हरियाणा में 6 जिलों के DC बदले:CM के हुड्डा सरकार के काम गिनाने वाले फतेहाबाद डीसी भी हटाए; 15 IAS समेत 17 अधिकारी ट्रांसफर
हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी के बाद शनिवार को 15 IAS और 2 HCS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है। 6 जिलों के DC बदल दिए गए हैं।
सुशील सारवान को कुरुक्षेत्र, पार्थ गुप्ता को अंबाला, मनदीप कौर को फतेहाबाद, शांतनु शर्मा को सिरसा, अभिषेक मीणा को रेवाड़ी, राहुल नरवाल को चरखी दादरी और हरीश कुमार वशिष्ठ को पलवल का DC लगाया गया है।
2 दिन पहले फतेहाबाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भाषण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के काम गिनवाने के बाद राहुल नरवाल को हटाकर मनदीप कौर को DC लगाया गया है।
पंचकूला के DC यश गर्ग को वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन और फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन के MD की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं सीनियर IAS अफसर डी सुरेश की भी जिम्मेदारी बदली गई है। उन्हें हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है।
अधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर...
पहले फतेहाबाद DPRO हुए थे सस्पेंड
नायब सैनी ने फतेहाबाद रैली में BJP की उपलब्धियों के नाम पर कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र हुड्डा के CM रहते कराए 7 काम भी गिना दिए थे। यह सुनकर सामने बैठे लोग हंसने लगे। मंच पर बैठे पूर्व सांसद अशोक तंवर भी हैरान हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने जो काम गिनवाए वह खुद तंवर ने कांग्रेस की सरकार में रहते करवाए थे।
हालांकि भाषण के बीच टोकना किसी ने मुनासिब नहीं समझा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाषण खत्म किया। वे अपनी सीट पर बैठे तो पास बैठे नेताओं ने यह बात बताई कि आपके भाषण की स्क्रिप्ट में कोई गड़बड़ है। जो काम आपने गिनवाए, वह तो कांग्रेस सरकार में हुए थे।
इसके बाद गलत भाषण पढ़वाने के मामले में फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) आत्माराम कसाना को सस्पेंड कर दिया था और स्पष्टीकरण मांगा था। फतेहाबाद के DC राहुल नरवाल भी नायब सैनी के कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे।
Comments
Post a Comment