Aam budget Live Updates: बजट की बड़ी बातें: गरीबों को मिलेंगे 80 लाख घर, 60 लाख नई नौकरियों की घोषणा
वित्त मंत्री ने कहा कि नागरिकों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में E-passport जारी किया जाएगा.
2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इसे 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा.
2022-23 को ‘‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष’’ घोषित किया गया है: वित्त मंत्री
सभी डाकखाने कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ेंगे. 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन सिस्टम से जोड़े जाएंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोलें जाएंगे. कम से कम लागत में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा.
पीएम ई विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा. यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.
गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च होगा. पीएम हाउसिंग लोन के लिए 48000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा. वहीं, ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के लिए 60000 करोड़ रुपये का आवंटन होगा.
पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही पिछड़े जिलों के विकास पर जोर दिया जाएगा.
80 लाख घरों को पीएम आवास योजना से मदद की जाएगी. इसके साथ ही हर घर नल योजना का विस्तार किया जाएगा.
सड़क परिवहन मास्टरप्लान के लिए पीएम गति शक्ति को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा: वित्त मंत्री सीतारमण
2 लाख आंगनबाड़ी का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए 200 चैनलों की मदद से ई-एजुकेशन की व्यवस्था की जाएगी.
MSME की मदद के लिए 5 साल की योजना बनाई गई है. इससे छोटे कारोबारियों को फायदा मिलेगा.
एयर इंडिया के मालिकाना हक का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हुआ; एनआईएनएल (नीलाचल इस्पात निगम) के रणनीतिक खरीदारों को चुन लिया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार का ध्यान गरीबों और वंचित तबकों पर है; सरकार मध्यम वर्ग को आवश्यक परिवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.
डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. इसमें कई भाषाओं में काम होगा. इसमें देश की सभी अच्छी यूनिवर्सिटी के नेटवर्क को जोड़ा जाएगा.
किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी.
बजट 2021-22 में सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि हुई. इस बजट (2022-23) से लाभ होगा, युवाओं, महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति..; पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. केन-बेतवा रिवर लिंकिंग के लिए 1400 करोड़ रुपये की रकम तय की गई है. इसके साथ ही फल, सब्जी के किसानों के लिए पैकेज लाएंगे.
कृषि पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. तिलहन की खेती को सरकार बढ़ावा देगी. किसान ड्रोन को भी सरकार बढ़ावा देगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 साल में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाएं जाएंगे. शहरी ट्रांसपोर्ट को रेलवे मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा. इसके साथ ही मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके मिलेंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि NPA से निपटने के लिए बैड बैंक का कामकाज शुरू हो गया है. 'आत्मनिर्भर भारत' को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'आत्मनिर्भर भारत' से 16 लाख रोजगार के मौके मिले हैं.
400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.
हाइवे पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस बजट में 25 साल का ब्लू प्रिंट है. निजी निवेश को बढ़ावा देना लक्ष्य है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'हम कोरोना की लहर से गुजर रहे हैं, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है.'
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से आर्थिक पुनरुद्धार को मदद मिली है.
पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान से निवेश के अवसर बढ़ेंगे. 60 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में LIC का आईपीओ आएगा.
वित्त मंत्री बोली- हम प्राइवेट इन्वेस्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं. हम गरीब लोगों की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं. हमारा बजट एक ऐसी आधार शिला रखना चाहता है, जो देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती दे सके.
संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू.
बजट से पहले हवाई यात्रा को लेकर भी अपडेट आया है. अब हवाई सफर महंगा हो सकता है.
बजट से पहले IOC ने ATF कीमतों में बढ़ोतरी की. ATF के दाम में 6743 /kl रुपये की बढ़ोतरी हुई. नई दिल्ली में इसकी कीमत 86308.16/kl रुपये हुई. ATF की नई कीमतें आज से लागू होंगी.
Comments
Post a Comment