Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

Aam budget Live Updates: बजट की बड़ी बातें: गरीबों को मिलेंगे 80 लाख घर, 60 लाख नई नौकरियों की घोषणा

  01 February 2022 11:46 AM वित्त मंत्री ने कहा कि नागरिकों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में E-passport जारी किया जाएगा. 11:43 AM 2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11:42 AM वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इसे 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. 11:41 AM उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी. 11:41 AM वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा. 11:40 AM 2022-23 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष’’ घोषित किया गया है: वित्त मंत्री 11:38 AM सभी डाकखाने कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ेंगे. 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन सिस्टम से जोड़े जाएंगे. 11:35 AM वित्त मंत्री ने कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोलें जाएंगे. कम से कम लागत में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग...

LPG Price today: बजट से पहले एलपीजी की कीमत में हुई भारी कटौती! जानिए लेटेस्ट रेट्स

  नई दिल्ली:  LPG Cylinder Rates: बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर है कि फरवरी के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती हुई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने आज से कमर्शियल गैस के दाम (Commercial Cylinder) में कटौती कर दिए हैं. हालांकि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी कीमत भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें (LPG Gas Cylinder Price Today) जारी कर दी है. इसके अनुसार, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत (LPG Gas cylinder) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर हैं. वहीं, तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों कटौती की है. इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है. जिसके बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत 1907 रुपये हो गई. पिछले महीने भी हुई थी कटौती  गौरतलब है कि पिछले महीने यानी जनवर...

गैंगवार में फिर दहला रेवाड़ी

  हरियाणा के रेवाड़ी में सोम‌वार की दोपहर बाद बदमाशों ने दनादन फायरिंग की। कार सवार युवकों पर 8 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें एक युवक को 3 गोलियां लगी। गंभीर रूप से घायल युवक को रेवाड़ी के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। शुरुआती जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्लॉइज कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ भूरिया (30) दोपहर बाद करीब पौने 4 बजे अपने साथी विकास नगर निवासी तरुण, तेजपुरा निवासी सुनील, सत्ती कॉलोनी निवासी हिमांशु, पोसवाल चौक निवासी हिमांशु के साथ एक कार में सवार होकर आईसीओ चौक से राजेश पायलट चौक की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में बाइपास पर सेक्टर-3 के हाउसिंग बोर्ड के सामने एक कार व बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने दीपक उर्फ भूरिया को ही निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। बताया जा रहा है कि 8 राउंड फायर किए, जिसमें 3 गोलियां दीपक को लगी है। एक गोली पीठ, एक कंधे और एक गोली उसके पेट में लगी है। ...

UP: BJP का बड़ा दांव, अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल

  UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने करहल से केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी सिंह बघेल की जीत का दावा किया है. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज (सोमवार को) मैनपुरी की करहल (Karhal) विधान सभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन इस बीच बीजेपी (BJP) ने बड़ा दांव चला है. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने भी करहल सीट से नामांकन दाखिल किया है. वो करहल से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे और अखिलेश यादव को चुनौती देंगे. एसपी सिंह बघेल आगरा के सांसद भी हैं. करहल से जीतेगी BJP! करहल से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'करहल से जीतेगी BJP, जीतेंगे प्रो एसपी सिंह बघेल, 2022 में करहल से चुनाव हारेंगे यादव अखिलेश, जीतेगी भाजपा, खिलेगा कमल, रहेगा सुशासन, होता रहेगा विकास' करहल से जीतेगी BJP जीतेंगे प्रो एस पी सिंह बघेल, 2022 में करहल से चुनाव हा...

स्वस्थ जीवन से ही निरोगी काया संभव विवेक ढींगरा

  रेवाड़ी: सामाजिक संगठन हमारा परिवार की ओर से पंजाबी धर्मशाला में पहला सुख निरोगी काया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के प्रधान रमेश सचदेवा, सांसद निधिकोष के संयोजक नगर निगरानी समिति के सदस्य विवेक ढींगड़ा, भारत विकास परिषद के उपप्रधान सुनील भार्गव, सचिव दिनेश सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मानव शरीर, परमपिता परमात्मा का अनमोल वरदान है। प्रतिदिन, नियमपूर्वक ब्रह्मवेला में एक घंटा हम प्राणायाम, योगासन व ध्यान का अभ्यास करें तो हम अवश्य ही स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते है। हमारा हृदयतंत्र, किडनी व शरीर के अन्य अंग कपालभाति, अनुलोम विलोम और सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास से शक्तिशाली बने रहते है। इन पर कोई भी रोग अपना प्रभाव नही डाल पाता। विवेक ढींगड़ा ने कहा कि सकारात्मक सोच और समाज के प्रति कर्तव्य समझेंगे तो समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर, पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रो. अनिरूद्ध यादव, संस्था के प्रधान अरूण गुप्ता, शिक्षाविद बलब...

देवबंद में अमित शाह को रोकना पड़ा अपना डोर टू डोर कैंपेन, सामने आई ये वजह

  शनिवार को अमित शाह देवबंद में कैंपेनिंग कर रहे थे. लेकिन इस बीच अमित शाह को देखने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ गई, इस वजह से उन्हें अपना दौरा बीच में ही रोकना पड़ा. नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में शनिवार को अमित शाह देवबंद में कैंपेनिंग कर रहे थे. लेकिन इस बीच अमित शाह को देखने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ गई, इस वजह से उन्हें अपना दौरा बीच में ही रोकना पड़ा. उन्होंने अपना कार्यक्रम शुरू तो कर दिया था, लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए और कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन होते देख उन्होंने अपने दौरे को बीच में ही रोकना का फैसला किया. डोर टू डोर कैंपेन बता दें इन दिनों गृह मंत्री अमित शाह डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. वे यूपी के कई जिलों में अब तक घूम चुके हैं और यहां भी उसी प्रकार का कैंपेन करने आए थे. चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक नेता बड़ी जनसभा को संबोधित नहीं कर सकते इसलिए भाजपा के लोगों ने डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की है. इसमें वे लोगों के घर- घर जाकर भाजपा को वोट डालने की अपील करते हैं. मुजफ्फरनगर में भी किया दौरा दे...

हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: नई पेंशन स्कीम में चार प्रतिशत अंशदान ज्यादा देगी सरकार

  चंडीगढ़। New Pension Scheme: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार की तर्ज पर नई पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार ने अपनी अंशभागिता चार प्रतिशत बढ़ाते हुए 14 प्रतिशत मासिक कर दी है। पहली जनवरी 2022 से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने अंशभागिता 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत की वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में पहली जनवरी 2006 के बाद भर्ती हुए तमाम सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम के तहत नियुक्त किया गया है। अभी तक प्रदेश सरकार अपनी तरफ से कर्मचारियों को हर महीने 10 प्रतिशत अंशदान दे रही थी। केंद्र सरकार ने 31 जनवरी 2019 को अपने कर्मचारियों के लिए अंशभागिता 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दी थी। प्रदेश के कर्मचारी संगठन तभी से प्रदेश सरकार पर अंशभागिता बढ़ाने का दबाव बनाए हुए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरी झंडी मिलते ही वित्त विभाग ने अंशदान में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। ------ हरियाणा के एससी कर्मचारियों की सुनवाई को हाई प...

कोरोना के 119 पॉजिटिव मिले, 125 संक्रमित ठीक भी हुए

   हरियाणा/रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कभी तेज तो कभी धीमी हो रही है। शनिवार को भी जिले में कोरोना के नए 119 पॉजिटिव केस मिले है। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 554 रह गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 1268 सैंपल लिए गए, जिसमें 953 की रिपोर्ट पेंडिंग की है। इतना ही नहीं 24 घंटे के अंदर 119 पॉजिटिव केस मिले है, इसमें 25 शहर, 20 बावल, 18 मीरपुर, 22 नाहड़, 23 गुरावड़ा और 13 पॉजिटिव केस खोल के शामिल है। इसके साथ ही 125 संक्रमित ठीक भी हुए है। आज पॉजिटिव मिले लोगों में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक जिले में 5 लाख 70 हजार 749 सैंपल लिए गए है, जिसमें 23 हजार 520 लोग पॉजिटिव मिले है। जबकि 22 हजार 708 संक्रमित ठीक हुए तो 258 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। जिले में फिलहाल 554 एक्टिव केस है, जिसमें 10 अस्पताल तो 544 संक्रमित घर में आइसोलेट है। राहत की बात यह है कि शनिवार को अन्य दिनों के मुकाबले वैक्सीनेशन में भी सुधार दिखा। दिनभर में स्वास्थ्य विभाग ने ...

सिपाही भर्ती: हाईकोर्ट पहुंचे 2190 अभ्यर्थियों का दोबारा मापा जाएगा कद, आयोग ने जारी किया शेड्यूल, दस्तावेज भी जांचे जाएंगे

  पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले 2190 अभ्यर्थियों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने दोबारा शारीरिक माप परीक्षण और दस्तावेजों की जांच का मौका दिया है।  सिपाही भर्ती में शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) में गड़बड़ी के मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले 2190 अभ्यर्थियों का कद अब दोबारा मापा जाएगा। इनके दस्तावेजों की जांच भी दोबारा होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने इन सभी अभ्यर्थी को 3 से 6 फरवरी तक बुलाया है। 5500 पुरुष सिपाही पदों की भर्ती चल रही है। इस भर्ती में कद को लेकर विवाद सामने आया था। काफी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनका सब इंस्पेक्टर भर्ती में कद पूरा था लेकिन सिपाही भर्ती में कद कम बताकर बाहर कर दिया गया। इसी प्रकार महिला सिपाही भर्ती में भी ऐसे मामले सामने आए थे। इसकी शिकायत करते हुए अभ्यर्थियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।  हाईकोर्ट ने आयोग और सरकार को नोटिस जारी किया था। शक्रवार को आयोग ने दोबारा से शारीरिक परीक्षण जांच के लिए नोटिस जारी किया। तीन फरवरी को महिला सिपाही की उम्मीदवारों की दो ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network