रेवाड़ी: सोमवार से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम निजी अस्पतालों में भी आरंभ होगा। इसके लिए लोगों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। यह अलग बात है कि इसमें से 150 रुपये सरकार के पास जाएगा। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा। एक मार्च से जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ निजी अस्पतालों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग कोविड के टीके लगवा सकेंगे। इसके लिए लोगों को पहले पंजीकरण कराना होगा। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
45 से 59 साल तक के बीमार लोगों को लगवाना होगा टीका:
एक मार्च से आरंभ होने वाले टीकाकरण अभियान में 45 से 59 साल तक के वे लोग कोविड के टीके लगा सकेंगे जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसके लिए पंजीकृत विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया गया इलाज का लिखित प्रमाण देना जरूरी है।
कोविन 2.0 एप या आरोग्य सेतु एप से करा सकते हैं पंजीकरण:
कोरोना टीका लगवाने के इच्छुक लोग कोविन 2.0 एप या आरोग्य सेतु के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लाभार्थी अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) को अपनी सुविधा अनुसार समय निर्धारित करवा सकते हैं। अटल सेवा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर में जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं। टीका लगवाने जाने वाले लाभार्थियों को अपना एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि लेकर जाना होगा।
टीका की कंपनी को लेकर नहीं कर सकते बहस:
लोगों को कोविशील्ड या को-वैक्सीन कोई भी टीका लगाया जा सकता है। लाभार्थी अपनी ओर से कंपनी के टीके को लेकर प्राथमिकता या आपत्ति नहीं कर सकते।
यदि किसी व्यक्ति को बहुत इमरजेंसी हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा।
Comments
Post a Comment