फाइल फोटो
हरियाणा के रेवाड़ी की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) अभे सिंह यादव को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के अनुसार नो-ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) रिश्वतकांड में उन पर गाज गिरी है। अप्रैल माह में रेवाड़ी नगर परिषद में NDC को लेकर 2 लाख रुपए की डिमांड की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गी नाम के शख्स से 2 लाख रुपए एनडीसी की एवेज में रिश्वत मांगने के मामले में 29 मार्च 2022 को गुरुग्राम विजिलेंस ब्यूरों ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय यादव, ME सोहन और उनके पिता पब्लिक हेल्थ के SDO नंदलाल के खिलाफ क्रप्शन की 5 नंबर एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरों ने रेवाड़ी पहुंचकर रिकॉर्ड भी खंगाला था। लेकिन इसके बाद से ही मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। अब सरकार ने EO अभय यादव को सस्पेंड कर दिया है।
Comments
Post a Comment