फाइल फोटो
ईओ ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की डिमांड की, फिर दो दिन अवकाश में बीते
हरियाणा/ रेवाड़ी
मुख्य बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के दावे कर रही नप की कार्रवाई अब थमी हुई है। एक दिन चालान की कार्रवाई के बाद न तो अधिकारी और न ही नप कर्मचारियो की टीम बाजार में निकली है। जबकि बाजार में अतिक्रमण की स्थिति में खास बदलाव नहीं है। पहले की ही तरह सड़कों पर कई फीट तक सामान रखा जा रहा है। हालांकि अधिकारी तर्क देते हैं कि शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। इधर, प्रधान पूनम यादव का कहना है कि बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। व्यापारी भी सहयोग करेंगे। जो अतिक्रमणकारी नहीं मानेगा, उनके लिए नप की टीम कार्रवाई और चालान करेगी।
यूटिलिटी कोर्ट में डाला है केस
अधिवक्ता सुनील भार्गव समेत अन्य लाेगाें ने पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इसकी वजह शहर के बाजारों में अतिक्रमण और नालों पर अवैध कब्जों से बिगड़े हालात हैं। इसमें कहा कि शहर के मुख्य चौक मोती चौक, गुड़ बाजार, रेलवे रोड, पुरानी सब्जी मंडी, पंजाबी मार्केट, जीवली बाजार, नया बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण है। इससे सड़कों की चौड़ाई भी बमुश्किल आधी से भी कम बची हुई है। इस मामले में अब एक मार्च को होगी।
Comments
Post a Comment