रेवाड़ी के ढालियावास की पूर्व सरपंच गिरफ्तार:चुनाव के वक्त जमा कराया था 8वीं का फर्जी सर्टिफिकेट, जांच के बाद कार्रवाई
प्रतीकात्मक तस्वीर सोशल मीडिया
हरियाणा/रेवाड़ी, 31 अगस्त।
मॉडल टाउन थाना में मई 2018 में दर्ज हुए मामले में पुलिस ने गांव ढालियावास की पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई पूर्व सरपंच गांव ढालियावास निवासी कांता देवी है। पुलिस की जांच में पूर्व महिला सरपंच की आठवीं कक्षा की सर्टिफिकेट फर्जी मिली है।
जांच कर्ता ने बताया कि गांव ढालियावास निवासी राकेश कुमार ने 14 मई 2018 को दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि उन्होंने सरपंच कांता देवी द्वारा चुनाव में दी गई आठवीं कक्षा की सर्टिफिकेट की जांच के बारे में शिकायत दी थी। उन्होंने इस बारे में सीएम विंडो पर भी शिकायत दी थी। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। आर.टी.आई के तहत बी.डी.पी.ओ कार्यालय से रिपोर्ट प्राप्त करने उपरान्त पाया गया है कि वो सर्टिफिकेट असल नहीं है। जिसकी जांच करवाई जावे।
पुलिस ने पूर्व महिला सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश विद्यालय बोर्ड से सर्टिफिकेट की जांच कराई। जांच में पूर्व सरपंच द्वारा प्रस्तुत की गई सर्टिफिकेट फर्जी निकली है। पुलिस ने मंगलवार को मामले में पूर्व महिला सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूर्व महिला सरपंच को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment