एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर पर FIR:32 बोर गाने की शूटिंग में सांप यूज किए, अभद्र शब्द कहे; गुरुग्राम कोर्ट ऑर्डर पर कार्रवाई
हरियाणा के रहने वाले बिग बॉस OTT-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव व हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गाने में सांपों के प्रति क्रूरता करने के मामले में गुरुग्राम कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्य और शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की याचिका पर कार्रवाई करते हुए ए.सी.जे.एम. मनोज कुमार राणा की कोर्ट ने CrPC की धारा 156(3) के आदेश अनुसार 32 बोर की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का प्रयोग और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ आज वन्य जीवों के प्रति क्रूरता और IPC की धारा 294 के तहत बादशाहपुर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
फाजिलपुरिया के साथ गाने में इस्तेमाल हुए सांप
साल 2023 में सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का गाना 32 बोर लॉन्च हुआ था, जिसमें सांपों का इस्तेमाल किया गया था। पूरे गाने में 20 सांपों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें से 6 सांप दुर्लभ प्रजाति के थे। इसी पर ऑब्जेक्शन करते हुए पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी।
गाने में व्यवसायिक तरीके से सांपों का इस्तेमाल
PFA संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता की तरफ से अपनी शिकायत में कहा था कि गायक फाजिलपुरिया और एल्विश यादव ने गाने में सांपों का व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल किया है। एनिमल वेल्फेयर बोर्ड और प्रशासन से वीडियो शूट करने की परमिशन भी नहीं ली गई थी, न ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जब शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में अर्जी लगाई।
Comments
Post a Comment