योजना /
- सांसद ने कहा- मनेठी एम्स के लिए भी जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में
रेवाड़ी. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल पहले साल के कामकाज को सराहा। राव ने कहा कि सरकार का प्रथम वर्ष पूरा हो गया है। कोरोना के संकट काल में प्रधानमंत्री की सूझबूझ ने लोगों का जीवन बचाने का काम किया।
यह साल जन विकास कार्यों के लिए उपलब्धि से भरा रहा। धारा 370 को समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ, नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया, मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून केंद्र सरकार की ओर से लाया गया। आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले वर्ष 2024 तक इसी योजना को पूरा कर हम एनसीआर में खासकर गुड़गांव, मानेसर , बिलासपुर, धारूहेड़ा व रेवाड़ी के लोगों को दिल्ली आने जाने के लिए यातायात का बेहतर विकल्प दे सकेंगे।
रेवाड़ी- नारनौल एनएच का निर्माण भी प्रगति की ओर है। करीब 800 करोड़ की लागत से रेवाड़ी बाईपास निर्माण का काम भी शुरू होने जा रहा है। मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए भी जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है। कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र में गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह जिले को 25-25 लाख रुपए कोरोना जांच के उपकरण खरीदने के लिए दिए। 1 करोड रुपए की सांसद निधि व एक माह का वेतन कोरोना फंड में केंद्र सरकार को दिए।
Comments
Post a Comment