Haryana :निगम का मेडिकल ऑफिसर हेल्थ (MOH) रिश्वत लेते गिरफ्तार:एसीबी टीम ने 3 लाख लेते रंगेहाथ पकड़ा; कूड़े का टेंडर पास करने को 10 लाख मांगे
हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद नगर निगम में मेडिकल ऑफिसर हेल्थ (MOH) के पद पर कार्यरत एक अधिकारी को लाखों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी ने कूड़ा उठाने का टेंडर पास करने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओल्ड फरीदाबाद स्थित बसेलवा कॉलोनी का रहने वाला शिकायतकर्ता ओम प्रकाश नगर निगम में कूड़ा उठाने का टेंडर लेना चाहता था, जिसकी एवज में फरीदाबाद नगर निगम में तैनात MOH नीतीश परमाल ने पहले तो उसे टेंडर पास करने के नाम पर 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन ओम प्रकाश 10 लाख रुपए देने में असमर्थ था।
3 लाख रुपए में आरोपी से हुई सेटलमेंट
उसने जैसे तैसे नीतीश परमाल से 300000 रुपए में सेटलमेंट की, लेकिन ओमप्रकाश ने इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत मांग रहे आरोपी MOH नीतीश परमाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार देर शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास नीतीश परमाल को शिकायतकर्ता ओमप्रकाश से 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया के सामने बोलने से बचते रहे आला अधिकारी
आरोपी एमओएच को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बल्लभगढ़ के मुजेडी स्थित अपने कार्यालय ले गई। जहां से पूछताछ कर आरोपी रिश्वतखोर MOH के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गई। इस मामले में एंटी करप्शन के ब्यूरो की टीम के आला अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी खुलकर बोलने से बचते नजर आए।
Comments
Post a Comment