Skip to main content

Aam budget Live Updates: बजट की बड़ी बातें: गरीबों को मिलेंगे 80 लाख घर, 60 लाख नई नौकरियों की घोषणा

 


01 February 2022
11:46 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि नागरिकों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में E-passport जारी किया जाएगा.

11:43 AM

2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

11:42 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इसे 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.

11:41 AM

उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी.

11:41 AM

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा.

11:40 AM

2022-23 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष’’ घोषित किया गया है: वित्त मंत्री

11:38 AM

सभी डाकखाने कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ेंगे. 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन सिस्टम से जोड़े जाएंगे.

11:35 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोलें जाएंगे. कम से कम लागत में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा.

 

11:35 AM

पीएम ई विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा. यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

11:35 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.

11:34 AM

गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

11:33 AM

नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च होगा. पीएम हाउसिंग लोन के लिए 48000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा. वहीं, ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के लिए 60000 करोड़ रुपये का आवंटन होगा.

11:32 AM

पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही पिछड़े जिलों के विकास पर जोर दिया जाएगा.

11:30 AM

80 लाख घरों को पीएम आवास योजना से मदद की जाएगी. इसके साथ ही हर घर नल योजना का विस्तार किया जाएगा.

11:30 AM

सड़क परिवहन मास्टरप्लान के लिए पीएम गति शक्ति को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा: वित्त मंत्री सीतारमण

11:28 AM

2 लाख आंगनबाड़ी का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए 200 चैनलों की मदद से ई-एजुकेशन की व्यवस्था की जाएगी.

11:27 AM

MSME की मदद के लिए 5 साल की योजना बनाई गई है. इससे छोटे कारोबारियों को फायदा मिलेगा.

11:27 AM

एयर इंडिया के मालिकाना हक का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हुआ; एनआईएनएल (नीलाचल इस्पात निगम) के रणनीतिक खरीदारों को चुन लिया गया है.

11:26 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार का ध्यान गरीबों और वंचित तबकों पर है; सरकार मध्यम वर्ग को आवश्यक परिवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.

11:24 AM

डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. इसमें कई भाषाओं में काम होगा. इसमें देश की सभी अच्छी यूनिवर्सिटी के नेटवर्क को जोड़ा जाएगा.

11:23 AM

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी.

11:22 AM

बजट 2021-22 में सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि हुई. इस बजट (2022-23) से लाभ होगा, युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति..; पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान द्वारा निर्देशित किया जाएगा.

11:21 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. केन-बेतवा रिवर लिंकिंग के लिए 1400 करोड़ रुपये की रकम तय की गई है. इसके साथ ही फल, सब्जी के किसानों के लिए पैकेज लाएंगे.

11:20 AM

कृषि पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तिलहन की खेती को सरकार बढ़ावा देगी. किसान ड्रोन को भी सरकार बढ़ावा देगी.

11:18 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 साल में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाएं जाएंगे. शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा. इसके साथ ही मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके मिलेंगे.

11:15 AM

वित्त मंत्री ने कहा कि NPA से निपटने के लिए बैड बैंक का कामकाज शुरू हो गया है.  'आत्मनिर्भर भारत' को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'आत्मनिर्भर भारत' से 16 लाख रोजगार के मौके मिले हैं. 

11:14 AM

400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

11:12 AM

हाइवे पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस बजट में 25 साल का ब्लू प्रिंट है. निजी निवेश को बढ़ावा देना लक्ष्य है. 

11:11 AM

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'हम कोरोना की लहर से गुजर रहे हैं, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है.'

11:10 AM

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से आर्थिक पुनरुद्धार को मदद मिली है.

11:09 AM

पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान से निवेश के अवसर बढ़ेंगे. 60 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

11:05 AM

बजट में व‍ित्‍त मंत्री ने ऐलान किया है कि व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 में LIC का आईपीओ आएगा.

11:02 AM

वित्त मंत्री बोली- हम प्राइवेट इन्वेस्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं. हम गरीब लोगों की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं. हमारा बजट एक ऐसी आधार शिला रखना चाहता है, जो देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती दे सके.

10:56 AM

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू. 

10:55 AM

बजट से पहले हवाई यात्रा को लेकर भी अपडेट आया है. अब हवाई सफर महंगा हो सकता है.

10:44 AM

बजट से पहले IOC ने ATF कीमतों में बढ़ोतरी की. ATF के दाम में 6743 /kl रुपये की बढ़ोतरी हुई. नई दिल्ली में इसकी कीमत 86308.16/kl रुपये हुई. ATF की नई कीमतें आज से लागू होंगी.

10:36 AM

बजट से पहले दिल्ली वासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर 91.50 रुपये सस्ता हुआ

10:29 AM

संसद भवन में बजट को लेकर चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हुई. बजट को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली. कुछ ही देर में संसद में पेश होगा आम बजट.

10:19 AM

बजट पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो चुकी है. कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी.

10:13 AM

कैबिनेट मीटिंग के लिए कैबिनेट मंत्री लगातार संसद भवन पहुंत रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं.

10:03 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच चुके हैं. वो कुछ देर में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे.

09:58 AM

राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का काफिला संसद भवन पहुंचा. यहां 10:15 बजे कैबिनेट की मीटिंग होगी.

09:56 AM

दिल्ली की लकी शिप्रा ने बजट को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा कि 'महिलाओं का मानना है कि उनकी रसोई काफी महंगी हो गयी है. तेल के दाम से लेकर सिलिंडर तक महंगे हो गए हैं. सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए और रसोई वाली महंगाई कम करनी चाहिए. (इनपुट- शिवांक मिश्रा)

09:44 AM

दिल्ली के अशोक सिंह का बजट को लेकर कहना है कि 'इस बार के बजट में केंद्र सरकार को रेल टिकट के दाम करने चाहिए, इसके साथ साथ प्लेटफार्म टिकट के बढ़े दाम भी लोगों के लिए परेशानी हैं ऐसे में इस कड़ी में भी लोगों को राहत मिलनी चाहिए.' (इनपुट- शिवांक मिश्रा)

09:43 AM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.

09:23 AM

आम बजट को लेकर राकेश टिकैट के गांव सिसौली के किसानों की उम्मीद है कि खेती के कर्ज और उसका ब्याज माफ हो. 

09:15 AM

बजट पेश किए जाने से पहले सेंसेक्स में उछाल दर्ज की गई है. सेंसेक्स में 650 अंकों की बढ़त के साथ बाजार खुला जबकि निफ्टी में 300 से ज्यादा अकों की बढ़ोतरी हुई है.

09:13 AM

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से बाहर आ चुकी हैं. उन्होंने मीडिया के सामने आकर बही-खाता भी दिखाया. इसके बाद वो राष्ट्रपति से मिलने जा रही हैं.

08:57 AM

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप समावेशी बजट पेश करेंगी. इससे सभी को लाभ होगा. आज के बजट से सभी क्षेत्रों (किसानों सहित) को उम्मीदें रखनी चाहिए.'

08:56 AM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. वो व‍ित्‍त मंत्रालय पहुंच गई हैं.




Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

पूर्व सीएम के PA ने रेवाड़ी CMO को बताया अनुभवहीन:CM सैनी से की शिकायत; बोले- स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पर ध्यान नहीं दे रहीं

     सीएम नायब सैनी काे ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व CM के पीएम अभिमन्यू यादव हरियाणा के रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल सुर्खियों में आ गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के PA अभिमन्यु यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि वो गृह जिले की सुविधाओं का ध्यान नहीं कर रही है। जिसके चलते यहां व्यवस्था बदहाल हो गई है। रेवाड़ी अस्पताल को लेकर अभिमन्यु यादव ने सीएम नायब सैनी को शिकायती पत्र में कहा कि रेवाड़ी का CMO अनुभवहीन है। सीएमओ को पॉलीक्लिनिक चलाने का ही अनुभव है। अनुभवहीन सीएमओ के कारण यहां की व्यवस्था बिगड़ रही है। जिससे पूरे अस्पताल के प्रबंधन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। अभिमन्यु यादव के पत्र के अहम प्वाइंट 1. रेडियोलॉजिस्ट की कमी: रेवाड़ी अस्पताल में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। जिससे यहां कोई नियमित रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड की तारीख 3 महीने बाद की दी जाती है। कभी-कभी केस की तारीख के कारण यह तारीख 3 महीने और आगे बढ़ जाती है। 2. त्वचा रोग विभाग पूर्णत निष्क्रिय: डर्मेटोलॉजी विभाग में कोई स्किन स्पेशलिस्ट नहीं कार्यरत है। जिससे मरीजों ...

तारीख पर तारीख से मिलेगी निजात... तीन नए कानूनों को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा, पढ़ें क्या होगा खास?

  HighLights हरियाणा में 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे नए कानूनों में पहली बार मॉब लिंचिंग को किया गया परिभाषित देश की हर क्षेत्रीय भाषा में इन कानूनों को उपलब्ध कराया जाएगा  Three New Criminal laws in Haryana:  हरियाणा सरकार 28 फरवरी से तीनों नए आपराधिक कानून लागू करने जा रही है। इस बात का एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कर दिया है। बीते शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य बनेगा जो इन तीन नए आपराधिक कानूनों को अपने यहां लागू करेगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 31 मार्च के लक्ष्य के विपरीत हरियाणा (Three New Criminal Laws in Haryana) मे 28 फरवरी तक नए आपराधिक कानून लागू होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये तीन नए कानून क्या हैं और इसमें क्या कुछ नया है। आइए, इस बार में डिटेल से जानते हैं। क्या हैं तीन नए आपरधिक कानून? तीन नए आपराधिक कानूनों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 शामिल हैं। ये तीन नए कानून 1 जुलाई, 2024 से भारतीय दंड संह...

रेवाड़ी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत का प्लॉस्टर गिरा:घटना के समय 6 महिलाएं मौजूद थीं, सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया

  घटना वाले कक्ष की छत के हालात रेवाड़ी में स्थित सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा कक्ष में छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर गिरने के समय 6 महिलाएं मौके पर मौजूद थी। जिन्हें घटना के बाद अस्पताल के दूसरे कक्ष में शिफ्ट किया गया। घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत का माहौल बन गया था। रेवाड़ी अस्पताल स्थित जच्चा बच्चा कक्ष में वीरवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे छत से प्लॉस्टर गिर गया। प्लॉस्टर एक महिला के पास में गिरा, जिससे जच्चा-बच्चा कक्ष में चीख-पुकार मच गई। ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को बताया। जिसके बाद मरीजों को वहां से फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। डिलीवरी मरीज थी ज्यादा रेवाड़ी अस्पताल के में डिलीवरी के लिए आई गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई थी। जिसके कारण ग्राउंड फ्लोर पर भी डिलीवरी के बाद महिलाओं को यहां रखा गया था। हादसा हुआ तो मौजूद महिलाओं के परिजन बिफर गए। जिन्होंने कहा कि यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने ऐसे कमरे में रखा है, जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है।