Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

Haryana BJP:विधानसभा चुनाव 2014 से सत्ता में रहा आसान नहीं,एंटी इनकंबेंसी समेत 3 बड़ी चुनौतियां,संगठन के बावजूद 49% बूथ हारी,इन मंत्रियों और विधायकों के गढ़ में पिछड़ी पार्टी

  हरियाणा में अबकी बार भाजपा 75 पार नहीं बल्कि तीसरी बार भाजपा सरकार के नारे को लेकर आगे बढ़ेगा। भाजपा कुरूक्षेत्र की थानेसर विधानसभा रण से चुनावी शंखनाद फूंकेगी। यहां भाजपा बड़ी रैली करेगी। इस रैली में प्रदेश भाजपा प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे। हरियाणा में 2014 से सत्ता में भाजपा हरियाणा में 2014 से ही भाजपा सत्ता में है। केंद्र में 2014 में मोदी सरकार के समानांतर ही हरियाणा में खट्‌टर सरकार बनी थी। 2019 में भी हरियाणा में मनोहर लाल खट्‌टर के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और भाजपा जजपा के सहयोग से सत्ता तक पहुंची। मगर अबकी बार खट्‌टर सांसद का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बन गए हैं। अब नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में यह चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं है। खट्‌टर के जाने के बाद भाजपा के पास प्रदेश में कोई बड़ा चेहरा नहीं है। भाजपा की राह आसान नहीं 2019 में जहां भाजपा ने लोकसभा में हरियाणा की 10 में से 10 सीटें जीती थीं वहीं इस बार लोकसभा के चुनाव में भाजपा 5 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस लोकसभा चुनावों में मजबूत बनकर उभरी है। 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस...

Haryana politics:बादशाहपुर सीट पर BJP में घमासान, राव इंद्रजीत सिंह जिस तरह पूरी अहीरवाल बेल्ट में एक्टिव हैं उसकी वजह से BJP संगठन प्रेशर में नजर आ रहा है बेटी के लिए सेफ सीट चाह रहे राव, नरबीर के पाला बदलने के आसार, वैसे भी दल बदलना नरबीर सिंह के लिए नई बात नहीं

  दस साल से सत्ता में बैठी BJP में टिकट के लिए सबसे अधिक मारामारी दिख रही है। पार्टी के कई दिग्गज अपने ज्यादा से ज्यादा करीबियों को टिकट दिलाने के लिए अभी से एक्टिव हो गए हैं। बादशाहपुर विधानसभा हलके में भाजपा का टिकट चाहने वालों के बीच होर्डिंग्स वॉर दिख रही है। तमाम नेता अपने-अपने आकाओं की फोटो वाले पोस्टर-होर्डिंग्स लगाकर चुनावी दंगल में कूद चुके हैं। पार्टी ने भी मौजूदा विधायकों-मंत्रियों के अलावा 2019 का विधानसभा चुनाव हार चुके नेताओं की जगह नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है। इसकी वजह से कई नेताओं की नींद उड़ चुकी है। बेटी  के  लिए  सेफ  सीट  चाह  रहे  राव BJP के कई बड़े नेताओं की नजरें बादशाहपुर विधानसभा सीट पर टिकी हैं। गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह खुले मंच से कह चुके हैं कि इस बार वह अपनी बेटी आरती राव को हर हाल में चुनाव लड़वाएंगे। राव ने फिलहाल क्लियर नहीं किया कि आरती किस सीट से चुनाव लड़ेगी लेकिन बताया जा रहा है कि बादशाहपुर उनके लिए सबसे सेफ सीट हो सकती है। हालांकि आरती खुद अटेली सीट से चुनाव लड़ने की बात भी कह चुकी है। इंद्रजीत...

हरियाणा में 2006 के बाद पक्के कर्मचारी OPS के हकदार:हाईकोर्ट ने सरकार की अपील खारिज की; 5 हजार रिटायर कर्मियों को होगा फायदा

  हाईकोर्ट ने सरकार की सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती देने वाली अपील को खारिज करते हुए फैसला सुनाया। हरियाणा में साल 2006 के बाद पक्के होने वाले कच्चे कर्मचारी भी पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) के तहत पेंशन के हकदार होंगे। सरकार को उनकी पक्की सेवा होने से पहले की सेवा को भी पक्के में जोड़ना होगा। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की बैंच ने यह फैसला सिंगल बैंच के आदेश को चुनौती देने वाली हरियाणा सरकार की अपील को खारिज करते हुए दिया। इससे पहले, सिंगल बेंच ने फैसला सुनाते हुए कर्मचारियों को पेंशन के लिए पात्र माना था। हाईकोर्ट के इस फैसले से हरियाणा के 5 हजार से अधिक रिटायर कर्मियों को फायदा होगा। अपील में सरकार ने दलील दी थी कि स्कूलों में प्रिंसिपल को तरफ से कुछ घंटों के लिए लोगों को रखा जाता था। यह पूरे दिन का कार्य नहीं बल्कि 3-4 घंटे का काम होता था। ऐसे में इन्हें न तो डेली वेजर माना जा सकता है और न ही नियमित होने से पहले की सेवा की गणना पेंशन के लिए की जानी चाहिए। नियमित होने की तिथि के समय लागू पेंशन स्कीम (नई पेंशन स्कीम) का ही लाभ दिया जा सकता है। 2019 में भी हक में आया था फैसला रोहतक के जय...

हरियाणा में नायब तहसीलदार बदले गए:CS ने 4 जिलों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए; CM सिटी करनाल से बलविंदर सिंह को नूंह भेजा गया

  हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नायब तहसीलदारों (NT) की बदली की गई है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने 4 जिलों के लिए ये ऑर्डर जारी किए गए हैं। प्रदेश के सीएम सिटी करनाल के एनटी बलविंदर सिंह को नूंह भेज दिया गया है। मारेनी, पंचकूला के राजेश कुमार को सीएम सिटी भेजा गया है। यहां देखिए ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी...

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस MLA से भिड़े धनखड़:नोटिस भेज आरोपों के सबूत मांगे; वत्स ने कहा था- काम में रोड़ा बने बैठे

  हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के खिलाफ बयानबाजी करना महंगा पड़ गया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने वत्स को अपने वकील के जरिए लीगल नोटिस भेजा है। धनखड़ ने लीगल नोटिस के माध्यम से 15 दिन के अंदर कांग्रेस विधायक से झूठे और तथ्यहीन आरोपों के सबूत मांगे हैं। सबूत न होने पर कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बादली हलके के लोगों और धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है। लीगल नोटिस के अनुसार, झूठे और तथ्यहीन आरोपों के सबूत न होने पर और माफी न मांगने पर कांग्रेस विधायक कानूनी प्रक्रिया का सामना को करना होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ पर आरोप लगाए थे कि वह हलके के विकास में बाधा डाल रहे हैं। धनखड़ के वकील के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस विधायक ने मीडिया को उक्त आरोपों के कोई सबूत नहीं दिए। इससे बादली हलके की जनता में भी आक्रोश है। झज्जर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोटोग्राफ दिखाते कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स। 2 दिन पहले की थी प्रेस...

Haryana Congress:बीरेंद्र सिंह बोले- भूपेंद्र हुड्‌डा कोई देवानंद नहीं:कांग्रेस पार्टी में उनकी तरह 11 और हीरो

  जींद में पत्रकारों से बातचीरत करते हुए चौ. बीरेंद्र सिंह। बीरेंद्र सिंह रविवार को जींद में मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। कांग्रेस पार्टी में भूपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कोई देवानंद नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी में ठीक उसी तरह से 11 हीरो हैं, जिस तरह विश्व कप जीतने वाली भारत की टीम के 11 खिलाड़ी थे। किसी एक नेता से बात बनती नहीं है। उनका प्रयास यह रहेगा कि वह कांग्रेस के सभी नेताओं को एक साथ चलने के रास्ते पर लाएं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि सभी नेता एक मंच पर हों। इससे ज्यादा जरूरी यह है कि कांग्रेस के सभी नेता हरियाणा में सत्ता परिवर्तन कर कांग्रेस की सरकार बनाएं, जो जनता के सपनों को पूरा करे और उम्मीद पर खरी उतरे। आज हरियाणा के 70 प्रतिशत मतदाता भाजपा को हराना चाहते हैं। यह कांग्रेस पार्टी पर है कि वह इन 70 प्रतिशत मतदाताओं को किस तरह अपने पीछे मजबूती से लामबंद करती है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में आज कांग्रेस और बीजेपी के अलावा दूसरी कोई पार्टी नजर नहीं आती है।

हरियाणा TGT के 409 अभ्यर्थियों को झटका:रिजल्ट जारी नहीं हुआ; HC केस के कारण रोका, 7471 पदों में 1200 अभी भी खाली

  हरियाणा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 7471 पदों के लिए शनिवार को लगभग 5800 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी हुई है, लेकिन 409 उम्मीदवारों का परिणाम फिलहाल रोक लिया गया है। इन 409 उम्मीदवारों के केस अदालत में लंबित हैं। वहीं, TGT पदों के लिए पंजाबी के 104 पदों का परिणाम भी जारी नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि इसमें अभी कुछ समय लगेगा। इस तरह 7471 पदों से शेष 1200 से ज्यादा पद रिक्त रह गए हैं, क्योंकि इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार चयन मानदंड तक नहीं पहुंचा है। प्रदेश सरकार ने चयनित TGT उम्मीदवारों की जॉइनिंग के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। सरकार ने वैसे ही 30 सितंबर तक चयनित उम्मीदवारों को बिना जांच के जॉइनिंग के निर्देश दे रखे हैं। ग्रुप C के लिए परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में संभव हाईकोर्ट के निर्देश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पदों को पुनर्विज्ञापित कर आवेदन मांग रखे हैं। इनमें से ग्रुप C के ग्रुप 1, 2, 56, 57 के लिए आवेदन आ चुके हैं। इन ग्रुपों के लिए आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित कराने का प्रयास जारी है। ग्रुप 1, 2 के लिए परीक्षा 6-7 अगस्त को संभव है, जबकि ग्रुप 56,...

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बोले- वोटर लिस्ट में भारी अनियमितताएं:पंचकूला में 40 हजार वोट अज्ञात, चुनाव आयोग से मिलेंगे

  हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला विधानसभा से भाजपा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंचकूला में वोटर लिस्ट में भारी अनियमितताएं हैं। स्पीकर ने यह भी दावा किया कि अगर मौजूदा लिस्ट के हिसाब से विधानसभा चुनाव होते हैं तो यह निष्पक्ष नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखा गया है। उन्होंने यह दावा अपने द्वारा किए गए एक सर्वे के बाद किया है। उन्होंने कहा है कि जब हमने सर्वे किया तो पता चला कि वोटर या तो पते पर मौजूद नहीं है या फिर उसकी मौत हो चुकी है। यह भी पता चला है कि 8 साल पहले मर चुके एक व्यक्ति का नाम भी वोटर लिस्ट में है। जबकि इसी वोटर लिस्ट से लोकसभा चुनाव हुए थे। वोटर लिस्ट में 400 मृत लोगों के नाम पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अनुमान है कि पंचकूला में 40 हजार अज्ञात वोट पाए गए हैं, क्योंकि 23 बूथों के सर्वे में 3906 वोट गलत पाए गए हैं। इसका सही आंकड़ा जल्द ही साझा किया जाएगा। 23 ब...

हरियाणा में 6 जिलों के DC बदले:CM के हुड्‌डा सरकार के काम गिनाने वाले फतेहाबाद डीसी भी हटाए; 15 IAS समेत 17 अधिकारी ट्रांसफर

  हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी के बाद शनिवार को 15 IAS और 2 HCS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है। 6 जिलों के DC बदल दिए गए हैं। अभिषेक मीणा (बाएं) को रेवाड़ी, मनदीप कौर (बीच में) को फतेहाबाद का DC और नेहा सिंह को HSVP पंचकूला का एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया है। सुशील सारवान को कुरुक्षेत्र, पार्थ गुप्ता को अंबाला, मनदीप कौर को फतेहाबाद, शांतनु शर्मा को सिरसा, अभिषेक मीणा को रेवाड़ी, राहुल नरवाल को चरखी दादरी और हरीश कुमार वशिष्ठ को पलवल का DC लगाया गया है। 2 दिन पहले फतेहाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भाषण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के काम गिनवाने के बाद राहुल नरवाल को हटाकर मनदीप कौर को DC लगाया गया है। पंचकूला के DC यश गर्ग को वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन और फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन के MD की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सीनियर IAS अफसर डी सुरेश की भी जिम्मेदारी बदली गई है। उन्हें हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है। अधिकारियों के ट्रांसफर ऑ...

YouTuber Case: BJP नेता की शिकायत पर एक्शन, 4 यूट्यूबर्स पर FIR, ऐसे कर रहे थे ब्लैकमेल

   प्रतीकात्मक तस्वीर फोटोसोशल मीडिया हरियाणा के नूंह-मेवात में यूट्यूबर की भरमार है. सोशल मीडिया पर चैनल बना कर अब यूट्यूबर लोगों को ब्लैकमेल भी कर रहे हैं. ब्लैकमेल कर वीडियो डिलीट करने की एवज मे मोटी रकम मांगी जाती है. ताजा मामला नूंह के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहिंगा कलां गांव का है. यहां पर पूर्व सरपंच भाजपा नेता सलीम की शिकायत पर पुलिस ने यूट्यूबर सहित करीब दो दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, लुहिंगा कला गांव के पूर्व सरपंच एवं  भाजपा नेता सलीम  ने शिकायत में बताया कि वह अपने भाई के साथ पंचायत की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए गए थे. उसी दौरान कुछ गांव के लोगों ने उनके साथ झगड़ा किया था. उस झगड़े की आपत्तिजनक वीडियो गांव के कुछ लोगों ने उपरोक्त यूट्यूबर के माध्यम से उनकी छवि खराब करने के लिए अपने चैनल पर अपलोड की थी. बाद में इसे डिलीट करने की एवज में 10000 रुपये मांगे गए. उन्होंने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तकरीबन चार यूट्यूबर सहित कई अन्य ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दी है. पुन्हाना पुलिस ने इस मामले में तकरीबन 20 – 25 लोगों के खिलाफ नाम ...

क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP की टेंशन बढ़ाएंगे जयंत चौधरी? विपक्ष के बड़े नेता से कर ली मुलाकात

  Haryana Assembly Election 2024:  हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की मुलाकातों से प्रदेश का सियासी पारा हाई होता जा रहा है. कई दलों की नजदीकियों से प्रदेश के सियासी बाजारों में अटकलों के दौर जारी है. इस बीच दो नेताओं की मुलाकात की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने राजनीतिक गलियारों में कई तरह के सवाल पैदा कर दिए हैं. दरअसल, आज इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात की. वहीं इस मीटिंग के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि इस मुलाकात को अभय चौटाला ने महज एक शिष्टाचार भेंट बताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से शिष्टाचार भेंट की एवं देश-प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की." भले ही अभय चौटाला इस मुलाकात को आम बता रहे हों लेकिन इस मुलाकात की टाइमिंग गौर करने वाली है. ये दोनों नेता ऐसे समय में मिले हैं, जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और प्रदेश में कई तरह से सियासी तानबाने बुने जा रहे हैं. बता दें कि जयं...

हरियाणा BJP ने भीतरघात की शिकायत पर 6 जिलाध्यक्ष हटाए:5 लोकसभा सीटें गंवाई, विधानसभा चुनाव से पहले नई नियुक्तियां कर जातीय समीकरण साधा

  हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने 6 जिलाध्यक्षों को हटाकर उनके स्थान पर नई नियुक्तियां कर दी हैं। हटाए गए जिलाध्यक्षों में अधिकांश के खिलाफ पार्टी के सांसदों और उम्मीदवारों की ओर से शिकायत की गई थी। सांसदों और उम्मीदवारों ने चुनाव के बाद इन जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को सौंपी थी। इन जिलाध्यक्षों पर भितरघात करने, पार्टी फंड को खुर्द-बुर्द करने और काम न करने जैसे आरोप लगे थे। वहीं कुछ जिलाध्यक्षों को इस कारण हटाया है क्योंकि उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। वह पूरे जिले को संभालने की बजाय अपने चुनाव पर ध्यान देना चाहते थे। इस कारण भाजपा ने फेर बदल किया है। भाजपा ने हिसार, जींद, सिरसा, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र और कैथल के जिलाध्यक्ष बदले हैं। पार्टी का किसी तरह का नुकसान न हो इसलिए हटाए गए सभी जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यकारिणी में एडजस्ट किया है। मगर इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। भाजपा ने की नई नियुक्तियां... पार्टी ने 5 जिला प्रभारी भी बनाए भाजपा ने महेंद्रगढ़, जींद, भिवानी और कैथल के जिला प्रभारी भ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network