Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

अतिक्रमण मुद्दा:एक दिन चालान के बाद अब कार्रवाई थमी, यूटिलिटी कोर्ट में आज सुनवाई

   फाइल फोटो ईओ ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की डिमांड की, फिर दो दिन अवकाश में बीते  हरियाणा/ रेवाड़ी मुख्य बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के दावे कर रही नप की कार्रवाई अब थमी हुई है। एक दिन चालान की कार्रवाई के बाद न तो अधिकारी और न ही नप कर्मचारियो की टीम बाजार में निकली है। जबकि बाजार में अतिक्रमण की स्थिति में खास बदलाव नहीं है। पहले की ही तरह सड़कों पर कई फीट तक सामान रखा जा रहा है। हालांकि अधिकारी तर्क देते हैं कि शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। इधर, प्रधान पूनम यादव का कहना है कि बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। व्यापारी भी सहयोग करेंगे। जो अतिक्रमणकारी नहीं मानेगा, उनके लिए नप की टीम कार्रवाई और चालान करेगी। यूटिलिटी कोर्ट में डाला है केस अधिवक्ता सुनील भार्गव समेत अन्य लाेगाें ने पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इसकी वजह शहर के बाजारों में अतिक्रमण और नालों पर अवैध कब्जों से बिगड़े हालात हैं। इसमें कहा कि शहर के मुख्य चौक मोती चौक, गुड़ बाजार, रेलवे रोड, पुरानी सब्जी मंडी, पंजाबी मार्केट, जीवली बाजार, नया बाजार सहित अन्य प्रमुख स...

आयुष्मान भारत योजना:गोल्डन कार्ड बनाने को आज से चलेगा अभियान 2011 की सूची में शामिल लोग ही बनवा सकेंगे

   फाइल फोटो कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर भी सुविधा उपलब्ध है बीपीएल सूची में बाद में नाम शामिल हुआ है तो नहीं बनवा सकेंगे कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत वे ही लोग आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे, जिनका नाम वर्ष 2011 की सूची में शामिल है। ऐसे लाभार्थियों के एक से 15 मार्च तक गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। योजना के लाभार्थी वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/ पर अपना नाम देख सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर भी सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आधार कार्ड, राशनकार्ड व मतदाता पहचान पत्र ले जाना होगा तथा महज 30 रुपए फीस देनी होगी। 4 सरकारी सहित 16 प्राइवेट अस्पताल चयनित: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 4 सरकारी अस्पताल चयनित किए गए हैं। इनमें नागरिक अस्पताल, उप-डिवीजन अस्पताल कोसली, 28वीं आईटीबीपी और एसडीएच रेलवे अस्पताल रेवाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 16 प्राईवेट अस्पताल हैं, जिनमें विराट, पुष्पांजलि, एसपी यादव, आरबी यादव, सिगनस, रिति आई केयर, आईक्यू विजन, कैप्टन नंदलाल, धीर अस्...

गुलाम नबी आज़ाद ने की पीएम की तारीफ, केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप और उद्धव के मंत्री का इस्तीफा | पढ़ें बड़ी खबरें

  . चव्हाण आत्महत्या मामले में आरोपों से घिरे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि मैं भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं. बंजारा समाज की लड़की ने पिछले दिनों आत्महत्या की, उसको लेकर बहुत राजनीती हुई. 1. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. पीएम का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो गांव से थे, कुछ भी नहीं थे, बर्तन मांजते थे, चाय बेचते थे. सियासी तौर पर हम उनके खिलाफ हैं, लेकिन कम से कम जो अपनी असलियत है उसको नहीं छिपाते. जो आदमी अपनी असलियत छुपाता है वह आरज़ी दुनिया में रहता है. आदमी को फख्र होना चाहिए.  2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेरठ की किसान महापंचायत में बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लाल किले का पूरा कांड बीजेपी की सरकार ने कराया और जिन्होंने झंडे फहराए वो इनके अपने कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि हमने शुरू से ही इस आंदोलन में हिस्सा लिया. ये तीनों कानून किसानों के डेथ वारंट हैं.  3. ...

महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर सीएम उद्धव ठाकरे बोले- लगाने की इच्छा नहीं, लेकिन मजबूरी, यह शब्द बड़ा विचित्र है

    फाइल फोटो मुंबईः  महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जलद कोरोना को कंट्रोल किया जाए. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई इच्छा नहीं है लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन शब्द बड़ा विचित्र है. मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कहा कि मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगाने के सवाल पर सीएम ठाकरे ने कहा, ''लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई इच्छा नहीं है. लेकिन मजबूरी, यह शब्द बड़ा विचित्र है. मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कहा कि मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें." वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी. सीएम ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि कोविड-19 का खतरा अभी भी है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि रा...

कारोबारियों के लिए अच्‍छी खबर! सालाना GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें अब क्‍या है नई डेडलाइन

  केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 (FY20) के लिए वस्‍तु व सेवा कर का सालाना रिटर्न (Annual GST return) भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इससे पहले सरकार ने समान अवधि के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अवधि को 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 तक कर दिया था. आइए जानते हैं कि अब कारोबारी कब तक जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं? नई दिल्‍ली.  केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 (FY 2019-20) के लिए वस्‍तु व सेवा कर का सालाना रिटर्न (Annual GST Return) भरने की समयसीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है. इससे पहले सरकार ने सालाना जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अवधि को 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दिया था यानी केंद्र ने दूसरी बार कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करने का अतिरिक्‍त समय दिया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि समयसीमा के भीतर रिटर्न भरने में करदाताओं को हो रही परेशनियों को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटीआर-9 (GSTR-9) और जीएसटीआर-9सी (GSTR-9C) भरने की अवधि बढ़ा दी है. अवधि बढ़ाने से पहले ली गई चुनाव आयोग की मंजूरी केंद्र सरकार ने सालाना जीएसटी रिटर...

पेपर लीक के बाद रद्द हुई सेना की भर्ती परीक्षा, अब तक 3 लोग गिरफ्तार

  प्रश्नपत्र लीक होने बाद सेना ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। मामले में पुणे से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सेना का कहना है कि मामले की जांच जारी है। नई दिल्ली सेना ने प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी मिलने के बाद जनरल ड्यूटी कर्मियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक पुणे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, 'उचित उम्मीदवार के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह के भ्रष्ट आचरण को लेकर सेना जरा भी कमी बर्दाश्त नहीं करती।' अधिकारी ने कहा कि पुणे की स्थानीय पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान शनिवार रात को सैनिकों (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार रखने के मद्देनजर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।

Health Tips: काजू खाने के हैरान करने वाले नुकसान, दिल और किडनी पर करता है हमला, वजन भी बढ़ाता है कई गुना

  अगर काजू का जरूरत से ज्यादा सेवन किया जाए तो ये आपकी सेहत को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप काजू खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. Health Tips:  आमतौर पर ड्राई फ्रूट्स और खासकर काजू का स्वाद सभी लोगों का काफी पसंद होता है. इसके साथ ही काजू सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन सीमित मात्रा में ही. अगर काजू का जरूरत से ज्यादा सेवन किया जाए तो ये आपकी सेहत को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में अगर आप काजू खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आगे जानिए काजू का अधिक सेवन किस तरह से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है. सिर दर्द अगर आपको आमतौर पर सिर दर्द या माइग्रेन की दिक्कत है तो काजू से दूर ही रहें. काजू में अमीनो एसिड टाइरामिन और फेनेंलेथाइलमाइन मौजू होता है जिसके अपके सिर दर्द की परेशान कई गुना तक बढ सकती है. वजन काजू को एक हाई कैलोरी फ़ूड आइटम माना जाता है जिसकी वजह से इसके अधिक सेवन से आपका वजन बढना शुरू हो जाता है. इसका सेवन बेहद सीमित मात्रा में करना चाहिए. करीब 30 ग्राम काजू में 163 कैलोरी और 13.1 फैट पाया जाता है. इसलिए अगर आप नियमित या...

दिल्ली में सियासी एकता का प्रदर्शन:एक ही फंक्शन में पहुंचे गहलोत और पायलट, रणदीप सुरजेवाला के बेटे की शादी का था कार्यक्रम

  एक दिन पहले ही हेलीकॉप्टर में साथ बैठकर किसान सम्मेलन में शामिल हुए सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रविवार को फिर एक ही शादी में पहुंचे। उपचुनाव से पहले बढ़ी सियासी हलचल में दो दिन से दोनों का साथ चर्चा का विषय बना हुआ है। सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बेटे की शादी में पहले ही पहुंच गए थे। जबकि गहलोत दिल्ली के जोधपुर हाउस में नेताओं से मुलाकात के बाद पहुंचे। इस विवाह समारोह में पारिवारिक सदस्यों के अलावा सीमित संख्या में नेताओं को आमंत्रित किया गया है। गहलोत और पायलट के अलावा इस विवाह समारोह में इस बात की भी चर्चा है कि आमतौर पर कुर्ते-पायजामे में नजर आने वाले पायलट यहां कोट और पैंट में नजर आए। हालांकि बताया यह जा रहा है कि दोनों का विवाह समारोह में आमना-सामना नहीं हुआ। विवाह समारोह में कोट-पैंट में दिखे सचिन पायलट। गहलोत से मिले पवन बंसल इधर, जोधपुर हाउस में ठहरे सीएम गहलोत से मुलाकात करने कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल मुलाकात करने पहुंचे। करीब आधा घंटे दोनों के बीच बातचीत हुई। इससे पहले यूपी के नेता इमरान मसूद ...

98 करोड़ रुपए के जीएसटी फ्रॉड में गाजियाबाद से एक व्यापारी गिरफ्तार

  98 करोड़ रुपए के जीएसटी फ्रॉड के एक मामले में सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने गाजियाबाद से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि राकेश शर्मा नाम के एक व्यापारी ने फर्जी कंपनी बनाई और 37 करोड़ रुपए का इनपुट क्रेडिट हासिल करने के लिए उनके माध्यम से फर्जी चालान तैयार किए। सेंट्रल जीएसटी गाजियाबाद के आयुक्त आलोक झा ने बताया कि शुक्रवार को हमने तंबाकू उत्पादों के व्यवसाय में लगे एम/एस कुमार सेल्स के प्रोपराइटर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। राकेश ने वस्तु की वास्तविक आपूर्ति के बिना ही नकली जीएसटी चालान जारी कर दिया और फर्जी कंपनियों के माध्यम से एक निश्चित प्रतिशत पर अन्य कंपनियों को दिए गए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट को पास किया। झा ने आगे बताया कि हमने राकेश शर्मा के कार्यालयों और निवास पर तलाशी ली। इस दौरान हमने धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता साबित करने वाले गुप्त दस्तावेजों को जब्त कर लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, व्यापारी राकेश को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले जनवरी में सेंट्रल...

निजी अस्पतालों में कल से 250 रुपये में लगेगा कोविड का टीका

  रेवाड़ी: सोमवार से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम निजी अस्पतालों में भी आरंभ होगा। इसके लिए लोगों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। यह अलग बात है कि इसमें से 150 रुपये सरकार के पास जाएगा। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा। एक मार्च से जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ निजी अस्पतालों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग कोविड के टीके लगवा सकेंगे। इसके लिए लोगों को पहले पंजीकरण कराना होगा। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। 45 से 59 साल तक के बीमार लोगों को लगवाना होगा टीका: एक मार्च से आरंभ होने वाले टीकाकरण अभियान में 45 से 59 साल तक के वे लोग कोविड के टीके लगा सकेंगे जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसके लिए पंजीकृत विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया गया इलाज का लिखित प्रमाण देना जरूरी है। कोविन 2.0 एप या आरोग्य सेतु एप से करा सकते हैं पंजीकरण: कोरोना टीका लगवाने के इच्छुक लोग कोविन 2.0 एप या आरोग्य सेतु के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लाभार्थी अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) को अपनी सुविधा अनु...

एक वर्ष बाद बदरपुर बार्डर से होडल की दूरी एक घंटे में होगी तय : कृष्णपाल

   हरियाणा /बल्लभगढ़ बल्लभगढ़ : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एक वर्ष बाद दिल्ली बदरपुर बार्डर से चलकर होडल एक घंटे में पहुंच जाएंगे। पलवल ऐलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जायगा। पलवल के ऐलिवेटिड पुल को बनाने का ठेका क्यूब हाईवे कंपनी को दे दिया है और कंपनी ने इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री 25 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सीकरी के पास बनाए गए छह लेन पुल के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उद्घाटन अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता व नयनपाल रावत, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता सोहनपाल छोंकर, जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह, मुकेश डागर, बलदेव अलावलपुर मौजूद थे। मंत्री गुर्जर ने कहा कि 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे पृथला के पुल का उद्घाटन मार्च के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा। इस पुल के बनने के बाद बल्लभगढ़ और पलवल के बीच की दूरी मात्र 15 मिनट में तय की जा सकेगी। उन्होंने तीन कृषि कानून को किसान हित में बताया और कहा कि एमएसपी ...

Indian Army Jobs: इंजीनियर्स के लिए भारतीय सेना में नौकरियां, पे-स्केल 1.77 लाख तक, नहीं होगी लिखित परीक्षा

  Army jobs 2021: भारतीय सेना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए वैकेंसी निकली है। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। *इंडियन आर्मी में बीई व बीटेक ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी *सेलेक्शन के लिए नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा *लेफ्टिनेंट के पद पर मिलेगा स्थायी कमीशन *इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में 49 सप्ताह की मिलेगी  ट्रेनिंग अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, तो आप भारतीय सेना (Indian Army) ज्वाइन कर सकते हैं। बीई / बीटेक करने वाले युवाओं के लिए इंडियन आर्मी ने वैकेंसी (BE BTech vacancy) निकाली है। इस सरकारी नौकरी (Govt Jobs 2021) के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। वैकेंसी की डीटेल आगे पढ़ें... सेना में ये भर्तियां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्ट (TGC) के जरिए की जाएंगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना द्वारा यह 133वां टीजीसी कोर्स (TGC-133) होगा, जिसकी शुरुआत जुलाई 2021 से कर दी जाएगी। इसके तहत सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA Dehradun) में 49 सप्ताह तक प्रशिक्ष...

सोमवार से इन तीन लोकल ट्रेनों में हजारों यात्री कर पाएंगे सफर, देखें समय

  नई दिल्ली ।  उत्तर रेलवे ने एक मार्च से तीन और लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। सभी ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। इससे पहले 22 फरवरी से 35 लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। एक मार्च से चलने वाली तीनों ट्रेनों से दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। कोरोना के बाद रेलवे अपनी ट्रेनों को पटरी पर वापस चलाने में लगा हुआ है। इसी दिशा में काम करते हुए ट्रेनें चलाई जा रही है। इसके अलावा ट्रेनों के कोच में सुविधाएं भी मुहैया कराने की दिशा में काम चल रहा है।  मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू (04419/04420)  मथुरा-गाजियाबाद दैनिक ईएमयू मथुरा से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान कर पूर्वाह्न 10.05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाजियाबाद से शाम 04.05 प्रस्‍थान कर देर शाम 08.40 बजे मथुरा पहुंचेगी। मार्ग में यह भूतेश्‍वर, वृंदावन रोड, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावती, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलकब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली, सदर बाजार, पुरानी दिल्‍ली, शाहदरा, विवे...

ई-काॅमर्स व ऑनलाइन बाजार के खिलाफ एकजुट हुए 8 राज्यों के व्यापारी व उद्यमी

  उत्तरी भारत के लाखों खुदरा व्यापारियों और लघु उद्यमियों ने केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा ई-काॅमर्स कारोबार व ऑनलाइन बाजार चलाने वाली कंपनियों को बढ़ावा दिए जाने के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन (आरजेयूवीएस) ने ई कामर्स के दफ्तरों के बाहर धरना देने और दफ्तरों पर ताला लगाने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने चंडीगढ़ में शुरू हुए दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अधिवेशन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश व गुजरात आदि के लघु एवं सूक्ष्म उद्यमी ओर खुदरा व्यापारी भाग ले रहे हैं।

दिल्ली कोर्ट में भर्ती के परीक्षा के पेपर जींद के पोल्ट्री फार्म में हो रहे थे हल, पुलिस के आते ही खेतों के रास्ते भागे जालसाज

  हरियाणा के जींद से रविवार को बड़ी खबर आई है। यहां जिले के दो गांवों के बीच सड़क पर पड़ते एक पोल्ट्री फार्म में कुछ लोग दिल्ली की कोर्ट का पेपर सॉल्व कर रहे थे। भनक लगने के बाद पुलिस ने रेड की तो फर्जीवाड़े के आरोपी खेतों के रास्ते भाग खड़े हुए। पुलिस ने संबंधित जगह से कंप्यूटर, वाईफाई और दूसरे उपकरण कब्जे में लेकर जालसाजों की तलाश का क्रम शुरू कर दिया है। साथ ही पता किया जा रहा है कि यह पोल्ट्री फार्म किसका है और यहां किसके लिए पेपर सॉल्व किया जा रहा था। मामला रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे का है। दिल्ली की एक जिला अदालत ने चपरासी, प्रोसेसर सहित दूसरे पदों के लिए बीते दिनों आवेदन मांगे थे। रविवार को इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा ली गई। इसी बीच दिल्ली पुलिस को पेपर आउट हो जाने की सूचना मिली। कनेक्शन हरियाणा के जींद से जुड़ा और पता चला कि गांव काकड़ौद और नचारखेड़ा के बीच खेत में बने पौल्ट्री फार्म पर बैठकर कुछ लोग इस पेपर को हल कर रहे हैं। उचाना थाने की पुलिस को साथ लेकर दिल्ली की टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही पेपर हल कर रहे लोग खेतों के रास्ते से फरार हो गए। प...

गर्मियों में बेस्ट दिल्ली-NCR से नजदीक ये 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, बजट में ट्रिप

  1/11 गर्मी के मौसम में ठंडे और हरे-भरे इलाकों में घूमने का मजा ही कुछ और होता है. हालांकि व्यस्त समय के चलते ऐसी डेस्टिनेशन पर जाना लोगों के लिए आसान नहीं रह गया है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए 300-400 किलोमीटर की रेंज में ऐसे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां वे वीकेंड पर एक छोटा सा ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आपका ये मिनी टूर बजट में पूरा हो सकता है. 2/11 कंगोजोड़ी गांव, हिमाचल प्रदेश : अगर आप नेचर की खूबसूरती को पास से देखना चाहत हैं तो हिमाचल प्रदेश के कंगोजोड़ी गांव पहुंचे. सिरमौर जिले के इस गांव तक पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से करीब 275 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. लेकिन यहां के नजारे कुछ ही देर में सारी थकान भगा देंगे. Photo: Getty Images 3/11 बिनसर (उत्तराखंड) : रोज की भागदौड़ से दूर जाना चाहते हैं तो जल्दी प्लान बना लें बिनसर जाने का. इस छोटे-से हिल स्टेशन के बारे में लोग कम ही जानते हैं. लिहाजा सुकून भरी छुट्टी के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी. 4/11 कसौनी (उत्तराखंड) : दिल्ली से इस खूबसूरत जगह की दूरी बस 417 किलोमीटर की है और एक बार यहां आने के बाद आपका मन जल्दी जाने...

Vyas Media Network

Vyas Media Network