्ता व मनीष गुप्ता का पटका व  महाराजा अग्रसैन जी की मोतियों  जड़ित माला पहला कर सम्मानित  किया। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा  के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में  मुख्यातिथि के रूप में पधारी  नगरपरिषद की चेयरपर्सन पूनम  यादव का बुके देकर स्वागत  किया। इस अवसर पर समाज  की निःस्वार्थ सेवा करने वाले ...

Cryptocurrency Bill: क्रिप्टोकरंसी का पक्का इलाज करने की तैयारी में सरकार, अब संसद में ला रही है इसे बैन करने का बिल!

  Cryptocurrency Bill: 2018 में अरुण जेटली ने क्रिप्टोकरंसी पर बैन (Ban on private cryptocurrency) लगाने की बात कही और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बिटकॉइन को बैन (Ban on Bitcoin) भी कर दिया। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फिर से वर्चुअल करंसी (Virtual Currency) में पैसे लगाने की इजाजत दे दी है। अब सरकार इसका पक्का इलाज करने के लिए संसद में क्रिप्टोकरंसी बिल (Cryptocurrency Bill) ला रही है। Cryptocurrency Bill: संसद के मौजूदा सत्र में सरकार क्रिप्टोकरंसी के रेगुलेशन के लिए एक बिल (Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill) लाने की पूरी तैयारी में है। इस बिल के जरिए भारत में प्राइवेट क्रिप्टोकरंसी को बैन (Ban on private cryptocurrency) किया जाएगा और भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से एक डिजिटल करंसी (Ban on Bitcoin) लॉन्च करने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। RBI ने लगाया था बैन, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिटकॉइन और अन्य वर्चुअल करंसी के इस्तेमाल पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद भ...

हिमाचल के फर्जी डिग्री घोटाले से 17 राज्यों में हडकंप, मानव भारती यूनिवर्सिटी से बेची गयीं 36 हजार फर्जी डिग्रियां

  सोलन में मानव भारती विश्वविद्यालय के कुल 41 हजार में से 80 फीसदी से ज्यादा छात्रों की डिग्री फर्जी है. मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार राणा ने सिर्फ 11 साल में 440 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया. हिमाचल प्रदेश के सोलन में मानव भारती विश्वविद्यालय में हिमाचल पुलिस ने बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है. हिमाचल के फर्जी डिग्री घोटाले से 17 राज्यों में हडकंप मच गया है. फर्जी डिग्रियों का ये घोटाला 194 करोड़ 17 लाख का बताया जा रहा है, इस मामले में एसआईटी की टीम ने 75 जगहों पर छापेमारी की और 275 लोगों से पूछताछ की. घोटाले का मुख्य आरोपी और मानव भारती ट्रस्ट के चैयरमैन राजकुमार राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घोटाले के तार 17 राज्यों तक फैले है. एसआईटी को अंदेशा है कि घोटाला और बड़ा भी हो सकता है. मानव भारती विश्वविद्यालय में ये डिग्री घोटाला कैसे हुआ. एसआईटी की टीम इसकी भी जांच करेगी. 80 फीसदी से ज्यादा छात्रों की डिग्री फर्जी हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय में घोटाले की ये कहानी लिखी गई. राजधानी शिमला में जब कल हिमाचल के सबसे बड़े पुलिस अधिका...

किसान आंदोलन: हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक 14 जिलों में इंटरनेट सर्विस पर बैन

  हरियाणा में 1 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बैन 14 जिलों में इंटरनेट सर्विस पर पाबंदी लागू किसान आंदोलन को देखते हुए लिया फैसला कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान 14 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. रविवार को हरियाणा की खट्टर सरकार ने वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सर्विस (2G/ 3G/ 4G/ CDMA/ GPRS), एसएमएस सर्विस (केवल बल्क एसएमएस) और सभी डोंगल सर्विस आदि पर लगे बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. हरियाणा में अब 1 फरवरी शाम 5 बजे तक ये सेवाएं बंद रहेंगी.  बता दें कि जिन जगहों पर ये सेवाएं बंद रहेंगी उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं. गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई थी. मालूम हो कि गाजियाबाद बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद...

राजस्थान निकाय चुनाव के नतीजों से कांग्रेस में खुशी की लहर, CM Gehlot बोले

  Rajasthan Taaza Samachar: निकाय चुनाव परिणाम को देखें तो 52 से ज्यादा निकायों में Congress बोर्ड बनाती दिख रही है. इसमें कई निकायों में निर्दलीयों का भी सहारा लेना पड़ेगा. Jaipur:  राजस्‍थान के 20 जिलों में हुए 90 नगर निकायों के चुनाव परिणाम आज सामने आ गए हैं. प्रदेश की सत्‍ता पर काबिज कांग्रेस का प्रदर्शन इस चुनाव में बेहतरीन रहा है. कांग्रेस इस चुनाव में कई निकाय भाजपा से छीनने में कामयाब रही है. मुख्यमंत्री Ashok Gehlot के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को इस चुनाव में सराहा गया है, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमीनी स्तर पर की गई मेहनत भी रंग लाई है. 20 जिलों के 90 निकाय के चुनाव परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. 3035 वार्डों में से 3034 वार्डों के चुनाव परिणाम जारी कर दिये गये है. जिसमें सबसे ज्यादा 1197 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं, भाजपा 1140 वार्ड जीतने में कामयाब रही. 634 वार्डों में निर्दलीय, 46 वार्डों में NCP, 13 वार्डों में RLP, 03 वार्डों में CPIM और 01 वार्ड में BSP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. निकाय चुनाव परिणा...

कृषि बिलों के विरोध में बड़ा कदम:फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौतलपुरिया ने छोड़ी भाजपा, बोले- किसान हूं तो किसानों का ही साथ दूंगा

  कृषि बिलों के कारण भाजपा को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है। फतेहाबाद जिले के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। कृषि बिलों के विरोध में किसानों का साथ देते हुए दौलतपुरिया ने यह फैसला लिया है। विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो छोड़कर दौलतपुरिया भाजपा में शामिल हुए थे। रविवार को गांव दौलतपुर में मुख्य चौक पर एक पंचायत का आयोजन किया गया था। इसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों और ग्रामीणों ने भाग लिया था। किसानों ने पूर्व विधायक से कहा कि अगर वो उनका साथ देना चाहते हैं तो भाजपा छोड़ दें। इसके तुरंत बाद दौलतपुरिया ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने की बात कह दी। वहीं उनकी गाड़ी पर लगा भाजपा का झंडा भी उतार दिया। पार्टी छोड़ने का ऐलान करने के बाद उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारे भी लगाए। इसके बाद गाड़ी पर किसान आंदोलन का झंडा लगा लिया। पंचायत खत्‍म होने के बाद वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे। दौलतपुरिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है। वे खुद किसान हैं। ऐसे में इस पार्टी में कैसे रह...

हरियाणा में इंटरनेट सेवा बहाल, दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद लगी थी रोक

  हरियाणा में इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया है। किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवा आज शाम पांच बजे तक के लिए सस्पेंड कर दी गई थी। रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हमने पूरा साल कोरोना काल में बिता दिया। छात्रों की कक्षाओं सहित सब कुछ डिजिटल हो गया है। मेरा मानना है कि सरकार ने 26 जनवरी के बाद स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए थे लेकिन अब सेवाएं बहाल की जा रही है। शनिवार को एक आधिकारिक बयान ने बताया गया था कि सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, सोनीपत, झज्जर और पलवल जिलों में बढ़ा कर 31 शाम बजे तक के लिए कर दिया है बयान में कहा गया है था यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने में किसी भी व्यक्ति को दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ संबद्ध प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विपक्षी कांग्रेस ने मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंब...

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के 14 जिलों में इंटरनेट और SMS सर्विस पर रोक, 3 जिलों में पहले से ही है प्रतिबंध

  चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार ने राज्य के 17 जिलों में इंरटनेट और एसएमएस सर्विस को कल शाम पांच बजे तक सस्पेंड कर दिया है. सूचना विभाग ने ट्वीट कर कहा, ''तुरंत प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.'' बयान में कहा गया है, ''सोनीपत, पलवल व झज्जर में पहले ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है.'' बता दें कि दिल्ली-हरियाणा का सिंधू बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र है. यहां दो महीने से अधिक समय से किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. आज सिंघू बॉर्डर पर कथित स्थानीय लोग प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए. इसके बाद यहां झड़प हो गई. इस दौरान एक एसएचओ समेत कई घायल हो गए. गुरुवार की रात को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान संगठनों और प्रशासन में टकराव की स्थिति बन गई थी. प्रशासन ने रात तक किसानों से धरना स्थल खाली करने का आदेश दिया था.

LIVE:सिंघु बॉर्डर खाली करवाने पहुंचे लोगों और किसानों के बीच भारी पथराव, SHO को तलवार लगी, 5 पुलिसवाले जख्मी

  सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को नरेला की तरफ से आए लोगों और किसानों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक उपद्रवी ने अलीपुर थाने के SHO पर तलवार से हमला कर दिया। किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को बवाल हो गया। दोपहर करीब 1 बजे नरेला की तरफ से आए लोग धरनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए किसानों से बॉर्डर खाली करने की मांग करने लगे। इनका कहना था कि किसान आंदोलन के चलते लोगों के कारोबार ठप हो रहे हैं। पौने दो बजे तक ये लोग किसानों के टेंट तक पहुंच गए और उनकी जरूरत के सामान तोड़ दिए। इसके बाद किसानों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से पथराव भी हुआ। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस झड़प में 5 पुलिसवाले घायल हो गए। अलीपुर थाने के SHO प्रदीप पालीवाल भी तलवार से हुए हमले में जख्मी हो गए। किसान नेता का आरोप- सरकार RSS के लोगों को भेजकर माहौल बिगाड़ रही शुक्रवार दोपहर हुई झड़प से पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने केंद्र सरकार पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्हो...

पुलिस लाइन में खुलेगा साउथ रेंज का साइबर क्राइम थाना, ई-मेल से भेज सकेंगे शिकायत

  एसपी होंगे मुख्य सुपरविजन ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऋषिकांत को थाना प्रभारी का जिम्मा साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों में त्वरित जांच और अपराधियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण रेंज के जिलों का साइबर क्राइम थाना शहर की पुलिस लाइन में खोला जाएगा। इस थाना से रेवाड़ी के अलावा दक्षिण रेंज से जुड़े महेंद्रगढ़, पलवल, नूंह जिलों से संबंधित मामले भी दर्ज किए जाएंगे। नए थाना के लिए काम शुरू कर दिया है और इंस्पेक्टर ऋषिकांत को थाना प्रभारी लगाया है। राज्य सरकार की तरफ से पिछले साल हर रेंज में साइबर रिस्पांस सेंटर खोलने की कवायद शुरू की थी। सरकार की तरफ से गुड़गांव व पंचकुला में साइबर क्राइम थाना शुरू हो चुके हैं और अब सभी रेंज स्तर पर इन्हें प्रारंभ किया जा रहा है। रेवाड़ी के लिए साउथ रेंज का थाना स्वीकृत किया गया है जो कि अगले सप्ताह से शहर की पुलिस लाइन में प्रारंभ किया जा रहा है। हालांकि अभी इसके लिए उद्घाटन का कोई औपचारिक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन इसके लिए पहली कड़ी के तौर पर एसएचओ की नियुक्ति कर दी गई है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने एक आदेश जारी करके इंस्पेक्टर ऋषिकांत को एस...

नप हाउस की पहली बैठक प्रशासनिक कारणों से स्थगित, अब 3 फरवरी को

  नगर परिषद हाउस की पहली बैठक ही स्थगित हो गई है। 29 जनवरी को यह बैठक आयोजित की जानी थी, जिसे स्थगित करके अब 3 फरवरी तय की गई है। इसके लिए सभी पार्षदों और अधिकारियों को भी सूचना भेज दी गई है। इस बैठक में शहर के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। शहर के अटके कामों में तेजी लाने के लिए पहली बैठक होने का इंतजार है। 29 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए भी सूचना जारी कर दी गई थी, मगर प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर बैठक स्थगित कर नई तारीख निर्धारित की गई। नगर परिषद की बैठकों के शुरू होने का इंतजार इसलिए भी है कि अभी उपप्रधान का चुनाव किया जाना है। उप प्रधान की कुर्सी पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस की भी नजर है।

Live Update: गाजीपुर बॉर्डर पर डॉक्टर बुलाए गए, राकेश टिकैत का मेडिकल चेकअप हुआ

  राकेश टिकैत ने आत्महत्या करने की धमकी दी है, गाजीपुर बॉर्डर से किसानों को हटाने की तैयारी तेज हो गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144, 133 लगाई गई है, NH-24, NH-9 पर आवाजाही रोकी गई. आपको इस रिपोर्ट में पल-पल के अपडेट से रूबरू करवाते हैं Thu, Jan 28, 2021, 10:45 PM मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में हुई महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि 'कल मुजफ्फरनगर के जीआईसी कॉलेज में किसानों की महापंचायत होगी, आगे का फैसला वहीं पर लिया जाएगा. गर्दन पर तलवार रख कर गिरफ्तारी नहीं होगी, पहले जांच होगी फिर गिरफ्तारी होगी. हालात सुधरे या बिगड़े जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.' Thu, Jan 28, 2021, 10:36 PM गाजीपुर बॉर्डर पर फिर हलचल बढ़ी. गाजीपुर बॉर्डर पर डॉक्टर बुलाए गए. राकेश टिकैत का मेडिकल चेकअप हुआ. Thu, Jan 28, 2021, 10:21 PM BKU के मुख्यालय सिसौली (मुजफ्फरनगर) पर पंचायत खत्म हो गई है. कल GIC ग्राउंड मुजफ्फरनगर में फिर महापंचायत होगी. इसमें फाइनल फैसला होगा. गाजीपुर बॉर्डर पर आज हुए पुलिस की कार्रवाई को लेकर किसानों में आक्रोश है. Thu, Jan 28, 2021, 10:19 PM सूत्रों के हवा...

Vyas Media Network

Vyas Media Network