Skip to main content

Indian Army Jobs: इंजीनियर्स के लिए भारतीय सेना में नौकरियां, पे-स्केल 1.77 लाख तक, नहीं होगी लिखित परीक्षा

 


Army jobs 2021: भारतीय सेना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए वैकेंसी निकली है। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।


  • *इंडियन आर्मी में बीई व बीटेक ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी
  • *सेलेक्शन के लिए नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा
  • *लेफ्टिनेंट के पद पर मिलेगा स्थायी कमीशन
  • *इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में 49 सप्ताह की मिलेगी
  •  ट्रेनिंग
  • अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, तो आप भारतीय सेना (Indian Army) ज्वाइन कर सकते हैं। बीई / बीटेक करने वाले युवाओं के लिए इंडियन आर्मी ने वैकेंसी (BE BTech vacancy) निकाली है। इस सरकारी नौकरी (Govt Jobs 2021) के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। वैकेंसी की डीटेल आगे पढ़ें...

    सेना में ये भर्तियां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्ट (TGC) के जरिए की जाएंगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना द्वारा यह 133वां टीजीसी कोर्स (TGC-133) होगा, जिसकी शुरुआत जुलाई 2021 से कर दी जाएगी। इसके तहत सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA Dehradun) में 49 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर स्थायी कमीशन मिलेगा।

    कैसे होगा सेलेक्शन (Indian Army TGC selection process)
  • सबसे पहले सेना द्वारा मांगी गईं योग्यताओं के आधार पर प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। फिर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू दो स्टेज में होगा। दोनों स्टेज क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांची जाएगी। मेडिकली फिट घोषित होने वाले युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।

    वैकेंसी डीटेल (Indian Army Vacancy 2021)
    सिविल / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी - 11 पद
  • मैकेनिकल - 03
    इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स - 04
    कंप्यूटर साइंस इंजीनयिरिंग / एमएससी कंप्यूटर साइंस - 09
    इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 03
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन - 02
    टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - 01
    इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन - 01
    सैटेलाइट कम्युनिकेशन - 01
  • एयरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / एवियॉनिक्स - 03
    ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 01
    टेक्सटाइल इंजीनियरिंग - 01
    कुल पद - 40
  • कितनी मिलेगी सैलरी (Indian Army Salary)
    इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को लेवल-10 के अनुसार, पे-स्केल 56,100 रुपये से लेकर 1.77 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे (15,500 रुपये प्रति माह), डीए, ट्रांसपोर्ट, यूनिफॉर्म समेत पद के अनुसार कई अन्य भत्तों के साथ बेहतरीन सैलरी मिलेगी।
  • योग्यताएं (Indian Army TGC Eligibility)
    जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उससे संबंधित विषय में इंजीनयिरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1994 से लेकर 01 जुलाई 2001 के बीच हुआ हो।
  • एप्लीकेशन डीटेल (Indian Army TGC application)
    आपको इंडियन आर्मी करियर की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉग-इन के रजिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट करने के बाद 'Apply Online' के लिंक पर क्लिक करके वहां दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई एप्लीकेशन फीस नहीं लगेगी। आवेदन का लिंक आगे दिया गया है।
  • आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। आप 26 मार्च 2021 दोपहर 3 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।


Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

पूर्व सीएम के PA ने रेवाड़ी CMO को बताया अनुभवहीन:CM सैनी से की शिकायत; बोले- स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पर ध्यान नहीं दे रहीं

     सीएम नायब सैनी काे ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व CM के पीएम अभिमन्यू यादव हरियाणा के रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल सुर्खियों में आ गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के PA अभिमन्यु यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि वो गृह जिले की सुविधाओं का ध्यान नहीं कर रही है। जिसके चलते यहां व्यवस्था बदहाल हो गई है। रेवाड़ी अस्पताल को लेकर अभिमन्यु यादव ने सीएम नायब सैनी को शिकायती पत्र में कहा कि रेवाड़ी का CMO अनुभवहीन है। सीएमओ को पॉलीक्लिनिक चलाने का ही अनुभव है। अनुभवहीन सीएमओ के कारण यहां की व्यवस्था बिगड़ रही है। जिससे पूरे अस्पताल के प्रबंधन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अभिमन्यु यादव के पत्र के अहम प्वाइंट 1. रेडियोलॉजिस्ट की कमी: रेवाड़ी अस्पताल में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। जिससे यहां कोई नियमित रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड की तारीख 3 महीने बाद की दी जाती है। कभी-कभी केस की तारीख के कारण यह तारीख 3 महीने और आगे बढ़ जाती है। 2. त्वचा रोग विभाग पूर्णत निष्क्रिय: डर्मेटोलॉजी विभाग में कोई स्किन स्पेशलिस्ट नहीं कार्यरत है। जिससे मरीजों ...

तारीख पर तारीख से मिलेगी निजात... तीन नए कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा, पढ़ें क्या होगा खास?

  HighLights हरियाणा में 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे नए कानूनों में पहली बार मॉब लिंचिंग को किया गया परिभाषित देश की हर क्षेत्रीय भाषा में इन कानूनों को उपलब्ध कराया जाएगा  Three New Criminal laws in Haryana:  हरियाणा सरकार 28 फरवरी से तीनों नए आपराधिक कानून लागू करने जा रही है। इस बात का एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कर दिया है। बीते शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा जो इन तीन नए आपराधिक कानूनों को अपने यहां लागू करेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 31 मार्च के लक्ष्य के विपरीत हरियाणा (Three New Criminal Laws in Haryana) मे 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये तीन नए कानून क्या हैं और इसमें क्या कुछ नया है। आइए, इस बार में डिटेल से जानते हैं। क्या हैं तीन नए आपरधिक कानून? तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 शामिल हैं। ये तीन नए कानून 1 जुलाई, 2024 से भारतीय दंड संह...

रेवाड़ी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत का प्लॉस्टर गिरा:घटना के समय 6 महिलाएं मौजूद थीं, सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया

  घटना वाले कक्ष की छत के हालात रेवाड़ी में स्थित सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर गिरने के समय 6 महिलाएं मौके पर मौजूद थी। जिन्हें घटना के बाद अस्पताल के दूसरे कक्ष में शिफ्ट किया गया। घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत का माहौल बन गया था। रेवाड़ी अस्पताल स्थित जच्चा बच्चा कक्ष में वीरवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर एक महिला के पास में गिरा, जिससे जच्चा-बच्चा कक्ष में चीख-पुकार मच गई। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बताया। जिसके बाद मरीजों को वहां से फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। डिलीवरी मरीज थी ज्यादा रेवाड़ी अस्पताल के में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई थी। जिसके कारण ग्राउंड फ्लोर पर भी डिलीवरी के बाद महिलाओं को यहां रखा गया था। हादसा हुआ तो मौजूद महिलाओं के परिजन बिफर गए। जिन्होंने कहा कि यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसे कमरे में रखा है, जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है।