हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एनआइटी में पीपीपी माडल के तहत 125 करोड़ रुपये की लागत से चार एकड़ में बना बस अड्डे का शुक्रवार 28 अक्टूबर यानि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुभारंभ किया। फरीदाबाद एनआइटी बस अड्डे के अंदर सुविधाओं में यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित गैलरी बनाई गई है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय, पीने के लिए आरओ का ठंडा पानी, सामान रखने के लिए क्लाक रूम और जलपान की व्यवस्था होगी। यात्रियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बेसमेंट में होगी। बस अड्डे से हरियाणा सहित विभिन्न प्रदेश के लिए करीब 50 बसों का संचालन होगा। यहां 17 बस काउंटर होंगे, जहां से दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब प्रदेशों को जाने वाले यात्रियों को बसों की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त 60 से अधिक सिटी बसों का संचालन भी यहीं से होगा। बस अड्डे पर पांच मंजिला इमारत बनाई गई है। बस अड्डे के भूतल और प्रथम तल के आधे-आधे हिस्से में डिपो की व्यवस्था होगी। इसमें दो बेसमेंट बनाए गए है। दोनों बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए होगा। एनआइटी बस अड्डा बसों के अलावा व्यावसायि...