हरियाणा के पंचायत चुनाव में कई रोचक घटनाक्रम देखने को मिल रहे है,शराब तस्कर ने जिला परिषद चुनाव के लिए भरा नामांकन, थाने से 14 दिन पहले हुआ था फरार
रेवाड़ी जिला के कस्बा कोसली के रहने वाले जीवन हितेषी उर्फ लाला पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बिहार के जिला गोपालगंज थाना कुचायकोट में 26 अगस्त 2017 को शराब तस्करी के आरोप में जीवन हितेषी उर्फ लाला पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
हरियाणा के पंचायत चुनाव में कई रोचक घटनाक्रम देखने को मिल रहे है। रेवाड़ी जिले में फरार शराब तस्कर जिला परिषद मेंबर के चुनाव का नामांकन भर गया। वह रेवाड़ी जिले से 14 दिन पहले कोसली थाना में पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हुआ था। वह बिहार पुलिस की कस्टडी से भागा था। जिसे बिहार पुलिस 2017 से ढूंढ रही थी।
हालांकि उसने नामांकन दाखिल करने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने 29 अक्टूबर को पुलिस समक्ष सरेंडर करने की शर्त पर उसे नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी थी।
जीवन हितेषी उर्फ लाला ने रेवाड़ी के जिला परिषद चुनाव में वार्ड नंबर 3 से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले जीवन हितेषी उर्फ लाला ने कोसली गांव में मठ पर पहुंचकर माथा टेका और आसपास के गांव में प्रचार-प्रसार भी किया। बताया जा रहा है कि लाला ने नामांकन भरने के लिए शुक्रवार को अदालत में याचिका दायर की थी। सेशन कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 29 सितंबर यानी शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की शर्त पर नामांकन भरने की अनुमति दी थी। रेवाड़ी में जिला परिषद के 18 वार्ड हैं। वार्ड नंबर 3 में जीवन हितेषी के अलावा 10 अन्य लोग भी चुनाव मैदान में हैं।
Comments
Post a Comment