Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

ITR Last Date: अब 31 अक्टूबर तक Income Tax Return भर सकेंगे ये लोग, नहीं लगेगा जुर्माना

Income Tax Return Filing:  हर साल लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होता है. इस प्रक्रिया के लिए सरकार की ओर से लोगों को वक्त भी दिया जाता है. वहीं लोगों को एक निर्धारित तारीख भी बताई जाती है ताकी लोग उस तारीख तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दें. हालांकि कुछ लोग निर्धारित तारीख तक भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल नहीं कर पाते हैं जिसके बाद उनको जुर्माना भी उठाना पड़ता है. इस जुर्माने को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) लेट फीस के तौर पर वसूल किया जाता है. लगता है जुर्माना वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख रविवार 31 जुलाई 2022 थी. इसका मतलब है कि वे करदाता जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें इस तारीख तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की दरकार थी. जिन व्यक्तिगत आयकरदाताओं ने 31 जुलाई तक ITR दाखिल नहीं किया है, उनकी इनकम अगर टैक्सेबल है तो उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा. 31 अक्टूबर ये लोग कर सकते हैं दाखिल वेतनभोगी व्यक्तियों को 31 जुलाई तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता होती है, जबकि कॉर्पोरेट या जिन्हे...

अतिक्रमणकारियों की दबंगई ने कमजोर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी, सरकारी सड़क पर यूं अतिक्रमण हो रहा है जैसे इसका लाइसेंस खुद अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को दे रखा हो

  अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण करने के नए-नए तरीके निकाल रखे हैं यह नजारा है मुरली मनोहर मंदिर के बाहर का अतिक्रमणकारियों ने मंदिर के बाहर मेन गेट  की जगह को भी नहीं बख्शा   हरियाणा रेवाड़ी/  अतिक्रमणकारियों की दबंगई ने कमजोर व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सरकारी सड़क पर यूं अतिक्रमण हो रहा है जैसे इसका लाइसेंस खुद अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को दे रखा हो। हाथ जोड़ने से कुछ नहीं हुआ, अब कुछ एक्शन ले लीजिए अगर आपको याद हो तो नगर पालिका चेयरपर्सन बनने के बाद पूनम यादव ने सबसे पहले यही कहा था कि वह शहर को अतिक्रमणमुक्त कराएंगी। चेयरपर्सन हाथ जोड़कर बाजारों में भी निकली थीं तथा व्यापारियों से आग्रह किया था कि वह अतिक्रमण को या तो खुद ही हटा लें या फिर नप को एक्शन लेना पड़ेगा। चेयरपर्सन के हाथ जोड़ने का परिणाम आजतक नहीं आया है। जब परिणाम कुछ आया ही नहीं तो जो एक्शन लेने की बात कही गई थी वह करके ही क्यों न देख लिया जाए। यह समझ से परे बात है कि आखिरकार डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नप चेयरपर्सन को अपने किए हुए वादों की याद क्यों नहीं आ रही है। शहर अतिक्रमणकारियो...

हरियाणा में पांच गुना बढ़ी पानी की दर, 1 अगस्त से भरना पड़ेगा ज्यादा बिल

चंडीगढ़।  हरियाणा में पानी की कीमत पांच गुणा तक बढ़ गई हैं। सोमवार से घरों और उद्योगों में सप्लाई किए जाने वाले पानी के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसा देना होगा। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने उद्योगों में थोक जलापूर्ति के लिए ढाई गुणा और घरेलू जलापूर्ति के लिए पांच गुणा तक दाम बढ़ाए हैं। हरियाणा में फिलहाल किसानों को राहत देते हुए सिंचाई पानी की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। अभी तक जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में सप्लाई किए जाने वाले पेयजल के लिए 100 घन मीटर पानी के बदले 25 रुपये लिए जाते थे, जो अब 125 रुपये कर दिए गए हैं। पानी के दाम में चार साल बाद यह बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले वर्ष 2018 में पानी की कीमतें बढ़ाई गईं थी। प्रदेश में 30 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं जो पानी के दाम बढ़ाने से प्रभावित होंगे। जल संसाधन प्राधिकरण का दावा है कि तर्कसंगत आधार पर पानी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पानी की बर्बादी को रोकने में मदद मिलेगी। श्रेणी                        वर्तमान टैरिफ      ...

RTA स्टाफ की गाड़ी में लगाया GPS: वाहन माफिया की करतूत; अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणा के जींद में वाहन माफिया ने RTA स्टाफ का पता लगाने के लिए उनके वाहनों में चोरी छिपे GPS लगवा दिए। इससे उनको डीटीओ छापामारी टीम की लोकेशन पता चल जाती थी और जहां टीम चैकिंग करती, वहां से वाहनों को निकालने की बजाय अपने वाहनों को दूसरे रास्तों से ले जाते। पुलिस ने अब अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेाड साइड चैकिंग में नहीं फंसे वाहन सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण सचिव के सरकारी वाहन में जीपीएस लगा हुआ है। इस बारे में तब पता चला जब 13 जुलाई को डीटीओ टीम, जिसमें अवतार सिह सहायक उप निरीक्षक, मनोज सिपाही, विरेंद्र व रामकेश चालक के साथ रोड साइड चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग टीम द्वारा जींद-हांसी, नरवाना-उचाना-नगूरां-सफीदों आदि मार्ग पर चैकिंग की गई, लेकिन प्रत्येक मार्ग पर चैकिंग टीम की लोकेशन लीक होने का शक हुआ। शक होने पर वाहनों की जांच शक होने के उपरांत दोनों चालकों को गाड़ी की चैकिंग करने को कहा गया तथा चालकों द्वारा चैकिंग करने पर पाया कि गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है। जिससे सरकारी चैकिंग वाहन की लोकेशन पता चल जाती है। इस मामले की...

World Cadet Wrestling Championship: सविता ने जीता स्वर्ण पदक, USA की खिलाड़ी को 12-0 से हराया

इटली में आयोजित अंडर-17 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के रोहतक के पिलाना गांव की बेटी सविता ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे हुए 61 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मैच में सविता ने यूएसए की खिलाड़ी हैमिल्टन को 12-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष सविता का यह दूसरा पदक है। पदक जीतने की जानकारी मिलते ही परिजनों व गांव वासियों में काफी उत्साह है। छोटूराम स्टेडियम में स्थित हरियाणा सरकार की खेल नर्सरी के कोच मंदीप ने बताया कि सविता पिछले पांच साल से खेल नर्सरी में अभ्यास कर रही है। सविता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के सभी मुकाबलों में एकतरफा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। क्वार्टर फाइनल मैच में सविता ने मोलडोवा की खिलाड़ी एना को 11-0 से हराया व सेमीफाइनल मैच में जापान की खिलाड़ी सासाकी को 6-0 के स्कोर से हराया। खेलो इंडिया व एशियन चैंपियनशिप में भी जीता था स्वर्ण पदक  कोच मंदीप ने बताया कि विश्व चैंपियनशिप समेत सविता ने इसी वर्ष किर्गिस्तान में आयोजित हुई सब जूनिय...

National Highway-152D: पांच घंटे कम समय में पहुंचेंगे अंबाला से जयपुर, धीमी गति वाले वाहन वर्जित

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंबाला से नारनौल तक बनाए गए नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग-152डी को आमजन के लिए खोल दिया गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश में विकास की एक नई इबारत लिखेगा। भारतमाला परियोजना के तहत निर्मित यह राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी छह लेन का ग्रीनफील्ड कॉरिडोर है। यह कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद (गंगहेड़ी) से नारनौल  तक कुल लगभग 227 किलोमीटर लंबा है आठ जिलों के 112 गांवों से गुजरता है अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर का भाग होने के कारण यह हरियाणा के 8 जिलों कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के लगभग 112 विभिन्न गांवों से होकर गुजरता है। यह कोटपुतली के पास पनियाला मोड पर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से मिलता है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह पूरा कॉरिडोर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और क्लोज टोलिंग सिस्टम से परिपूर्ण है। इसमें प्रवेश एवं निकासी के लिए कुल 16 विभिन्न स्थानों पर इंटरचेंज का निर्माण किया गया है। हाईवे पर होने वाली हर घटना पर कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी रखी जाएगी। छह जगह जन सु...

दिल्ली में शराब पर पुरानी पॉलिसी होगी लागू, हरियाणा-UP में ठेकों की हो सकती है चांदी

राजधानी दिल्ली में जल्द ही शराब बिक्री की पुरानी व्यवस्था एक बार फिर लौटने वाली है। केंद्र के साथ नए उत्पाद शुल्क को लेकर उठे विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि केवल सरकार द्वारा संचालित शराब की दुकानें सोमवार 1 अगस्त से नई आबकारी नीति लागू होने तक संचालित होंगी। दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के क्रियान्वयन की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी में खुदरा शराब बिक्री की पुरानी व्यवस्था को फिर से अपनाने का फैसला किया। बता दें कि नई शराब नीति की वजह से मौजूदा समय में दिल्ली में चल रही शराब की दुकानों की संख्या में भारी गिरावट आई। जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस महीने की शुरुआत में आबकारी नीति के कार्यान्वयन में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव को कथित अनियमितताओं में आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की जांच के साथ-साथ बोली के माध्यम से खुदरा शराब लाइसेंस जारी करने में कार्टेलाइजेशन की शिकायत का भी निर्देश दिया था। लेक...

Ajit Doval: धर्म के नाम पर कुछ लोग बिगाड़ रहे देश का माहौल, NSA डोभाल का बड़ा बयान

NSA Ajit Doval s big statement:  देश के  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने देश की शांति से खिलवाड़ कर रहे शरारती तत्वों को लेकर आज शनिवार को बड़ा बयान दिया है.उन्होंने धर्म और विचारधारा के नाम पर सद्भाव बिगाड़ने और अशांति पैदा करने की साजिश रचने वाली ताकतों से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है. डोभाल ने दिल्ली में अखिल भारतीय सूफी सज्जादनाशिन परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. इस कार्यक्रम में धार्मिक प्रमुखों ने चर्चा की और शांति और एकता के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. देश में अशांति फैलाने की साजिश डोभाल ने कहा कि कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो भारत की प्रगति को बाधित कर रहा है. वे धर्म और विचारधारा के नाम पर कटुता और संघर्ष पैदा कर रहे हैं और यह पूरे देश को प्रभावित कर रहा है और देश के बाहर भी फैल रहा है. डोभाल ने दी चेतावनी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की चेतावनी अब निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा टीवी पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी करने के दो महीने बाद आई है. नूपुर शर्मा के बयान की खाड़ी देशों ने निंदा की थी. इसके बाद भारत ने आश्व...

Sanket Mahadev: पान की दुकान से कॉमनवेल्थ के पोडियम तक, आसान नहीं थी संकेत के सिल्वर मेडल की राह

Sanket Mahadev:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने 55 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. इसी के साथ संकेत इस साल कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की ओर से कोई भी मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने. संकेत का जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ रहा है. संकेत बेहद गरीब परिवार से हैं और उनकी कामयाबी के पीछे परिवार का बड़ा हाथ रहा है.  पान की दुकान चलाते हैं पिता कॉमनवेल्थ में भारत के मेडल टेली का खाता खोलने वाले संकेत अबतक काफी साधा जीवन जीते आए हैं. संकेत के पिता की सांगली में एक पान की दुकान है. संकेत कोल्हापुर के शिवाजी यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री के छात्र हैं. वह इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में भी अपनी कैटेगरी के चैम्पियन रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर संकेत का ये पहला बड़ा मेडल है.  ऐसा रहा दुकान से पोडियम तक का सफर सुबह साढ़े पांच बजे उठकर ग्राहकों के लिए चाय बनाने के बाद ट्रेनिंग, फिर पढ़ाई और शाम को फिर दुकान से फारिग होकर व्यायामशाला जाना, करीब सात साल तक संकेत की यही दिनचर्या हुआ करती थी. संकेत सरगर स्वर्ण पदक...

घर पर कैश-गोल्ड रखने की क्या है लिमिट, कब हो सकती है सजा? जान लीजिए नियम

   अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ है अर्पिता के घर से मिला 50 करोड़ से ज्यादा कैश अर्पिता के घर से ईडी को 5 किलो गोल्ड मिला है पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 5 किलोग्राम गोल्ड बरामद हो चुका है. 'नोटों के पहाड़' की गिनती के लिए जांच एजेंसी को नोट गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ीं. वहीं इतना गोल्ड मिलने से हर कोई दंग है. लेकिन अर्पिता इस मामले में दलील दे रही हैं कि उन्हें गोल्ड की जानकारी नहीं थी. हालांकि ये पहली घटना नहीं है, जब इतना कैश और गोल्ड मिला हो. इससे पहले कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से भी इसी तरह अकूत दौलत मिली थी. पीयूष जैन के ठिकानों पर पिछले साल दिसंबर में छापे पड़े थे. इसमें करीब 196 करोड़ रुपये कैश मिला था. छापेमारी में ही 23 किलो सोने के बिस्कुट भी मिले थे. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि लोग अपने घर में कितना गोल्ड और कैश रख सकते हैं. इसकी लिमिट क्या है. अगर आप भी कैश और गोल्ड रखने के शौकीन हैं तो ये जान लीजिए कि लिमिट स...

कैसे होगा घर का सपना पूरा: गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट बढ़े

प्रतीकात्मक तस्वीर  - फोटो : फाइल फोटो संपत्ति खरीदना अब महंगा हो जाएगा। छह साल बाद गाजियाबाद में जमीनों के सर्किल रेट आठ से 22 फीसदी तक बढ़ जाएंगे। स्टांप विभाग ने सर्वे पूरा कर कॉलोनियों में जमीनों के बढ़े सर्किल रेट की सूची जारी कर दी है। बृहस्पतिवार को इस सूची को कलक्ट्रेट और सभी तहसीलों में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में चस्पा कर ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया गया है। इस सूची पर एक सप्ताह तक आपत्तियां मांगी गई हैं। मिलने वाली आपत्तियों का निस्तारण कर नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले 2016 में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाए गए थे, इसके बाद प्रदेश में सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते सर्किल रेट की बढ़ोतरी टाल दी गई थी। अब सर्किल रेट में बढ़ोतरी करने के लिए एक माह से सर्वे कराया जा रहा था। यह सर्वे पूरा होने के बाद अब सूची जारी कर दी गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि अधिकांश कॉलोनियों में आठ से 10 फीसदी और कुछ कॉलोनियों में अधिकतम 22 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाया गया है। उनका कहना है कि बीते छह साल में शहर की कई ...

Hariyali Teej 2022: कल हरियाली तीज के व्रत में न हो जाए चूक, अभी से सजा लें पूजा की थाली, जानें सामग्री और पूजन विधि

Hariyali Teej Puja Samgri 2022:  हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस बार हरियाली तीज का पर्व 31 जुलाई को मनाया जाएगा. पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का पुनः मिलन हुआ था. इसलिए इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं. मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है. सुहागिन महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, कुंवारी महिलाएं मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखते हैं.  ज्योतिष के अनुसार इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व बताया गया है. इसलिए महिलाएं सज-संवर कर हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां पहनती हैं. इसलिए ही इसे हरियाली तीज कहा जाता है. कल हरियाली तीज का व्रत अगर आप भी रख रहीं हैं, तो पहले से ही पूजा की सामग्री तैयार कर लें.  हरियाली तीज की पूजा सामग्री हरियाली तीज के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद एक चौकी पर मां पार्वती और भगवान शिव की मूर...

रोहतक PGI का CET कैंसिल:UG कोर्सों में दाखिले के लिए 31 जुलाई को होनी थी परीक्षा, अब 4 सितंबर को

   फोटो सोशल मीडिया हरियाणा के जिला रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसे करीब एक माह बाद 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। नए विद्यार्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया गया है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हरियाणा के आदेशों पर 31 जुलाई को होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर यूजी कोर्स की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जानकारी देते हुए डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि अब परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी। साथ ही नए उम्मीदवारों को भी यूजी कोर्स में आवेदन करने के लिए एक और नया अवसर प्रदान किया गया है। अब कोई भी उम्मीदवार 1 अगस्त से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में फेरबदल करना है तो वह 26 अगस्त तक कर सकता है। 29 अगस्त से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन सफलतापूर्वक भर लिया था, उन्हें अब दोबारा रजिस्टर करने की कोई जर...

HAU में 31 जुलाई को प्रवेश परीक्षा:सुबह 10 बजे से लेकर 1.30 बजे तक एग्जाम, प्रत्येक उम्मीदवार की होगी फोटोग्राफी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के BSC एग्रीकल्चर 6 वर्षीय कोर्स, BFSC 4 वर्षीय कोर्स, MSC एग्रीकल्चर, MTECH एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग व MSC गृह विज्ञान के लिए 31 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी आर काम्बोज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4775 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अतिरिक्त हिसार शहर के 7 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रवेश पत्र देखकर ही सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार की होगी फोटोग्राफी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसके महता के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में नकल करने तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व इलेक्ट्रोनिक डायरी ज...

Haryana: हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को इस साल भी मिलेगी मुफ्त बस सफर की सुविधा

    फाइल फोटो रक्षाबंधन पर हरियाणा में इस साल भी महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा दी जाएगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे  से शुरू होगी तथा 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैन्डर्ड बसों में दी जाएगी

30 जुलाई को 11:30 घंटे नही होंगे खाटू के दर्शन:तीज त्यौहार से पहले होगी विशेष सेवा पूजा, तड़के 4:30 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे दर्शन

सीकर का खाटूश्याम मंदिर 30 जुलाई को सुबह 4:30 से शाम 4:00 बजे तक भक्तों के दर्शन के लिए बंद रहेगा। तीज त्यौहार के एक दिन पहले सिंजारा पर्व पर बाबा खाटू श्याम की विशेष सेवा पूजा की जाएगी। इस संबंध में मंदिर कमेटी ने आदेश जारी किया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान ने आदेश जारी कर बताया कि 30 जुलाई को खाटूश्याम बाबा की विशेष सेवा पूजा और मंदिर की सफाई होने के कारण मंदिर सुबह 4:30 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में भक्त शाम 4:00 बजे बाद ही दर्शन करने के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि त्यौहारों, विशेष पर्व पर बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा पूजा की जाती है। इस बार भी राजस्थान के पारंपरिक त्यौहार तीज के एक दिन पहले सिंजारा पर्व पर बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा पूजा की जाएगी। इस दौरान बाबा श्याम का तिलक भी किया जाएगा। कोरोना के बार वीकेंड पर दर्शन कर रहे लाखों भक्त कोरोना के बाद अब हर वीकेंड (शनिवार-रविवार) को बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त आते हैं। एकादशी के मौके पर यह आंकड़ा तरीके 4 से 5 लाख रहता है।

Vyas Media Network

Vyas Media Network