Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) अजीत सिंह भटोटिया का रविवार दोपहर निधन हो गया

  हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) अजीत सिंह भटोटिया का रविवार दोपहर निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार सुबह रेवाड़ी जिले में पैतृक गांव डूंगरवास में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह अहीरवाल इलाके के पहले आईपीएस थे। बंसीलाल एवं ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में डीजीपी रहे। उन्होंने जेल महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभाली।

हरियाणा में BJP के लोकसभा कैंडिडेट विवादों में घिरे:कहा- ब्राह्मणों ने ऐसा भेद दिया कि दंगे-फसाद हो रहे; हिसार में ब्राह्मण सभा भड़की

  ब्राह्मण सभा को लेकर बयान देते हिसार से लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला। हरियाणा के हिसार से BJP के लोकसभा कैंडिडेट रणजीत चौटाला विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कह रहे हैं कि ब्राह्मण समाज ने जातिवाद फैलाया। इसका पता चलते ही हिसार की ब्राह्मण सभा भड़क गई। सभा ने रविवार को जिला ब्राह्मण धर्मशाला में प्रधान राजकुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में मीटिंग की। जिसमें रोष व्यक्त किया गया। प्रधान राजकुमार ने कहा कि चौटाला ने ब्राह्मण समाज पर जातिवाद फैलाने और समाज में जात-पात का जहर घोलने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चौटाला अपने बयान पर माफी मांगें वर्ना 4 अप्रैल को मीटिंग बुलाकर उनके खिलाफ बड़ा फैसला लिया जाएगा। वहीं चौटाला ने सफाई में कहा कि मेरी जुबान फिसलने से कोई गलत शब्द निकला तो मैं उसे वापस लेता हूं। हिसार में ब्राह्मण सभा की मीटिंग में मौजूद प्रधान राजकुमार भारद्वाज और अन्य पदाधिकारी। रणजीत चौटाला का विवादित बयान रणजीत चौटाला ने कहा, 'ब्राह्मण देवताओं ने देश को ऐसा भेद दिया है कि बिना बात के बात हो जाती है। कोई इसकी जरूरत नहीं है। 20 आदमी ऐसे बैठे हैं...

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच BJP का संगठन विस्तार:हरियाणवी मॉडल को प्रदेश प्रवक्ता बनाया; 22 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों समेत 98 नियुक्तियां

  हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच BJP ने अपना संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर नियुक्तियां की हैं। इसमें विकास आर्य, राकेश बंसल और प्रदीप चौहान को प्रदेश सह-संयोजक बनाया है। वहीं, हरियाणवी मॉडल निधि शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी की कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक रेनू बाला गुप्ता ने 22 स्टेट लेवल के नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। इसके तहत सूबे के सभी 22 जिलों में जिला संयोजकों और सह-संयोजकों की नियुक्तियां की गई हैं। वहीं, 22 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 98 नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला संगठन विस्तार किया है। संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, संगठन के तीनों महामंत्री के साथ लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया से विचार-विमर्श के बाद यह संगठन विस्तार किया गया है। रेनू बाला की ओर से जारी लेटर में लिखा है कि प्रदेश में पार्टी में ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगी। यहां देखिए नियुक्ति पत्र...

पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सूची में हरियाणा की 10 पार्टियां निष्क्रिय घोषित, विज की पार्टी भी सूची से बाहर

  भारतीय चुनाव आयोग ने देश के 2764 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सूची में से 500 नाम हटा दिए हैं। ये वो दल हैं जो लंबे समय से सक्रिय नहीं हैं या अन्य कोई तकनीकी वजह है। इनमें से 10 हरियाणा के हैं।  बता दें कि 2009 में भाजपा में शामिल हो चुके पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की विकास परिषद का नाम भी निष्क्रिय (डी-लिस्ट) सूची में है। 1995 में बीजेपी छोड़ने के बाद विज ने यह पार्टी पंजीकृत कराई थी। दिलचस्प है कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के रामपुरा हाउस (रेवाड़ी) के पते पर पंजीकृत हरियाणा इंसाफ कांग्रेस अभी भी सक्रिय दलों में शामिल है। राव 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्हें लगातार तीसरी बार गुरुग्राम लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट मिला है। इसी तरह पहले आम आदमी पार्टी और फिर कांग्रेस में लौट चुके पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की ओर से पंजीकृत कराया गया। राजनीति में दिलचस्पी के लिए मशहूर हरियाणा के 22 में से 19 जिलों में कोई न कोई राजनीतिक पार्टी अमान्यता प्राप्त दल के तौर पर पंजीकृत है। सर्वाधिक 23 का पता गुरुग्राम का है। फरीदाबाद में 13, सोनीपत व रोहतक में 9-9, पान...

Haryana Politics: चौधर यानी भावना की सियासत, रोहतक की चौधर के नाम पर जाट वोट का किया जाता है ध्रुवीकरण, सवाल… अबकी चौधर किसकी

  आज जब लोकसभा चुनाव के लिए बिसात सजने लगी है, तब हरियाणा की 'चौधर' चर्चा में है। दरअसल, सियासत में 'चौधर' का पूरी तरह प्रयोग साल 2005 के विधानसभा चुनाव में जाट नेताओं और रणनीतिकार की ओर से किया गया। एक तरह से इसे प्रतिष्ठित शब्द मानकर इसका सार्वजनिक मंचों से उपयोग किया जाने लगा। देखते ही देखते 'चौधर' शब्द सत्ता अभियान का एक बेहद चर्चित जुमला बन गया। सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 'रोहतक में 'चौधर' लानी है' का भाव मतदाताओं में भर दिया। जाट मतों को एक करने और रोहतक को 'चौधर' का केंद्र बनाने की रणनीति के तहत इस नारे को तेजी से हवा दी गई, पर खुद हुड्डा ने सार्वजनिक रूप से कभी इस जुमले का प्रयोग नहीं किया। दीगर बात यह है कि उनकी टोली के नेता उनकी मौजूदगी में ही पुराने रोहतक और आसपास में होने वाली जनसभाओं में इस जुमले का इस्तेमाल करते रहे। चौधर' को रोहतक में केंद्रित करने का मकसद यह था कि चौधरी छोटूराम के बाद उनकी जिस चौधर पर बागड़ी नेताओं (देवीलाल, बंसीलाल व भजनलाल) और बागड़ (पुराना हिसार जिला) ने कब्जा कर लिया था, उसे...

एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर पर FIR:32 बोर गाने की शूटिंग में सांप यूज किए, अभद्र शब्द कहे; गुरुग्राम कोर्ट ऑर्डर पर कार्रवाई

  हरियाणा के रहने वाले बिग बॉस OTT-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव व हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गाने में सांपों के प्रति क्रूरता करने के मामले में गुरुग्राम कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्य और शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की याचिका पर कार्रवाई करते हुए ए.सी.जे.एम. मनोज कुमार राणा की कोर्ट ने CrPC की धारा 156(3) के आदेश अनुसार 32 बोर की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का प्रयोग और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ आज वन्य जीवों के प्रति क्रूरता और IPC की धारा 294 के तहत बादशाहपुर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। फाजिलपुरिया के साथ गाने में इस्तेमाल हुए सांप साल 2023 में सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का गाना 32 बोर लॉन्च हुआ था, जिसमें सांपों का इस्तेमाल किया गया था। पूरे गाने में 20 सांपों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें से 6 सांप दुर्लभ प्रजाति के थे। इसी पर ऑब्जेक्शन करते हुए पीपल फॉर एनिमल (...

Haryana:पूर्व सीएम पर अनिल विज का तंज: 2014 का चुनाव मैंने जितवाया, 2019 में बहुमत न मिलने के लिए मनोहर लाल जिम्मेदार

  पूर्व गृहमंत्री और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने कहा कि वर्ष-2014 का चुनाव पार्टी को मैंने जितवाया। इसके लिए पांच वर्षों तक कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मैंने ही यह दबाव डाला था कि हमें हरियाणा में अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए, जिसको आलाकमान ने स्वीकार किया था, जिसके बाद बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। इसके बाद 2019 में बहुमत नहीं मिलने के सवाल पर विज ने कहा कि इसका जवाब पूर्व मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं। निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में विज ने कहा कि 2024 में अचानक सीएम को बदलने का फैसला मेरे लिए बम शेल गिरने जैसा था। इस बात का मुझे अफसोस है। उन्होंने कहा कि खुद को सीएम बनाने के लिए कभी किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन सीएम काबिल आदमी को ही बनाना चाहिए, जो प्रदेश और आमजन की भलाई के लिए काम कर सके। उन्होंने कहा कि मैं जो लोगों के लिए कर सकता था, वह मैंने करने का प्रयास किया है। रात्रि दो-दो बजे तक जनता कैंप लगाया है, लोगों की समस्याएं सुनी हैं। राजनीति में कभी कुछ भी हो सकता है। उसके लिए हर आदमी को तैयार रहना चाहिए। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं जाे काम दिया जाता है करता...

Haryana :निगम का मेडिकल ऑफिसर हेल्थ (MOH) रिश्वत लेते गिरफ्तार:एसीबी टीम ने 3 लाख लेते रंगेहाथ पकड़ा; कूड़े का टेंडर पास करने को 10 लाख मांगे

  आरोपी एमओएच नीतीश परमाल को गिरफ्तार कर ले जाती एंट्री करप्शन ब्यूरो की टीम। हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद नगर निगम में मेडिकल ऑफिसर हेल्थ (MOH) के पद पर कार्यरत एक अधिकारी को लाखों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी ने कूड़ा उठाने का टेंडर पास करने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओल्ड फरीदाबाद स्थित बसेलवा कॉलोनी का रहने वाला शिकायतकर्ता ओम प्रकाश नगर निगम में कूड़ा उठाने का टेंडर लेना चाहता था, जिसकी एवज में फरीदाबाद नगर निगम में तैनात MOH नीतीश परमाल ने पहले तो उसे टेंडर पास करने के नाम पर 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन ओम प्रकाश 10 लाख रुपए देने में असमर्थ था। 3 लाख रुपए में आरोपी से हुई सेटलमेंट ​​​​​​​उसने जैसे तैसे नीतीश परमाल से 300000 रुपए में सेटलमेंट की, लेकिन ओमप्रकाश ने इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत मांग रहे आरोपी MOH नीतीश परमाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार दे...

चुनाव से पहले क्‍यों हटाए गए गुरुग्राम के 'कमिश्‍नर'? इलेक्‍शन से जुड़ा काम नहीं सौंपने का आदेश, पत्‍नी बनीं वजह

  नई दिल्‍ली.  देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब करीब तीन सप्‍ताह का ही वक्‍त बचा है. सात चरणों में चुनाव होने के बाद चार जून को मतगणना होगी. देश में चुनाव आचार संहिता लागू है. इसी बीच गुरुवार को चुनाव आयोग (ECI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गुरुग्राम के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर राजेश दुग्गल को पद से हटा दिया है. उन्‍हें तत्‍काल प्रभाव से काम छोड़कर चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्‍यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है. इतना ही नहीं चुनाव आयोग की तरफ से यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि आईपीएस राजेश दुग्‍गल को कोई चुनाव संबंधित काम नहीं सौंपा जाए. मन में सवाल उठना लाजमी है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ऐसा क्‍या हुआ जो इस तरह एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को पद से हटाया जा रहा है. दरअसल, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्‍योंकि आईपीएस राजेश दुग्गल की पत्‍नी सुनीता दुग्गल हरियाणा के सिरसा से भाजपा सांसद हैं. चुनाव के दौरान किसी प्रकार का पक्षपात ना हो, इसी को ध्‍यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है. पुलिस मुख्‍यालय में किया गया तैनात चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हरिया...

Haryana:रोहतक में भाजपा नेता आमने-सामने:पूर्व मंत्री बोले- बूथ कैप्चरिंग नहीं करने देंगे; प्रदेश उपाध्यक्ष बोले- किसी की जिक्र करने की औकात नहीं

  रोहतक में लोकसभा कैंडिडेट अरविंद शर्मा के दफ्तर उद्घाटन के मौके पर बोलते पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल। रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बूथ कैप्चरिंग को लेकर 2 भाजपा नेता आमने-सामने आ गए। कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर किलोई हलके में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनावों में बोगस वोटिंग की गई। इसके बाद मंच पर बोलने आए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि किसी की औकात नहीं कि वह बूथ कैंप्चरिंग का जिक्र भी कर सके। दोनों नेता भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. अरविंद शर्मा को प्रत्याशी घोषित करने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बूथ कैप्चरिंग को लेकर 2 भाजपा नेता आमने-सामने आ गए। कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्‌डा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर किलोई हलके में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया।...

हरियाणा में 2 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे:​​​​​​​एसोसिएशन का ऐलान; डीलर बोले- नहीं बेचेंगे पेट्रोल-डीजल, हड़ताल बढ़ सकती है

  हरियाणा में 30 और 31 मार्च को सभी प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। कमीशन न बढ़ाने पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने इसका ऐलान किया है। 30 मार्च को सुबह 5 बजे से लेकर एक अप्रैल को सुबह 5 बजे तक हड़ताल रहेगी। जबकि सरकारी पंप खुले रहेंगे। हरियाणा में कुल 4 हजार पेट्रोल पंप हैं। जिनमें से 350 सरकारी हैं, बाकी सभी प्राइवेट हैं। यहां रिलायंस के करीब 700 पेट्रोप पंप है। इनके हड़ताल में शामिल होने पर संशय है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि बीते 7 सालों से सरकारी तेल एजेंसियों द्वारा पंप डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान संजीव चौधरी। कारोबार हो सकता है प्रभावित इसको लेकर सभी पेट्रोल पंप डीलरों में गहरा रोष है। कमीशन में बढ़ोतरी करने के लिए कई बार सरकारी एजेंसियों से बातचीत का दौर भी चलाया, लेकिन किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। अब पंप बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि इस फैसले से आमजन को परेशानियों से जूझना पड़ेगा। दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबार भी प्रभावित होंगे। 2 से 3 रुपये कमीशन दिया जा रहा संजीव चौधरी ने कहा...

Vyas Media Network

Vyas Media Network