30 हजार रिश्वत लेता पकड़ा पटवारी:वक्फ बोर्ड की जमीन पर दुकान का नया नक्शा बनवाने के लिए मांगे थे 50 हजार
हरियाणा के भिवानी लोहारू में बुधवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पटवारी को रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और पिछले 8 माह से लोहारू में कार्यरत था। उसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी दुकान का दोबारा नक्शा बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथों 30 हजार लेते पकड़ा।
रामफल नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने वक्फ बोर्ड की जमीन पर दुकान बनाई हुई थी। पटवारी ने रामफल को बताया की जमीन कॉमरशियल हो गई है। ऐसे में जमीन का नक्शा दोबारा बनवाना होगा। उसने नक्शे की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। 45 हजार में डील हुई।
रामफल ने शिकायत में बताया कि 15 हजार रुपए वह दे चुका है और 30 हजार ओर देने के लिए वह दबाब बना रहा था। विजिलेंस की टीम ने 30 हजार रुपए पर रंग लगा कर दे उसे दिए। विजिलेंस के अधिकारी गुणपाल ने बताया कि शिकायत पर करवाई करते हुए तुरंत पटवारी को मौके से 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ दबोच लिया है।
Comments
Post a Comment