हरियाणा में नायब तहसीलदार बदले गए:CS ने 4 जिलों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए; CM सिटी करनाल से बलविंदर सिंह को नूंह भेजा गया
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नायब तहसीलदारों (NT) की बदली की गई है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने 4 जिलों के लिए ये ऑर्डर जारी किए गए हैं। प्रदेश के सीएम सिटी करनाल के एनटी बलविंदर सिंह को नूंह भेज दिया गया है। मारेनी, पंचकूला के राजेश कुमार को सीएम सिटी भेजा गया है।
यहां देखिए ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी...
Comments
Post a Comment