Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

हरियाणा के निकाय विभागों में बड़ा बदलाव:DTP को मिली नगर परिषद और नगर पालिका की कमान

हरियाणा के स्थानीय निकाय विभाग में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में नगर परिषद और नगर पालिका की कमान जिला नगर योजनाकार अधिकारी (DTP) को सौंप दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने म्युनिसिपल एक्ट 1973 में अहम संशोधन करते हुए सभी नगर परिषदों में CEO की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया था। कुछ साल पहले प्रदेश के हर जिले में जिला नगर आयुक्त (DMC) नियुक्त किए थे। बताया जा रहा है कि CEO की कमान DMC को ही दी जा सकती है। सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन। अवैध कॉलोनियों पर नजर प्रदेश सरकार पहले से विकसित हो चुकी हजारों अवैध कॉलोनियों के प्रति नरम रूख दिखाते हुए उन्हें वैध करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, लेकिन आगे अवैध कॉलोनियां किसी भी तरह न बन पाएं, इसलिए बड़े स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। DTP को नगर परिषद और नगर पालिका की कमान देना भी इसी का हिस्सा हो सकता है। अधिकारियों की लिस्ट। NDC और टेंडर में घालमेल ज्यादा NDC और टेंडर में घालमेल ज्यादा फिलहाल प्रदेश में सबसे ज...

आजाद और हुड्‌डा की मुलाकात पर सियासी उबाल:सैलजा ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद की मुलाकात को लेकर हरियाणा कांग्रेस में सियासी उबाल आ गया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हुड्‌डा के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को लेटर लिखा है। साथ ही शोकॉज नोटिस जारी करने की मांग की है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को लिखे पत्र में कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हर दिन सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति से भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्यों मिले। इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। 2 दिन पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। यह तीनों नेता G-23 ग्रुप से जुड़े हैं। करीब 2 घंटे तक चारों नेताओं के बीच बैठक हुई थी। हालां...

Vaishno Devi में अब नहीं दिखेगी बदइंतजामी! भीड़ के लिए ये खास टेक्नोलॉजी लाया प्रशासन

Vaishno Devi News:  जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णोदेवी मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए बुधवार को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) सिस्टम की शुरुआत की. आरएफआईडी प्रणाली नए साल के दिन इस धर्मस्थल पर भगदड़ मचने के बाद तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मंजूर की कई नई परियोजनाओं का हिस्सा है. इस भगदड़ में 12 लोगों की जान गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे. सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 37 वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि आरएफआईडी से यात्रियों तक आसानी से पहुंच बनी रहेगी और उन्हें कम से कम असुविधा होगी. उन्होंने कहा कि 'स्काई वॉक' का कंस्ट्रक्शन वर्क दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हर महीने 8-9 लाख श्रद्धालुओं को संभालने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भीड़ को संभालने और यात्रियों पर नजर रखने के लिए 29 काउंटर्स और कंट्रोल रूम कटरा में स्थापित किए गए हैं. जबकि वेरिफिकेशन काउंटर्स को 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 7 जगहों पर स्थापित किया गया है. सिन्हा ने कहा कि नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) और कटरा डे...

अवैध कॉलोनी और अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

 हरियाणा /रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माणों को बुलडोजर से गिरा दिया। इसमें राजस्व संपदा में दो एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही आवासीय कॉलोनी में पूर्ण विकसित दो चारदीवारी, कच्चा सड़क नेटवर्क और चार डीपीसी हटाए गए। उधर राजस्व संपदा रामपुरा में छह दुकानों को गिरा दिया गया। इस मुहिम के लिए प्रशासन ने जिला नगर योजनाकार वेदप्रकाश ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस की सहायता से यह कार्रवाई हुई। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नियंत्रित क्षेत्र, शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति कोई निर्माण न करें। अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

30 हजार रिश्वत लेता पकड़ा पटवारी:वक्फ बोर्ड की जमीन पर दुकान का नया नक्शा बनवाने के लिए मांगे थे 50 हजार

हरियाणा के भिवानी लोहारू में बुधवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पटवारी को रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और पिछले 8 माह से लोहारू में कार्यरत था। उसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी दुकान का दोबारा नक्शा बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथों 30 हजार लेते पकड़ा। रामफल नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर दुकान बनाई हुई थी। पटवारी ने रामफल को बताया की जमीन कॉमरशियल हो गई है। ऐसे में जमीन का नक्शा दोबारा बनवाना होगा। उसने नक्शे की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। 45 हजार में डील हुई। रामफल ने शिकायत में बताया कि 15 हजार रुपए वह दे चुका है और 30 हजार ओर देने के लिए वह दबाब बना रहा था। विजिलेंस की टीम ने 30 हजार रुपए पर रंग लगा कर दे उसे दिए। विजिलेंस के अधिकारी गुणपाल ने बताया कि शिकायत पर करवाई करते हुए तुरंत पटवारी को मौके से 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ दबोच लिया है।

मानेसर में भूमि अधिग्रहण का विरोध:सीएम से वार्ता विफल होने से गुस्साए किसानों ने सामूहिक इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर सचिवालय का किया घेराव

राजीव चौक से सचिवालय तक किसानों ने किया फ्लैग मार्च मानेसर क्षेत्र के कासन समेत करीब 25 गांव के किसानों ने 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध में सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।  गुड़गांव मानेसर क्षेत्र के कासन समेत करीब 25 गांव के किसानों ने 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध में सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जमीन अधिग्रहण के मामले में वार्ता विफल होने के बाद से ही किसान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सामूहिक इच्छा मृत्यु की गुहार लगा रहे हैं। जमीन बचाओ किसान बचाओ, संघर्ष समिति ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मौजूदा सरकार घमंड में आ चुकी है। प्रदेश सरकार किसानों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कई बार प्रयास किया कि सरकार किसानों से बात करें और किसानों की मांग को पूरा करें, लेकिन सरकार किसानों को लूटने में जुटी है। जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि जिस जमीन को खट्टर सरकार हमसे छीन रही है, उस जमीन की कीमत 12 से 15 करोड़ प्रति एकड़ है, जबकि सरकार उन्हें 2010 का अधिग्रहण कानून बताकर मात्र 91 लाख रुपए प्रति एकड़ देना चाहती...

रिश्वत लेते गिरफ्तार JE-पटवारी:आरोपी के घर से 19.93 लाख बरामद, कंप्लीशन सर्टिफिकेट की ऐवज में लिए थे पैसे

सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया हरियाणा के करनाल जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दो दिन में करनाल विजिलेंस ने तीन आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम को विजिलेंस टीम में हुडा विभाग के जेई को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए और निगदू तहसील के पटवारी को 5 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। हरियाणा स्टेट विजिलेंस करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-13 निवासी जूनियर इंजीनियर प्रदुमन शर्मा करनाल के हुडा विभाग में तैनात हैं। बुधवार को आरोपी प्रदुमन शर्मा ने विभाग की तरफ से जारी होने वाले कंप्लीशन सर्टिफिकेट की ऐवज एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन व्यक्ति आरोपी जेई को पैसे नहीं देना चाहता था। शाम को शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी। कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा पैसों पर पाउडर लगाकर शिकायतकर्ता को दिए गए। देर शाम आरोपी जेई ने शिकायतकर्ता को अपने घर पर बुलाया और रिश्वत के पैसे लिए। जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से पैसे लिए तो जेई को टीम ने पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घर से रिश्वत के 19.93 ला...

Haryana: केजरीवाल की नजर आदमपुर उपचुनाव पर, जल्द करेंगे रैली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। आगामी 10 सितंबर तक उनका हरियाणा का कार्यक्रम तय हो जाएगा। इस दौरान वे प्रदेश में संगठन के हालात जानेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे। केजरीवाल आदमपर उपचुनाव पर भी नजर रखे हुए हैं। लिहाजा आदमपुर में एक रैली भी प्रस्तावित है। इस रैली की तारीख तय होते ही वे आदमपुर में एक भव्य रैली करेंगे जिसके बाद हिसार में युवाओं मेक इंडिया नंबर वन का मंत्र बताएंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम अपने पैतृक गांव खेड़ा का भी बन सकता है। हरियाणा के संगठन और कार्यकर्ताओं के मन की बात को भी वे टटोलेंगे। हालांकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी बहुत पहले से खाता खेलना चाह रही है , लेकिन अभी तक विधानसभा चुनाव का खाता नहीं खुला है। अब केजरीवाल आदमपुर चुनाव में अपनी जोर आजमाइश कर हरियाणा की जनता को यह संदेश देना चाह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में आने वाले चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय भागीदारी करेगी। पंजाब की आशातीत सफलता के बाद आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश चुनाव से उम्मीदें बंध गई हैं। इसी के साथ पार्टी हरियाणा में भी दस्तक देना चाह रही है। कुल...

Haryana: सरकार ने दो माह के लिए 10 कीटनाशकों पर लगाया प्रतिबंध, बेचते पाएं तो विक्रेता के खिलाफ होगी कार्रवाई

कीटनाशक सांकेतिक तस्वीर।  - फोटो : सोशल मीडिया     हरियाणा सरकार ने दो माह के लिए 10 कीटनाशकों की बिक्री, स्टॉक, वितरण व उपयोग पर 17 अक्तूबर तक प्रतिबंध लगा दिया है। इससे किसान व कीटनाशक विक्रेता दोनों की समस्या बढ़ गई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ओर से जारी किए पत्र में प्रतिबंध लगाने का कारण इन कीटनाशकों से फसल पर दुष्प्रभाव होना बताया गया है। प्रतिबंधित किए गए यह 10 कीटनाशकों का उपयोग ज्यादातर बासमती धान के लिए किया जाता है। इनके प्रयोग के बाद उत्पादन होने वाले खाद्य पदार्थ (बासमती चावल) पर इनका असर रहता है। गौरतलब है कि बासमती चावल का दूसरे देशों में निर्यात किया जाता है। ऐसे में इन कीटनाशकों के अवशिष्ट प्रभाव के कारण कभी-कभी बासमती चावल की निर्यात खेपों को अस्वीकार कर दिया जाता है। राज्य सरकार का आदेश मिलते ही कृषि विभाग द्वारा विक्रेताओं को इन पेस्टीसाइड दवाओं की रोक को पूरी तरह प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सख्ती कर दी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से ये आदेश जारी किए हैं। बताया गया है कि इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं कि कीटना...

HBSE 10th 12th Exam: भिवानी बोर्ड की मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2023 के लिए कल से कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

भिवानी : हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा मार्च-2023 के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर एक सितम्बर से आनलाइन आवेदन भर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि जो परीक्षार्थी सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी सेकेंडरी परीक्षा के लिए 1050 रुपये तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 1100 रुपये निर्धारित शुल्क के साथ एक से 30 सितंबर तक बिना विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क 100 रुपये सहित एक से 31 अक्टूबर, 300 रुपये के साथ एक से 30 नवम्बर तथा 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ एक से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा के देय होंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सेकेंडरी अतिर...

हरियाणा में पंचायतों में आरक्षण पर बड़ा फैसला , आठ फीसद सरपंच पद पिछड़ा वर्ग को

हरियाणा कैबिनेट ने राज्‍य में पंचायत चुनाव को लेकर अहम फैसला किया है। राज्‍य में अगले महीने प्रस्तावित पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में पिछड़ा वर्ग-ए को आरक्षण मिलेगा। सरकार ने पंच-सरपंचों और जिला परिषदों व पंचायत समितियों में सदस्य पद के लिए पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए गठित राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर मनोहर लाल मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगा दी गई। अब वीरवार को फिर से मनोहर मंत्रिमंडल की बैठक होगी जिसमें पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण संबंधी अध्यादेश पारित किया जाएगा। आयोग ने मंगलवार को हरियाणा सरकार को सौंपी थी रिपोर्ट  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) दर्शन सिंह के नेतृत्व में गठित आयोग ने एक दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। पिछड़े वर्गों के लोगों के राजनीतिक पिछड़ेपन का आकलन करने के लिए गहन जांच के बाद आयोग ने रिपोर्ट में कहा है कि पिछड़ा वर्ग-ए (बीसी-ए) के...

रेवाड़ी के ढालियावास की पूर्व सरपंच गिरफ्तार:चुनाव के वक्त जमा कराया था 8वीं का फर्जी सर्टिफिकेट, जांच के बाद कार्रवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर सोशल मीडिया   हरियाणा/रेवाड़ी, 31 अगस्त। मॉडल टाउन थाना में मई 2018 में दर्ज हुए मामले में पुलिस ने गांव ढालियावास की पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई पूर्व सरपंच गांव ढालियावास निवासी कांता देवी है। पुलिस की जांच में पूर्व महिला सरपंच की आठवीं कक्षा की सर्टिफिकेट फर्जी मिली है।  जांच कर्ता ने बताया कि गांव ढालियावास निवासी राकेश कुमार ने 14 मई 2018 को दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि उन्होंने सरपंच कांता देवी द्वारा चुनाव में दी गई आठवीं कक्षा की सर्टिफिकेट की जांच के बारे में शिकायत दी थी। उन्होंने इस बारे में सीएम विंडो पर भी शिकायत दी थी। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। आर.टी.आई के तहत बी.डी.पी.ओ कार्यालय से रिपोर्ट प्राप्त करने उपरान्त पाया गया है कि वो सर्टिफिकेट असल नहीं है। जिसकी जांच करवाई जावे।  पुलिस ने पूर्व महिला सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश विद्यालय बोर्ड से सर्टिफिकेट की जांच कराई। जांच में पूर्व सरपंच द्वारा प्रस्तुत की गई सर्टिफ...

रेवाड़ी नगर परिषद के EO सस्पेंड:NDC रिश्वतकांड में गिरी गाज

     फाइल फोटो  हरियाणा के रेवाड़ी की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) अभे सिंह यादव को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के अनुसार नो-ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) रिश्वतकांड में उन पर गाज गिरी है। अप्रैल माह में रेवाड़ी नगर परिषद में NDC को लेकर 2 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गी नाम के शख्स से 2 लाख रुपए एनडीसी की एवेज में रिश्वत मांगने के मामले में 29 मार्च 2022 को गुरुग्राम विजिलेंस ब्यूरों ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव, ME सोहन और उनके पिता पब्लिक हेल्थ के SDO नंदलाल के खिलाफ क्रप्शन की 5 नंबर एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरों ने रेवाड़ी पहुंचकर रिकॉर्ड भी खंगाला था। लेकिन इसके बाद से ही मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। अब सरकार ने EO अभय यादव को सस्पेंड कर दिया है।

गुलाम नबी आजाद और भूपेंद्र हुड्डा की मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाओं का दौर तेज, नए समीकरणों का हो सकता है आगाज

     गुलाम नबी आजाद और भूपेंद्र हुड्डा की मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाओं का दौर तेज, नए समीकरणों का हो सकता है आगाज नई दिल्ली।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात को हरियाणा में नए राजनीतिक समीकरणों का आगाज माना जा रहा है। आजाद और हुड्डा की मुलाकात को भविष्य में बनने वाले नए राजनीतिक समीकरणों के परिपेक्ष्य में ही देखा जा रहा है। ये समीकरण क्या बनेंगे, भविष्य के गर्भ में हैं। लेकिन हुड्डा और आजाद की मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा को फिलहाल हरियाणा में फ्री-हैंड दिया हुआ है। इसके चलते वे कांग्रेस छोड़ने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे। हुड्डा के नजदीकी मानते हैं कि उन्होंने आजाद से मुलाकात कर अपनी दोस्ती का फर्ज निभाया है। हुड्डा ने खुद इस मुलाकात के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। आजाद के पार्टी छोड़ने पर ही उन्हें इस पूरे प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। पार्टी छोड़ने के बाद आनंद शर्मा समेत कई कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात कर चुके हैं। ह...

Crime News: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, कुरियर कंपनी के कर्मचारी के आंखों में डाला मिर्च पाउडर, लूटी 2 करोड़ की ज्वैलरी

Delhi Crime News:  दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. पहाड़गंज इलाके में बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूट ली है. बदमाशों ने कुरियर कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर इस वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे की है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं.

दिल्ली में एक सितंबर से शराब पर सभी ऑफर खत्म, बंद होने लगीं निजी दुकानें

दिल्ली में शराब की निजी दुकानें बंद होने लगी हैं। कहीं-कहीं दुकानें खुली भी हैं तो वे खाली पड़ी हैं। दरअसल, एक सितंबर से पुरानी नीति के तहत शराब की बिक्री होने जा रही है। इसे लेकर आबकारी विभाग की निगरानी में सरकार की तरफ से नियुक्त चार निगम तैयारियों में लगे हुए हैं। पहले सप्ताह में तीन सौ से अधिक दुकानें खोलने का लक्ष्य है, जो माह के अंत तक बढ़कर पांच सौ तक हो जाएगी। ग्राहकों के लिहाज से देखें तो पुरानी नीति के तहत शराब बिक्री होने से उन्हें निर्धारित कीमतों पर शराब खरीदनी होगी। यानी अब किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिलेगा। साथ ही सभी क्षेत्रों की दुकानों पर शराब की कीमतें ब्रांड के हिसाब से समान रहेंगी। दुकानों में स्टॉक ही नहीं  राजधानी में 31 अगस्त को शराब की सभी निजी दुकाने बंद हो जाएंगी। ऐसे में निजी वेंडर उतनी ही शराब उठा रहे हैं, जितनी खपत एक दिन में होती है। गिने-चुने ब्रांड की शराब ही दुकानों में है। कई निजी दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं कि यह दुकान 31 अगस्त की रात को बंद हो जाएगी। नई नीति में क्या था ● राजधानी के 272 वार्डों में 849 दुकानें खोली जानी थी, जिनमें से 60...

गणेश चतुर्थी पर 5 राजयोग:300 साल बाद दुर्लभ संयोग में होगी पूजा और स्थापना, साथ ही खरीदारी और नई शुरुआत के लिए भी शुभ दिन

     फोटो सोशल मीडिया 31 अगस्त को आ रही गणेश चतुर्थी कई मायनों में बहुत खास है। अकेले चतुर्थी ही शुभ नहीं है, बल्कि 31 अगस्त से 9 सितंबर के बीच 7 दिन अच्छे योग भी बन रहे हैं। इन सात दिनों में आप सिर्फ गणपति की पूजा ही नहीं, बल्कि अपने लिए कई शुभ काम जैसे नए बिजनेस की शुरुआत से लेकर घर और वाहन खरीदने तक के काम कर सकते हैं।  इन 10 दिनों के वो 7 शुभ मुहूर्त बताए हैं, जो आपके लिए खास हो सकते हैं। 31 अगस्त के खास होने के 2 बड़े कारण पहला कारण तो ये है कि इस साल वो सारे योग-संयोग बन रहे हैं, जो गणेश जी के जन्म पर बने थे। दिन बुधवार, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र चित्रा और मध्याह्न काल यानी दोपहर का समय। ये ही वो संयोग था जब पार्वती जी ने मिट्टी के गणेश बनाए थे और शिव जी ने उसमें प्राण डाले थे। इसके अलावा भी कुछ दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं जो 31 अगस्त से 9 सितंबर तक गणेश उत्सव के दौरान रहेंगे। इस गणेश उत्सव में एक खास बात ये भी है कि इन 10 दिनों में रोज कोई शुभ योग बन रहा है, जिसमें आप इन्वेस्टमेंट से लेकर व्हीकल खरीदी तक कई शुभ काम कर सकेंगे। साथ ही, एक ऐसा दुर्लभ योग भी बन रहा ह...

Vyas Media Network

Vyas Media Network