Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

फोन पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल SC/ST Act में आने वाला अपराध नहीं

हाई कोर्ट ने एक मामले में कहा कि फोन से किसी के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना अनुसूचित जाति एवं जन जाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत अपराध नहीं माना जा सकता । ... चंडीगढ़ । पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया है कि फोन से किसी के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना अनुसूचित जाति एवं जन जाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत अपराध नहीं माना जा सकता। जस्टिस एचएस गिल की पीठ ने यह फैसला कुरुक्षेत्र के गांव घराडसी निवासी प्रदीप और संदीप की अपील को निस्तारित करते हुए दिया है। प्रदीप और संदीप पर आरोप था कि उन्होंने सेलफोन से सरपंच के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उसकी बहन के प्रति अश्लील टिप्पणियां की। पीठ ने कहा कि इस तरह की घटना अपराध की श्रेणी में तभी आती, यदि वह सार्वजनिक स्थान पर की जाती या किसी तीसरे व्यक्ति ने बातचीत को सुना होता। इस प्रकरण में घराडसी के सरपंच राजेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अक्टूबर 2017 में आइपीसी और SC/ST Act के तहत प्रदीप व संदीप के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी। सरपंच ने...

कैबिनेट फैसले / आज से हरियाणा की सभी सीमाएं अनलॉक, सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, कैबिनेट ने दी मंजूरी

कैबिनेट फैसले /  फाइल फोटो पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक, वहां की सरकार भी बॉर्डर खोलने की सहमति देगी तभी बिना ई-पास जा पाएंगे .  प्रदेश की दिल्ली-पंजाब समेत सभी सीमाएं सोमवार से खुल जाएंगी। एक जिले से दूसरे जिले में भी लोग आ-जा सकेंगे। जिलों के डीसी सीआरपीसी की धारा-144 के अंतर्गत व्यक्तिगत आवाजाही पर सिर्फ रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंध लगा सकते हैं। यह फैसला रविवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। हालांकि, पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है। अगर वहां की सरकार बॉर्डर खोलने पर सहमति देगी तभी लोग बिना ई-पास पंजाब में एंट्री कर सकेंगे। कैबिनेट के फैसले के अनुसार, अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बाजारों की सभी दुकानें खुल सकेंगी। रविवार को बाजार बंद रखे जाएंगे। भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीसी, निगम आयुक्त व मार्केट एसोसिएशन की होगी। रोडवेज बसों की आवाजाही की समय-सारिणी समय-समय पर परिवहन विभाग द्वारा जारी की जाएगी। सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लाॅकडाउन...

कोरोना काल / एडहॉक पर रखे जाएंगे 300 डॉक्टर, एमबीबीएस स्टूडेंट्स की भी लेंगे सेवा

कोरोना काल /  गुड़गांव. सेक्टर-9ए स्थित ईएसआईसी अस्पताल में एडमिट कोरोना पेशेंट । *कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तैयारी *फिलहाल प्रदेश में 12 हजार मरीज तक की है व्यवस्था .  कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी उसी प्रकार तैयारी में जुट गया है। 300 डॉक्टर अब एडहॉक पर रखे जाएंगे तो एमबीबीएस कर रहे फोर्थ ईयर और फिफ्थ ईयर वाले स्टूडेंट्स की सेवा भी ली जाएगी। क्योंकि सरकार यह मान चुकी है कि अभी केस और बढ़ेंगे। जिलों में कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि फिलहाल 12 हजार मरीज तक की व्यवस्था हमारे पास हैं। यदि केस बढ़ते हैं तो उसके अनुसार और व्यवस्था तुरंत कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटरों में 26 हजार 787 बैड तैयार हैं। आईसोलेशन वार्ड में 8929 और 2086 आईसीयू बैड विभाग के पास हैं। सैंपलिंग बढ़ी नहीं फिर भी 3 दिन से 50% सैंपल मिल रहे पॉजिटिव, प्रदेश के मुकाबले 34% केस गुड़गांव में गुड़गांव में औसतन सैंपलिंग 250 से 300 के बी...

सोनम वांगचुक को मिला CAIT का समर्थन, देशभर के व्यापारी करेंगे चाइनीज आइटम्स का बहिष्कार

रियल फुंगसुक वांगडू यानी सोनम वां गचुक ने लद्दाख से कुछ दिन पहले यह मैसेज भेजा कि चाइना के आइटम्स का बहिष्कार करना जरूरी है. नई दिल्लीः  रियल फुंगसुक वांगडू यानी सोनम वांगचुक ने लद्दाख से कुछ दिन पहले यह मैसेज भेजा कि चाइना के आइटम्स का बहिष्कार करना जरूरी है.अब देशभर के व्यापारियों का महासंघ कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (CAIT) ने सोनम वांगचुक की इस मुहिम का समर्थन किया है. CAIT के प्रेसिडेंट बीसी भरतिया के मुताबिक सोनम वांगचुक का कहना है चाइना को वॉलेट पावर से हराना जरूरी है, बुलेट पावर के अलावा. हम उनका समर्थन करते हैं, हम पिछले 5 साल से सॉफ्ट रुप में Bycott Chinese Goods मुहिम चला रहे हैं, हमने होली पर देश के 200 शहरों में चाइनीज गुड्स की होली जलाई. अब सोनम वांगचुक ने जो लद्दाख बॉर्डर से संदेश भेजा है, हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. हम चाइना को आर्थिक रूप से नुकसान करने का महत्व समझते हैं. बनाई 3 हजार प्रोडक्ट्स की कैटेगिरी CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि हमने 3000 प्रोडक्ट्स की ऐसी केटेगरी बनाई है जिनको भारतीय प्रोडक्ट्स रिप्ल...

लॉकडाउन से बाहर आ रहा हरियाणा, सख्ती संग खुलेंगे दिल्ली बार्डर, अंतरराज्यीय आवागमन शुरू

  Facebook twitter wp Email Affiliates Weather update Delhi NCR: बदला मौसम का मिजाज, हल्‍की बारिश ने गर्मी से दिलाई निजात कांगड़ा में 14 घंटे खुली रहेंगी दुकानें पर वाहनों की आवाजाही सुबह सात से शाम सात बजे तक ही, जानिए Instant PAN Card: Aadhaar की मदद से बस 10 मिनट में बन जाएगा आपका Pan Card, वित्‍त मंत्री ने शुरू की सुविधा Delhi Weather Updates : दिल्ली-NCR में फिर होगी बारिश, जानें मौसम का ताजा हाल हरियाणा धीरे-धीरे लाॅकडाउन से निकल रहा है। अब दिल्‍ली- हरियाणा बार्डर खुलेंगे लेकिन इस दौरान पूरी सख्‍ती भी रहेगी। . .. चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा सरकार अनलाक-वन की अवधि में केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक काम करेगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए केस के मद्देनजर अभी दिल्ली बार्डर पर सख्ती बरती जाएगी। हालांकि दिल्ली समेत अंतरराज्यीय सीमाएं व अंतर जिला सीमाएं खोलने का निर्णय भी बैठक में लिया गया है, मगर दिल्ली बार्डर पर अभी सख्ती रहेगी। हरियाणा सरकार का मानना है कि यदि दिल्ली बार्डर पर सख्ती नहीं की गई तो कोरोना संक्रमित मरीजों की आवक बढ़ सकत...

कोरोना से किराना दुकानदारों पर संकट, सात लाख दुकानें बंद होने का खतरा

. देशभर से लॉकडाउन ने दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं और दिग्गज कंपनियों की हालत पतली कर दी है। लेकिन इसकी सबसे अधिक मार भारत के छोटे किराना दुकानदारों पर पड़ी है। एक आकलन के मुताबिक देश करीब सात लाख छोटी किराना की दुकानें अब हमेशा के लिए बंदी के कगार पहुंच चुकी हैं। यह दुकानें घरों या गलियो में हैं। इसमें करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है और उनकी रोजी-रोटी इसी पर टिकी है। क्यों बढ़ी चुनौती एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब एक करोड़ छोटे किराना दुकानदार हैं। इसमें से करीब छह से सात फीसदी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं यानी इनके पास आने-जाने के लिए अपना कोई साधन नहीं है। सार्वजनिक परिवहन नहीं चलने से यह अपनी दुकान पर जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में पिछले दो माह से अधिक समय से इनकी दुकानें बंद पड़ी हैं। दोबारा खुलना मुश्किल लॉकडाउन हटने के बाद भी छोटे किराना दुकानदारों के लिए राह आसान नहीं है। उद्योग के जानकारों का कहना है कि नकदी की किल्लतऔर ग्राहकों की कमी इनके लिए बड़ी चुनौती है। विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर किराना दुकानदारों को थोक व्या...

पहले चलाया जागरूकता अभियान, फिर काटे चालान

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नागरिक अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस आयोजन में लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। उप सिविल सर्जन डॉ विजय प्रकाश ने कोटपा एक्ट 2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है और पकड़े जाने पर ₹200 का संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना किया जा सकता है। दुकानों पर खुली बीड़ी सिगरेट बेचने पर भी दुकानदार का चालान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 वर्ग गज की दूरी पर किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को भी यदि तंबाकू उत्पाद बेचते पाया जाता है तो उस पर भी उचित चालान किया जा सकता है। प्रत्येक तंबाकू उत्पाद के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी होना अनिवार्य है। जिला नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) रजनीश ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू उत्पाद के अत्यधिक प्रयोग से कोरोना का खतरा भी बढ़ जाता है। अत: हमें इसके प्रयोग से बचना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी हरियाणा सरकार ने चालान का...

डॉo ममता को IGU जनस्वास्थ्य प्रबंधन के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में गणित विभाग की अध्यक्षा एवं एसोसिएट प्रो डॉ ममता कामरा को जन स्वास्थ्य  प्रबंधन के निदेशक (डायरेक्टर) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह विश्वविद्यालय की कोविड-19 सेल प्रकोष्ठ की अध्यक्ष (Convener) भी हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों के दौरान कोविड-19 से बचाव रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित कराने का भार उन्हें दिया गया है। वे समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन से मिलने वाले दिशा निर्देशों की अनुपालना भी विश्वविद्यालय परिसर में करवाना सुनिश्चित करेंगे करेंगी। इस विभाग में इससे पूर्व सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत डॉo पिंकी रानी को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इसलिए उनके स्थान पर डॉo ममता कमरा को यह कार्यभार दिया गया है।

अनलॉक-I; नई गाइडलाइन जारी होने तक जिला में यथास्थिति जारी रहेगी

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने कन्टेनमेंट जोन से बाहर की गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना के साथ खोलने के लिए आदेश जारी किए हैै। जिलाधीश ने कहा कि सरकार द्वारा अनलॉक की  मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित गतिविधियों को खोलने की नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। नई गाइडलाइन जारी होने तक जिला में यथास्थिति जारी रहेगी। सभी जिलावासियों से सहयोग की अपेक्षा है। जिलाधीश ने कहा कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए अभी तक किए गए उपायों में जिलावासियों ने अपेक्षा से अधिक सहयोग व मदद की है। जिलाधीश ने कहा कि जिलावासी घबराएं नहीं, सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें। घर से बाहर मास्क पहने। खुले में न थूकें और कोरोना से सुरक्षित रहें।

योजना / 800 करोड़ रुपए की लागत से रेवाड़ी बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होगा : राव इंद्रजीत सिंह

योजना /  सांसद ने कहा- मनेठी एम्स के लिए भी जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में रेवाड़ी.  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल पहले साल के कामकाज को सराहा। राव ने कहा कि सरकार का प्रथम वर्ष पूरा हो गया है। कोरोना के संकट काल में प्रधानमंत्री की सूझबूझ ने लोगों का जीवन बचाने का काम किया। यह साल जन विकास कार्यों के लिए उपलब्धि से भरा रहा। धारा 370 को समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ, नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया, मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून केंद्र सरकार की ओर से लाया गया। आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले वर्ष 2024 तक इसी योजना को पूरा कर हम एनसीआर में खासकर गुड़गांव, मानेसर , बिलासपुर, धारूहेड़ा व रेवाड़ी के लोगों को दिल्ली आने जाने के लिए यातायात का बेहतर विकल्प दे सकेंगे। रेवाड़ी- नारनौल एनएच का निर्माण भी प्रगति की ओर है। करीब 800 करोड़ की लागत से रेवाड़ी बाईपास निर्माण का काम भी शुरू होने जा रह...

पुलिस के लिए बढ़ी मुश्किलें / संक्रमित मिले चोरी के आरोपी ने बंद करा दिया सदर थाना

पुलिस के लिए बढ़ी मुश्किलें /  25 लोगों के सैंपल लिए हैं, तब तक मॉडल थाने से चलेगा कामकाज रेवाड़ी.  जिले में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब किसी मामले के आरोपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरा थाना ही बंद करना पड़ा हो। अब सदर थाने के गेट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। थाने का काम काज शहर के मॉडल टाउन थाने से चल रहा है। इससे पहले खोल थाने में एक झगड़े के आरोपी के पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को बंद रखना पड़ा था। जब पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली तो दोबारा थाना खुला। सदर थाने को भी एसएचओ समेत सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खोला जाएगा। यहां 25 स्टाफ सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं। बता दें कि गांव गोकलगढ़ की सीमा में किराये के मकान में रह रहा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। जो कि चोरी के एक मामले में सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी को एक रात थाने की लॉकअप में भी रखा गया था। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में उपचाराधीन है। शुक्रवार को थाना स्टाफ के सैंपल लिए गए थे तथा थाना का कामकाज अस्थाई तौर से मॉडल टाउन ...

Unlock 1.0: जानिए स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को लेकर क्या कहती है नई गाइडलाइन

  अगली ख़बर यूके में सुधरने लगे हैं हालात, कोरोना के चलते पिछले 10 हफ्तों में सबसे कम मौते Unlock 1.0: किसी भी शिक्षण संस्थान को खोलने के लिए राज्य सरकार को संस्थान से जुड़े लोगों और वहां पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता से बातचीत करनी होगी. नई दिल्ली.  गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. लॉकडाउन 5.0 को गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक 1.0 (Unlock 1.0) का नाम दिया गया है. नई गाइडलाइन्स के अनुसार देशभर के कंटेनमेंट जोनों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. गाइडलाइंस के मुताबिक, लॉकडाउन 3 फेज में खुलेगा. कब खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज सरकार ने पहले फेज में 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, सैलून, रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी है. फेज 2 में कोचिंग सेंटर, कॉलेज, कोचिंग सेंटर खुल सकेंगे. इसके लिए गृह मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइन जारी की है. आइए जानते हैं इसके बारे में... - किसी भी शिक्षण संस्थान को खोलने के लिए राज्य सरकार को संस्थान से जुड़े लोगों और वहां पढ़ने वाले बच्चों क...

Vyas Media Network

Vyas Media Network