हरियाणा के पंचायत चुनाव में एक और रोचक मामला सामने आया है
रेवाड़ी। कोसली थाने से फरार होने के बाद जिला पार्षद के लिए नामांकन भरने वाले आरोपित जीवन हितैषी उर्फ लाला ने शनिवार को कोसली न्यायाधीश मीनाक्षी यादव की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपित ने अपने अधिवक्ता के जरिए जमानत याचिका भी दायर की थी, लेकिन अदालत ने याचिका को रद करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी ने जिला परिषद के वार्ड नंबर-तीन से शुक्रवार को नामांकन भरा था। सेशन कोर्ट ने आरोपित को शनिवार को आत्मसमर्पण करने की शर्त पर नामांकन भरने की अनुमति दी थी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जीवन हितैषी के नामांकन पत्र को होल्ड करके उसपर दर्ज तमाम केसों की पूरी जानकारी मांगी थी।
देर शाम को जीवन हितैषी के वकील ने तमाम मुकदमों की जानकारी उपलब्ध करा दी, जिसके बाद उसका फार्म पास कर दिया गया
Comments
Post a Comment