इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में गणित विभाग की अध्यक्षा एवं एसोसिएट प्रो डॉ ममता कामरा को जन स्वास्थ्य प्रबंधन के निदेशक (डायरेक्टर) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह विश्वविद्यालय की कोविड-19 सेल प्रकोष्ठ की अध्यक्ष (Convener) भी हैं।
विश्वविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों के दौरान कोविड-19 से बचाव रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित कराने का भार उन्हें दिया गया है। वे समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन से मिलने वाले दिशा निर्देशों की अनुपालना भी विश्वविद्यालय परिसर में करवाना सुनिश्चित करेंगे करेंगी।
इस विभाग में इससे पूर्व सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत डॉo पिंकी रानी को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इसलिए उनके स्थान पर डॉo ममता कमरा को यह कार्यभार दिया गया है।
Comments
Post a Comment