नगर परिषद हाउस की पहली बैठक ही स्थगित हो गई है। 29 जनवरी को यह बैठक आयोजित की जानी थी, जिसे स्थगित करके अब 3 फरवरी तय की गई है। इसके लिए सभी पार्षदों और अधिकारियों को भी सूचना भेज दी गई है। इस बैठक में शहर के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
शहर के अटके कामों में तेजी लाने के लिए पहली बैठक होने का इंतजार है। 29 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए भी सूचना जारी कर दी गई थी, मगर प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर बैठक स्थगित कर नई तारीख निर्धारित की गई। नगर परिषद की बैठकों के शुरू होने का इंतजार इसलिए भी है कि अभी उपप्रधान का चुनाव किया जाना है। उप प्रधान की कुर्सी पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस की भी नजर है।
Comments
Post a Comment