Skip to main content

Haryana Politics: चौधर यानी भावना की सियासत, रोहतक की चौधर के नाम पर जाट वोट का किया जाता है ध्रुवीकरण, सवाल… अबकी चौधर किसकी

 


आज जब लोकसभा चुनाव के लिए बिसात सजने लगी है, तब हरियाणा की 'चौधर' चर्चा में है। दरअसल, सियासत में 'चौधर' का पूरी तरह प्रयोग साल 2005 के विधानसभा चुनाव में जाट नेताओं और रणनीतिकार की ओर से किया गया। एक तरह से इसे प्रतिष्ठित शब्द मानकर इसका सार्वजनिक मंचों से उपयोग किया जाने लगा।

देखते ही देखते 'चौधर' शब्द सत्ता अभियान का एक बेहद चर्चित जुमला बन गया। सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 'रोहतक में 'चौधर' लानी है' का भाव मतदाताओं में भर दिया। जाट मतों को एक करने और रोहतक को 'चौधर' का केंद्र बनाने की रणनीति के तहत इस नारे को तेजी से हवा दी गई, पर खुद हुड्डा ने सार्वजनिक रूप से कभी इस जुमले का प्रयोग नहीं किया। दीगर बात यह है कि उनकी टोली के नेता उनकी मौजूदगी में ही पुराने रोहतक और आसपास में होने वाली जनसभाओं में इस जुमले का इस्तेमाल करते रहे।



चौधर' को रोहतक में केंद्रित करने का मकसद यह था कि चौधरी छोटूराम के बाद उनकी जिस चौधर पर बागड़ी नेताओं (देवीलाल, बंसीलाल व भजनलाल) और बागड़ (पुराना हिसार जिला) ने कब्जा कर लिया था, उसे हुड्डा फिर रोहतक में ला रहे थे। इस रणनीति का फायदा यह हुआ कि मुख्यमंत्री बनने से पहले ही हुड्डा रोहतक के एक तरह से सर्वमान्य चौधरी बन गए। हुड्डा ने खुद को तीनों 'लालों' (देवीलाल, बंसीलाल व भजनलाल) के विकल्प के रूप में सियासत में पेश किया।



उनके साथी लालों की राजनीति और सूबे की सियासत से परिवारवाद को खत्म करने की दहाड़ लगाते थे, जिसका मकसद रोहतक के जाट और कुछ हद तक दूसरी बिरादरी के मतों को चौधर के नाम पर गोलबंद करना ही था। हुड्डा के समर्थक नेताओं ने उन्हें देशवाली पट्टी में भूमिपुत्र के रूप में भी प्रोजेक्ट किया। इस पट्टी में हुड्डा के सिपहसालार 'तेरा लाल-तेरा बेटा' सरीखे नारों से जनता में जोश भरते रहे।

दरअसल, चौधरी छोटूराम के दौर में रोहतक के लोगों के दिमाग में चौधर की अवधारणा ने जन्म लिया, लेकिन लोकतंत्र में सत्ता का निर्धारण सामन्ती तरीकों से नहीं होता। हुड्डा के 'लाल' राजनीति के खात्मे के नारे के पीछे बागड़ की चौधर का अंत करना था। हालांकि बागड़ के जाट नेता इससे पहले चौधर की बात नहीं करते थे।

चौधर रोहतक में आ गई… ये जुमला खूब चला
हुड्डा के रणनीतिकारों की चौधर रोहतक में लाने की रणनीति सफल भी रही। तीन बार चौ. देवीलाल सरीखे कद्दावर व राष्ट्रीय नेता को चुनावी शिकस्त और चौधरी भजनलाल को कांग्रेस के भीतर ही टक्कर देकर हुड्डा ने प्रदेशव्यापी पहचान अर्जित कर ली। वहीं देशवाली पट्टी में वे एक दमदार जाट नेता के रूप में स्थापित हो गए।

विधानसभा चुनाव के बाद हुड्डा मुख्यमंत्री बने, तब 'चौधर रोहतक में आ गई' खूब चला और देशवाली बेल्ट के जाटों ने हुड्डा को रोहतक का चौधरी घोषित कर दिया। एक दशक तक हुड्डा इस चौधर को रोहतक में थामे रहे। तकनीकी रूप से तो चौधर हुड्डा के भूतपूर्व होने के बाद भी रोहतक में ही रही, क्योंकि निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रोहतक के बनियानी गांव के रहने वाले हैं। लेकिन, गैर जाट नेताओं ने मनोहर लाल को न तो 'चौधरी' माना और न ही 'चौधर' का प्रतीक। चौधरी, चौधर और चौधराहट, ये ऐसे शब्द हैं जो इस पट्टी के जाट मतदाताओं को संतुष्ट करते हैं।




बांगर की चौधर भी खूब छाई
कांग्रेस में रहते हुए चौ. बीरेंद्र सिंह भी लगातार 'बांगर की चौधर' की बात करते रहे। उनके भाजपा में जाने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहना शुरू किया है कि यदि इलाके के लोगों का आशीर्वाद मिला तो वे चौधर उत्तर हरियाणा (बांगर) की दहलीज पर लाकर रख देंगे। राव इंद्रजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी व केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहते हुए भी चौधर को अहीरवाल में लाने की बात करते रहे हैं।


सवाल… अबकी चौधर किसकी
चुनाव भले लोकसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे हैं, पर सभी दल और नेता इसे विधानसभा का ट्रेलर मान रहे हैं। इसीलिए इन चुनावों में दीपेंद्र हुड्डा, मनोहरलाल, राव इंद्रजीत और चौटाला परिवार के कई सदस्यों ने मजबूती से ताल ठोक दी है। कई देशवाली नेता दीपेंद्र के लोकसभा चुनाव में उतरने को रोहतक की 'चौधर' वापसी की लड़ाई के रूप में देख रहे हैं तो भाजपा 'चौधर' अपने हाथ से किसी कीमत पर नहीं जाने देना चाहती। हालांकि राजनीति के जानकार वर्तमान हालात में 'चौधर' के जुमले को भावना की सियासत से ज्यादा नहीं मानते। उनका कहना है कि नए और युवा मतदाता रोजगार और तरक्की जैसे मसलों को प्राथमिकता देने लगे हैं।

Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

पूर्व सीएम के PA ने रेवाड़ी CMO को बताया अनुभवहीन:CM सैनी से की शिकायत; बोले- स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पर ध्यान नहीं दे रहीं

     सीएम नायब सैनी काे ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व CM के पीएम अभिमन्यू यादव हरियाणा के रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल सुर्खियों में आ गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के PA अभिमन्यु यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि वो गृह जिले की सुविधाओं का ध्यान नहीं कर रही है। जिसके चलते यहां व्यवस्था बदहाल हो गई है। रेवाड़ी अस्पताल को लेकर अभिमन्यु यादव ने सीएम नायब सैनी को शिकायती पत्र में कहा कि रेवाड़ी का CMO अनुभवहीन है। सीएमओ को पॉलीक्लिनिक चलाने का ही अनुभव है। अनुभवहीन सीएमओ के कारण यहां की व्यवस्था बिगड़ रही है। जिससे पूरे अस्पताल के प्रबंधन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अभिमन्यु यादव के पत्र के अहम प्वाइंट 1. रेडियोलॉजिस्ट की कमी: रेवाड़ी अस्पताल में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। जिससे यहां कोई नियमित रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड की तारीख 3 महीने बाद की दी जाती है। कभी-कभी केस की तारीख के कारण यह तारीख 3 महीने और आगे बढ़ जाती है। 2. त्वचा रोग विभाग पूर्णत निष्क्रिय: डर्मेटोलॉजी विभाग में कोई स्किन स्पेशलिस्ट नहीं कार्यरत है। जिससे मरीजों ...

तारीख पर तारीख से मिलेगी निजात... तीन नए कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा, पढ़ें क्या होगा खास?

  HighLights हरियाणा में 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे नए कानूनों में पहली बार मॉब लिंचिंग को किया गया परिभाषित देश की हर क्षेत्रीय भाषा में इन कानूनों को उपलब्ध कराया जाएगा  Three New Criminal laws in Haryana:  हरियाणा सरकार 28 फरवरी से तीनों नए आपराधिक कानून लागू करने जा रही है। इस बात का एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कर दिया है। बीते शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा जो इन तीन नए आपराधिक कानूनों को अपने यहां लागू करेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 31 मार्च के लक्ष्य के विपरीत हरियाणा (Three New Criminal Laws in Haryana) मे 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये तीन नए कानून क्या हैं और इसमें क्या कुछ नया है। आइए, इस बार में डिटेल से जानते हैं। क्या हैं तीन नए आपरधिक कानून? तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 शामिल हैं। ये तीन नए कानून 1 जुलाई, 2024 से भारतीय दंड संह...

रेवाड़ी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत का प्लॉस्टर गिरा:घटना के समय 6 महिलाएं मौजूद थीं, सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया

  घटना वाले कक्ष की छत के हालात रेवाड़ी में स्थित सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर गिरने के समय 6 महिलाएं मौके पर मौजूद थी। जिन्हें घटना के बाद अस्पताल के दूसरे कक्ष में शिफ्ट किया गया। घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत का माहौल बन गया था। रेवाड़ी अस्पताल स्थित जच्चा बच्चा कक्ष में वीरवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर एक महिला के पास में गिरा, जिससे जच्चा-बच्चा कक्ष में चीख-पुकार मच गई। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बताया। जिसके बाद मरीजों को वहां से फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। डिलीवरी मरीज थी ज्यादा रेवाड़ी अस्पताल के में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई थी। जिसके कारण ग्राउंड फ्लोर पर भी डिलीवरी के बाद महिलाओं को यहां रखा गया था। हादसा हुआ तो मौजूद महिलाओं के परिजन बिफर गए। जिन्होंने कहा कि यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसे कमरे में रखा है, जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है।