Skip to main content

Indian Army Jobs: इंजीनियर्स के लिए भारतीय सेना में नौकरियां, पे-स्केल 1.77 लाख तक, नहीं होगी लिखित परीक्षा

 


Army jobs 2021: भारतीय सेना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए वैकेंसी निकली है। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।


  • *इंडियन आर्मी में बीई व बीटेक ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी
  • *सेलेक्शन के लिए नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा
  • *लेफ्टिनेंट के पद पर मिलेगा स्थायी कमीशन
  • *इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में 49 सप्ताह की मिलेगी
  •  ट्रेनिंग
  • अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, तो आप भारतीय सेना (Indian Army) ज्वाइन कर सकते हैं। बीई / बीटेक करने वाले युवाओं के लिए इंडियन आर्मी ने वैकेंसी (BE BTech vacancy) निकाली है। इस सरकारी नौकरी (Govt Jobs 2021) के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। वैकेंसी की डीटेल आगे पढ़ें...

    सेना में ये भर्तियां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्ट (TGC) के जरिए की जाएंगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना द्वारा यह 133वां टीजीसी कोर्स (TGC-133) होगा, जिसकी शुरुआत जुलाई 2021 से कर दी जाएगी। इसके तहत सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA Dehradun) में 49 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर स्थायी कमीशन मिलेगा।

    कैसे होगा सेलेक्शन (Indian Army TGC selection process)
  • सबसे पहले सेना द्वारा मांगी गईं योग्यताओं के आधार पर प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। फिर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू दो स्टेज में होगा। दोनों स्टेज क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांची जाएगी। मेडिकली फिट घोषित होने वाले युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।

    वैकेंसी डीटेल (Indian Army Vacancy 2021)
    सिविल / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी - 11 पद
  • मैकेनिकल - 03
    इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स - 04
    कंप्यूटर साइंस इंजीनयिरिंग / एमएससी कंप्यूटर साइंस - 09
    इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 03
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन - 02
    टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - 01
    इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन - 01
    सैटेलाइट कम्युनिकेशन - 01
  • एयरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / एवियॉनिक्स - 03
    ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 01
    टेक्सटाइल इंजीनियरिंग - 01
    कुल पद - 40
  • कितनी मिलेगी सैलरी (Indian Army Salary)
    इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को लेवल-10 के अनुसार, पे-स्केल 56,100 रुपये से लेकर 1.77 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे (15,500 रुपये प्रति माह), डीए, ट्रांसपोर्ट, यूनिफॉर्म समेत पद के अनुसार कई अन्य भत्तों के साथ बेहतरीन सैलरी मिलेगी।
  • योग्यताएं (Indian Army TGC Eligibility)
    जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उससे संबंधित विषय में इंजीनयिरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1994 से लेकर 01 जुलाई 2001 के बीच हुआ हो।
  • एप्लीकेशन डीटेल (Indian Army TGC application)
    आपको इंडियन आर्मी करियर की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉग-इन के रजिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट करने के बाद 'Apply Online' के लिंक पर क्लिक करके वहां दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई एप्लीकेशन फीस नहीं लगेगी। आवेदन का लिंक आगे दिया गया है।
  • आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। आप 26 मार्च 2021 दोपहर 3 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।


Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

Haryana Congress :Haryana Congress :हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण पर घमासान:जीता हुड्‌डा का MP दीपेंद्र पर आरोप

  हरियाणा के करनाल में भाजपा के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी बगावत शुरू कर दी है। नीलोखेड़ी (रिजर्व) सीट से टिकट न मिलने पर पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह धर्मपाल गोंदर को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं। राजकुमार वाल्मीकि ने कहा, 'इस बार पूरी उम्मीद थी कि उन्हें टिकट मिलेगी, लेकिन पार्टी ने धर्मपाल गोंदर को प्राथमिकता दी। इसलिए वे अब आजाद मैदान में उतरने का फैसला कर चुके हैं।' करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि। 1991 में बने थे विधायक राजकुमार वाल्मीकि 1986 से लेकर 1991 तक यूथ कांग्रेस कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं। 1991 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर करनाल जिले की जुंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने। उस दौरान उन्हें रेवेन्यू और वन मंत्री बनाया गया। इसके बाद 1998 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए। 2019 विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी तो वह इनेलो में शामिल हो गए। 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब करनाल पह...

हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 2 कमेटियां बनाईं:खट्‌टर संग राव इंद्रजीत भी शामिल; कुलदीप बिश्नोई को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

हरियाणा में BJP की चुनाव कमेटियों ने चौंकाया: ​​​​​भजनलाल परिवार पर दांव, चौटाला-बंसीलाल फैमिली बाहर; अनिल विज-राव इंद्रजीत को भी संकेत हरियाणा चुनाव के लिए BJP की 2 कमेटियों का ऐलान: कुलदीप बिश्नोई को दोहरा जिम्मा, किरण-चौटाला, विज-जिंदल का नाम नहीं; 7 वजहों से चौंकाया   हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर समेत सभी 3 केंद्रीय मंत्रियों और सीएम नायब सैनी समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव समिति में मनोहर लाल खट्‌टर के साथ राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर समेत 20 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की कमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सौंपी गई है। वह हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। भाजपा यह चुनाव CM नायब सैनी (बाएं) की अगुआई में लड़ने का ऐलान कर चुकी है। चुनाव प्रबंधन की पूरी कमान प्रदेश अध्यक्ष मो...