Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

Haryana: पूर्व हॉकी खिलाड़ी व खेल मंत्री संदीप सिंह पर FIR, महिला कोच ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के खेल राज्य मंत्री एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है। महिला कोच ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। प्रेसवार्ता कर महिला कोच ने मामले की जानकारी मीडिया तो दी थी। वहीं हरियाणा के विपक्षी दल मंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को मंत्री की शिकायत पर हरियाणा सरकार एसआईटी का गठन कर चुकी है। हरियाणा में मामले की जांच एसआईटी करेगी। वहीं अब चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्जकर मंत्री की मुश्किलें बढ़ा दी है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। महिला कोच ने लगाए ये आरोप पुलिस को दी शिकायत में महिला कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तिथि एक जुलाई 2022 बताई है। उसने मंत्री की कोठी के बाहर से लेकर सुखना लेक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराने की मांग की है। महिला कोच का आरोप है कि नौकरी लगने से पहले ही खेल मंत्री ने उसे पहले दोस्ती करने को कहा और बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की। मोबाइल के फॉरेंसिक जांच की मांग आरोप लगाया कि खेल मंत्री लगातार उस...

कोरोना पर नकेल! आज से RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त

सभी एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की कोविड टेस्टिंग की जा रही है नया साल भारत में कोरोना के बड़े खतरे को दस्तक दे सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अगले चालीस दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी गंभीर हो सकते हैं. कोरोना के पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार भी जनवरी कहीं भारी ना पड़ जाए. सबसे बड़ा खतरा दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों से है. इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कुछ सख्त कदम भी उठाए हैं.  इस कड़ी में 1 जनवरी 2023 से भारत में इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर एयर सुविधा लागू कर दी गई है. चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य हो गया है. यानी उन्हें यात्रा करने से पहले अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. ऐसा नहीं करने वालों को भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने जिन देशों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया है उनमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं.  वहीं कर्नाटक सरकार ने शनिवार को उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित दिशान...

Earthquake In Haryana: नए साल के जश्न के बीच भूकंप से सहमे लोग, रोहतक-झज्जर में जोर के झटके, 3.8 रही तीव्रता

नए साल की शुरुआत में ही हरियाणा में रात 1:19 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र की वेबसाइट के अनुसार झज्जर का बेरी भूकंप का केंद्र रहा। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 रही। भूकंप का केंद्र महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के पास रहा। झज्जर-रोहतक व आसपास के लोगों ने शनिवार देर रात को रात 01:19 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए। नए साल का जश्न मना रहे लोग भूकंप के झटके आने पर सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई। इसका केंद्र रोहतक और झज्जर के बीच झज्जर जिले के बेरी और दुजाना के पास के क्षेत्र मे रहा। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।  हलचल जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई, जिस कारण काफी लोगों को यह भूकंप महसूस भी हुआ। रोहतक-झज्जर से गुजर रही महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के नजदीक अकसर भूकंप आते रहते हैं। जिनपर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की भी सीधी नजर है। यह है भूकंप का कारण देहरादून से महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। इसमें अनगिनत दरारें हैं। इन ...

हरियाणा के मंत्रियों में विभागों का फेरबदल इसी महीने:डिप्टी सीएम समेत 4 मंत्रियों की घटेगी पावर; अनिल विज पर संशय, CM होंगे मजबूत

हरियाणा सरकार में विभागों के विलय के बाद डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला सहित 4 मंत्रियों की पावर घटेगी। वहीं अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मजबूत होंगे। कुछ मंत्रियों के बड़े विभागों को काटकर सीएम के पास आ जाएंगे। कैबिनेट में विभागों के फेरबदल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी महीने कैबिनेट में इस बड़े बदलाव को लागू कर दिया जाएगा। दुष्यंत के इन विभागों में होगी कटौती कैबिनेट में विभागों के फेरबदल के तहत डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के पास से लोक निर्माण विभाग (PWD) और आबकारी एवं कराधान विभाग वापस लिए जाएंगे। इन विभागों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने पास रखेंगे। इसके बदले में दो अन्य विभाग दुष्यंत चौटाला को दिया जाएगा। यह विभाग कौन से होंगे, इसको लेकर जनवरी के पहले सप्ताह में फैसला हो जाएगा। मूलचंद शर्मा से जाएगा माइनिंग हरियाणा कैबिनेट में मंत्री मूलचंद शर्मा के विभागों में भी कटौती होगी। इनके पास से माइनिंग वापस लिया जाएगा। इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि अवैध खनन को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं। कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं जिनको लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ ...

40 वर्षों तक निगम में किया बतौर सफाईकर्मी काम, अब मतदाताओं ने बना दिया डिप्टी मेयर

Gaya Municipal Corporation:  बिहार नगर निकाय चुनाव में गया के मतदाताओं ने अभूतपूर्व फैसला सुनाते 40 वर्षों तक गया नगर निगम क्षेत्र में झाड़ू लगाने वाली महिला को डिप्टी मेयर की कुर्सी पर बैठा दिया. कहा जाता है कि पूरे गया में स्वच्छता का संदेश देने वाली चिंता देवी अपने सिर पर मैला ढ़ोने का भी कार्य किया है. चिंता देवी भले पढ़ी लिखी नहीं हों, लेकिन पूरे क्षेत्र को स्वच्छता का ऐसा पाठ पढ़ाया कि लोग उनके मुरीद हो गए. चिंता पिछले 40 सालों से नगर निगम के सफाई कर्मी के रूप में काम कर रही थी. डिप्टी मेयर का पद था आरक्षित प्रतिदिन यह कचरा उठाने और झाडू़ लगाने का काम करती थीं. अब वे सब्जी बेचने का काम करती थीं, लेकिन इस बार गया नगर निगम का डिप्टी मेयर का पद आरक्षित होने के कारण चिंता देवी ने चुनावी मैदान में उतरीं और जनता का भरपूर समर्थन के साथ रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त की. गया में मैला ढोने का काम भी किया गया के पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव बताते हैं कि चिंता देवी ने गया में मैला ढोने का काम भी किया था. उन्होंने कहा कि मैला ढोने वाली महिला ने डिप्टी मेयर के पद का चुनाव जीतकर इतिहास ...

CBSE ने किया 12वी कक्षा की Datesheet में बड़ा बदलाव, इन परीक्षाओं की बदली गई तारिख

नई दिल्ली |  सीबीएसई (CBSE)  की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी की गई थी. बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की डेट शीट में बड़ा बदलाव किया गया है. यदि आप भी सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्र है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से विषयों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है. बता दें कि उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक विषय की परीक्षा तिथि मे बदलाव किया गया है. इन सभी सब्जेक्ट के एग्जाम पहले 4 अप्रैल 2023 को होने वाले थे, अब बोर्ड ने इन विषयों की तारीख को आगे कर दिया है. इन विषयों की परीक्षा तिथि में किया गया बदलाव यह परीक्षाएं अब 27 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. बोर्ड की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट  https://www.cbse.gov.in  पर जाकर चेक कर सकते हैं. अब 4 अप्रैल 2023 को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. सीबीएसई ने हाल ही में दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी की है. इसके अनुसार, दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है. 15 फरवरी 2023 क...

हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 55 लाख की शराब पकड़ी, नए साल पर खपाने की थी तैयारी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही 450 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जब्त की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 55 लाख रुपए है. शराब तस्कर ने बिहार की एक कीटनाशक कंपनी को शराब सप्लाई करने का जाली दस्तावेज बनवाकर रखा था. अफसरों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस व जीएसटी टीम ने नेशनल हाईवे -2 सकड़ा के पास से शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी के बीच इस अवैध शराब को नए वर्ष पर खपाने की तैयारी थी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. जीएसटी विभाग के अफसरों व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुप्त मीटिंग कर तस्करों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी की तैयारी की. 24 दिसंबर को जीएसटी के अफसरों को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार के समस्तीपुर की एक कीटनाशक फैक्ट्री के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं. इन दस्तावेजों के जरिए अवैध शराब कौशांबी के रास्ते कंटेनर में लादकर ले जाई जा रही है. मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. सूचना के बाद पुलिस ने सकाड़ा तिराहे के पास...

Rewari: सैनी सभा चुनाव को लेकर झूठे आरोप लगाने वालों को जिला रजिस्ट्रार की जांच में करारा जवाब मिला

तमाम आरोप निकले झूठे, जिला रजिस्ट्रार ने स्टेट रजिस्ट्रार को वापस भेजी फाइल  हरियाणा/ रेवाड़ी  सैनी सभा के चुनाव को लेकर झूठे आरोप    लगाने वालों को जिला रजिस्ट्रार की जांच में करारा जवाब मिला है। जिला रजिस्ट्रार की जांच में साफ तौर पर सामने आ गया है कि सैनी सभा के चुनाव में कोई फर्जीवाड़ा नहीं हुआ तथा उन्होंने फाइल को वापस स्टेट रजिस्ट्रार को ही लौटा दिया है। इससे सच्चाई की जीत हुई है।  सैनी सभा के प्रधान नवीन सैनी व पूर्व प्रधान चेतराम सैनी ने बताया कि सैनी सभा के चुनाव में बोगस वोट डलवाने के आरोप लगाए गए थे। हैरानी इस बात की रही कि चुनाव से पूर्व जिस कार्यकारिणी ने वोटिंग सूची बनाई थी, चुनाव में हार हो जाने के बाद उन्हीं लोगों ने मतदाता सूची व वोटों को लेकर आरोप लगाए। मामला स्टेट रजिस्ट्रार के पास था जहां से उसे जिला रजिस्ट्रार के पास भेजा गया। जिला रजिस्ट्रार की जांच में रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जिनल 11 वोटों को फर्जी तरीके से डालने की बात कही जा रही है उनमें से 6 वोट तो डली ही नहीं। इसके अतिरिक्त केवल एक वोट फर्जी तरीके से डाली गई और वह भी शिकायतकर्ता ...

हरियाणा में इनेलो महिला प्रधान पर धोखाधड़ी की FIR:DC से रिश्तेदारी बता NHM में नौकरी के लिए 5 लाख रुपए हड़पे

हरियाणा के कैथल में पुलिस ने भिवानी इनेलो महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रधान इंदु परमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उसने तत्कालीन डीसी सुजान सिंह से रिश्तेदारी का हवाला देकर NHM में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए ठगे। नौकरी न मिलने पर रुपए वापस मांगे तो पीड़ित को बदमाशों से धमकी दिलाई। मामला गृह मंत्री अनिल विज के संज्ञान में आया तो इनेलो नेत्री के खिलाफ केस दर्ज हुआ। अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच में लगी है।   फोटो सोशल मीडिया बेटे की नौकरी के लिए की बात कैथल की वैष्णो कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि भिवानी में इनेलो की महिला विंग की जिला प्रधान इंदु परमार, जो कि भिवानी के चांग गांव से है, से उनकी पहचान थी। उसने उसे बताया कि डीसी सुजान सिंह से उसकी रिश्तेदारी है। वह उससे कोई भी काम करवा सकती है। उसने बेटे अमित की नौकरी के लिए बात की तो बताया कि डीसी सुजान सिंह ने कह कर वह एनएचएम में नौकरी दिलवा देगी। इसके लिए उसने 5 लाख रुपए मांगे। 2020 में NHM में थी भर्ती बताया गया हे कि यह मामला वर्ष 2020 में कोरोना काल का है।...

दिल्ली-नोएडा में नए साल का जश्न मनाने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी के होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और बैंक्विट हॉल नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं। सभी ने भीतर और बाहर सजावट कर ली है। कोरोना की वजह से दो साल नए साल का जश्न फीका रहा, लोग अपने घर पर ही रहने को मजबूर रहे। इस साल लोगों ने पहले से ही 31 दिसंबर की रात के लिए दिल्ली-एनसीआर में अपनी बुकिंग पक्की कर ली है। वहीं दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। रेस्टोरेंट और क्लब के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाली सभी जगहों और सड़कों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस ने भीड़ को देखते हुए कुछ सड़कों और मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया है। अगर आप भी नए साल का जश्न दिल्ली-नोएडा में मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए। कनॉट प्लेस में जा रहे हैं तो... दिल्ली के कनॉट प्लेस में सबसे ज्यादा लोग पहुंचते हैं, इसलिए यहां 31 दिसंबर की रात 8:00 बजे किसी भी गाड़ी को जाने की इजाजत नहीं होगी। कनॉट प्लेस के बाहरी इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां लोग अपनी गाड़ियों को खड़ी कर सकते हैं। कनॉट प्लेस के इनर, आउटर और सेंट्रल सर...

Rewari: शहर की सरकार 2 साल बाद भी जनता बेहाल समस्याओं का अंबार, शहर का डेवलपमेंट रुका

 हरियाणा के रेवाड़ी  नगर परिषद का काम पिछले 9 माह से ठप हो चुका है। काम से ज्यादा विवादों को लेकर नप चर्चा में रही है। नए टेंडर लगाए ही नहीं जा रही। हाउस की बैठकों में भी खूब मंथन हो चुका है, मगर किसी तरह समाधान नहीं निकल रहा। जो बजट है उसे तो खर्च किया जाए। लेकिन अधिकारियों की ओर से टेंडर ही नहीं लगाए जा रहे हैं। जो प्रस्ताव आगे बढ़ता है, उसे किसी न किसी स्तर पर आपत्ति लगाकर रोक दिया जाता है। इसी के चलते न तो सड़कें सुधर पा रही हैं और न स्ट्रीट लाइटें। पार्कों की भी स्थिति खराब हो रही है। नालों पर जालियां और सीवर के मेनहॉल पर ढक्कन नहीं लग पा रहे। डोर-टू-डोर कलेक्शन के नाम पर सिर्फ कामचलाऊ व्यवस्था की हुई है। तमाम अव्यवस्थाओं से शहर का विकास पूरी तरह थमा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि सुधार के प्रयास चल रहे हैं, मगर धरातल पर काम कब नजर आएगा, इसका जवाब जिम्मेदारों के पास भी नहीं है। ईओ-सचिव नहीं, चार्ज देने से खानापूर्ति हो रही नप में कुछ माह से नियमित कार्यकारी अधिकारी (ईओ) और सचिव की नियुक्त नहीं है। इनकी जगह सिर्फ अतिरिक्त कार्यभार सौंपकर काम चलाया जा रहा है। झज्जर के कार्यका...

Delhi: 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस जाने का है प्लान! पहले जान लें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में एंट्री को लेकर उस दिन होगा यह बदलाव

Delhi Metro : नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसबंर की रात नौ बजे से दिल्ली के मध्य में स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. डीएमआरसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. बता दें ब्लू लाइन पर स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, ऐतिहासिक कनॉट प्लेस क्षेत्र में स्थित है, जहां हर साल नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. डीएमआरसी ने जारी किया बयान डीएमआरसी  ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि,  राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.’   बयान में आगे कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस जानकारी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. सरकार ने दी कोविड को लेकर सावधानी बरतने की सलाह हालांकि वर्तमान में दिल्ली में कोई COVID-19 नियं...

Vyas Media Network

Vyas Media Network