हरियाणा में BJP के लोकसभा कैंडिडेट विवादों में घिरे:कहा- ब्राह्मणों ने ऐसा भेद दिया कि दंगे-फसाद हो रहे; हिसार में ब्राह्मण सभा भड़की
हरियाणा के हिसार से BJP के लोकसभा कैंडिडेट रणजीत चौटाला विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कह रहे हैं कि ब्राह्मण समाज ने जातिवाद फैलाया। इसका पता चलते ही हिसार की ब्राह्मण सभा भड़क गई।
सभा ने रविवार को जिला ब्राह्मण धर्मशाला में प्रधान राजकुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में मीटिंग की। जिसमें रोष व्यक्त किया गया। प्रधान राजकुमार ने कहा कि चौटाला ने ब्राह्मण समाज पर जातिवाद फैलाने और समाज में जात-पात का जहर घोलने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि चौटाला अपने बयान पर माफी मांगें वर्ना 4 अप्रैल को मीटिंग बुलाकर उनके खिलाफ बड़ा फैसला लिया जाएगा।
वहीं चौटाला ने सफाई में कहा कि मेरी जुबान फिसलने से कोई गलत शब्द निकला तो मैं उसे वापस लेता हूं।
रणजीत चौटाला का विवादित बयान
रणजीत चौटाला ने कहा, 'ब्राह्मण देवताओं ने देश को ऐसा भेद दिया है कि बिना बात के बात हो जाती है। कोई इसकी जरूरत नहीं है। 20 आदमी ऐसे बैठे हैं, यदि नेपाल से कोई आदमी आये तो वह क्या बता देगा कि ये जाट हैं, मुसलमान हैं। सबकी एक ही खाल है, खाना-बिछाना एक है। बिना बात के पकड़ा दिया गया है, जिससे आज दंगे हो रहे हैं, फसाद हो रहे हैं।'
विवाद बढ़ा तो चौटाला ने दी सफाई
ब्राह्मण समाज को लेकर दिए बयान पर बवाल होने के बाद रणजीत सिंह चौटाला ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में ब्राह्मण सबसे अग्रणी आदमी हैं। किसी भी तरह के शुभ मुहूर्त में ब्राह्मण को सबसे आगे रखा जाता है। मैं व्यक्तिगत तौर पर भी ब्राह्मण समाज में आस्था रखता हूं।
मेरे एक बयान की चर्चा है, लेकिन मैंने ब्राह्मण समाज के लिए ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। अगर मेरी जुबान फिसलने से ब्राह्मण समाज के लिए कोई गलत शब्द निकला है तो मैं उसे वापस लेता हूं। ब्राह्मण समाज सबसे अग्रणी है और मैं उनकी हमेशा इज्जत करता हूं। मैं कभी किसी के लिए छोटी या अपमानित बात नहीं कहता हूं।
Comments
Post a Comment