Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

हरियाणा में 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी निकली:ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे, 5 बोनस नंबर के बिना भर्ती होंगे; क्लर्क की सबसे ज्यादा वैकेंसी

  हरियाणा में सरकारी भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के आधार पर दिए जाने वाले 5 नंबर के बोनस के बिना ही भर्तियां शुरू कर दी गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के15755 पद के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन के लिए 8 जुलाई लास्ट डेट तय की है। इन पदों में ग्रुप-C के लगभग 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं। पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 और 57 में आते हैं। जिन पदों के लिए अब आवेदन मांगे गए हैं, उनके लिए लिखित परीक्षा जुलाई में पूरी करने की तैयारी आयोग कर रहा है। आयोग ग्रुप-C के बचे पदों, नए पदों और ग्रुप-D के बचे पदों और नए आने वाले पदों पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बगैर भर्ती शुरू की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों को असंवैधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं बताई है, इसलिए आयोग को हाईकोर्ट के फैसले अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। पहले भी जारी हुआ था विज्ञापन इन पदों के लिए 2018 और 2019 में भी विज्ञापन जारी हुआ था, जब प्रक्रिया चल रही थी तब सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C-D पदो...

हरियाणा में BJP का नायब सैनी पर दांव क्यों:सबसे ज्यादा 30% OBC वोटर पर नजर; जाट भी ज्यादा लेकिन कांग्रेस-इनेलो और जजपा में बंटे, गैर जाट की राजनीति करेगी भाजपा

  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हरियाणा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही। प्रदेश में 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव है। भाजपा ने साफ कर दिया है कि उनकी नजर OBC वोट बैंक पर है। जातिगत आंकड़ों की बात करें तो OBC की आबादी सबसे ज्यादा करीब 30 प्रतिशत है। इसके बाद जाट समुदाय की आबादी करीब 22 प्रतिशत है। वहीं अनुसूचित जाति की आबादी करीब 21 प्रतिशत है। ऐसे में भाजपा ने हरियाणा में सबसे ज्यादा आबादी वाले चेहरे को प्रतिनिधित्व देकर मास्टर स्ट्रोक खेला है। हालांकि लोकसभा चुनाव में OBC फेक्टर हरियाणा में नहीं चला। तब नायब सैनी ही मुख्यमंत्री थे। भाजपा सत्ता विरोधी लहर के बावजूद 5 सीटें जीतने में कामयाब रही। लोकसभा चुनाव में जाट वोट नहीं बंटा हरियाणा में जजपा से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा को अंदेशा था कि प्रदेश में जाट वोट कांग्रेस, इनेलो और जजपा में डिवाइड हो जाएगा। जबकि OBC और अनुसूचित जाति का वोट बैंक भाजपा की तरफ आएगा। लेकिन चुनाव में जाट वोट एक तरफा कांग्रेस की ओर गया। इसके अलावा, अनुसूचित जाति के भी अच्छे वोट कांग्रेस को मिले...

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी एडमिशन:स्कॉलरशिप-यूनिफॉर्म के नाम पर सरकारी फंड का मिसयूज किया; CBI ने 3 FIR दर्ज कीं

  - प्रतीकात्मक फोटो हरियाणा के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2014 से 2016 के बीच 4 लाख फर्जी दाखिले करने के मामले में चंडीगढ़ CBI ने अब 3 FIR दर्ज की हैं। छात्रवृति, वर्दी और मिड-डे मील के लिए सरकार से मिलने वाले फंड में गबन के लिए कागजी दाखिले किए गए थे। मामले में सरकारी कर्मी द्वारा गलत दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश रचने समेत भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराएं लगाई गई हैं। इससे पहले स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने कई साल तक इसी मामले की जांच कर 7 FIR दर्ज की थीं। इस मामले में 2 बार विजिलेंस की विशेष जांच टीम (SIT) भी बनी। 3 स्तर पर जांच कर रिपोर्ट पेश की, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जांच से संतुष्ट नहीं हुआ। हाई कोर्ट ने एक अपील केस में 30 मार्च, 2018 को दर्ज मामले में नवंबर 2019 को फैसला सुनाते हुए जांच CBI को सौंपी थी। कोर्ट ने CBI को 3 महीने में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। अब करीब 4 साल बाद CBI ने केस दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। इन मामलों की जांच CBI की ASP सीमा पाहुजा और DSP राजीव गुलाटी को सौंपी गई है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश प...

हरियाणा में टिकट दावेदार​​​​​​​ बढ़ाएंगे कांग्रेस हाईकमान का सिरदर्द:हर विधानसभा में 10-15 तक जता रहे उम्मीदवारी

  हरियाणा में विधानसभा चुनाव को महज 3 महीने का ही समय बचा है। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार खुलकर कांग्रेस का टिकट मांग रहे हैं और अपने आपको दावेदार बता रहे हैं। मगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह ही सर्वे के आधार पर टिकट इस बार देखा। ऐसे में नेताओं ने फिल्ड में रहना शुरू कर दिया है ताकि सर्वे में उनकी रिपोर्ट अच्छी आए। वहीं कुछ नेता ऑनलाइन सर्वे करवाकर खुद को बाकि की तुलना में अधिक असरदार व मजबूत कैंडिडेट बता रहे हैं। खास बात है कि इस बार कांग्रेस का टिकट लेने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी रहने के आसार हैं। कांग्रेस के हर विधानसभा में 10 से लेकर 15 दावेदार हैं। ऐसे में यह दावेदार कांग्रेस हाईकमान का सिर दर्द बढ़ाएंगे। कांग्रेस इन दावेदारों से अगले महीने आवेदन मांगना शुरू कर सकती है। कांग्रेस का पहला सर्वे अभी चल रहा है। दूसरा सर्वे शुरू होते ही कांग्रेस आवेदन मांगना शुरू करेगी। जल्द ही कांग्रेस आवेदन के लिए घोषणा करने वाली है। ऐसे में टिकट पाने वालों ने बायोडाटा बनवाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कांग्रेस न्यायपत्र बनाने की भी तैयारियों में लगी है। कांग्रेस को इन चुनौतियों से पारा पाना ...

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस-JJP में घमासान:दुष्यंत चौटाला बोले- सशर्त समर्थन को तैयार, हुड्‌डा का पलटवार- पहले 14 MLA इकट्‌ठे करके लाओ, हुड्‌डा कह चुके- हमारे पास आंकड़ा कम,ऐसे में भाजपा की राज्यसभा चुनाव की राह आसान

  हरियाणा में एक सीट पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी (JJP) में घमासान तेज हो गया है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला 14 विधायक इकट्‌ठा कर अपना प्रत्याशी उतार दें तो हम उनका समर्थन करने को तैयार हैं। हुड्‌डा ने आगे कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि वह 14 विधायक इकट्ठे होकर हमें कन्फर्म कर दें तो हम उम्मीदवार दे देंगे। चाहे वह अपना प्रत्याशी दे दें, लेकिन 14 विधायक इकट्ठे तो हो जाएं। अगर वह 14 विधायक एकत्रित होकर अपना प्रत्याशी उतारें तो भी हमें कोई एतराज नहीं है। पहले 14 इकट्ठे तो हों। अगर BJP के खिलाफ उनकी नीयत है तो इकट्‌ठे हो जाएं, कांग्रेस उसी समय समर्थन कर देगी। दुष्यंत ने कांग्रेस को समर्थन देने कही थी बात दुष्यंत चौटाला ने एक दिन पहले चंडीगढ़ में शर्त रखते हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन करने की बात कही थी। दुष्यंत ने कहा था कि अगर कांग्रेस प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो हम समर्थन देने को तै...

स्पीकर ओम बिरला ने दीपेंद्र हुड्डा को फटकारा तो BJP ने शेयर किया वीडियो, कांग्रेस बोली- 'आधी अधूरी...'

  Haryana News:  18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरुआती दो दिन तक नए सांसदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चला. शपथ ग्रहण समारोह भी बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि किसी ने क्षेत्रीय भाषा, किसी ने उर्दू तो किसी ने संस्कृत में शपथ ली. वहीं, कांग्रेस नेता हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ लेते हुए नजर आए. संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) के बयान भी चर्चा में बने हुए हैं जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावर है.  दरअसल, बीजेपी हरियाणा की ओर से एक वीडियो डालकर कैप्शन दिया गया है कि ''बदतमीजी करने पर दीपेंद्र हुड्डा को डांटा.'' वीडियो में देखा जा सकता है कि शशि थरूर, राहुल गांधी से हाथ मिला रहे हैं और पीछे से दीपेंद्र हुड्डा ओम बिरला से कुछ कह रहे हैं. इस पर बिरला कहते हैं कि ''किस पर आपत्ति होनी चाहिए किस पर नहीं. सलाह मत दिया करो. चलो बैठो'' इसके बाद बीजेपी ने अपने वीडियो में उस हिस्से को दिखाया है जिसमें ओम बिरला कहते हैं. ''मैं माननीय सदस्यों को अवगत कराना चाहता हूं कि जब स्पीकर खड़ा होता है तो माननीय सदस्य...

राहुल गांधी की क्लास के बाद हरियाणा कांग्रेस नेता चुप:भूपेंद्र हुड्‌डा ने सिर्फ 2 लाइन का बयान दिया; कुमारी सैलजा-सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह खामोश

  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली में लगी क्लास के बाद हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली है। एक तरफ भूपेंद्र हुड्‌डा ने मीटिंग के बाद सिर्फ 2 लाइनें कहीं कि ''हम चुनाव के लिए तैयार हैं। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। मीटिंग बहुत अच्छी रही।'' वहीं उनके विरोधी गुट की सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने चुप्पी साध रखी है। इन तीनों नेताओं का मीटिंग को लेकर कोई बयान नहीं आया है। साफ है कि हाईकमान के सख्त तेवर देखते हुए कांग्रेस नेता अब बयानबाजी कर विधानसभा टिकट बंटवारे में अपना और अपने ग्रुप का नुकसान नहीं कराना चाहते। खास तौर पर कांग्रेस के टिकट के लिए सर्वे शुरू करने के बाद सब हाईकमान को रिझाने में लगे हुए हैं। बता दें कि कल बुधवार को दिल्ली में मीटिंग में राहुल गांधी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की गुटबाजी को लेकर कड़े तेवर दिखाए। राहुल ने दो टूक कहा कि गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बंद करो। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि अवसर...

BJP के साथ जाने से नुकसान हुआ… राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को सपोर्ट करने को तैयार दुष्यंत चौटाला, लेकिन रखी एक शर्त

  विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी समीकरण तेजी से बदलता दिख रहा है. हरियाणा के पूर्व डिप्टी-सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अपना इरादा साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. दुष्यंत चौटाला ने इसकी शुरुआत हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के चुनाव से की है. लोकसभा चुनाव में अलग राह अपनाने के बाद उन्होंने अब ये ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इस सीट के लिए कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार है. हालांकि दुष्यंत चौटाला ने इसके लिए कांग्रेस पार्टी के सामने एक शर्त भी रखी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस अगर प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ या ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी को राज्यसभा चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो उनकी पार्टी समर्थन देने को तैयार है. भाजपा के साथ जाने का औचित्य नहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगे से अब भाजपा के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं बनता. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जाने से उनकी पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है. दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी नये सिरे से प्रदेश में अपना जनाधार तैयार करेगी....

हरियाणा कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी की नसीहत:कहा- गुटबाजी छोड़ दें, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे; जिसे पार्टी की नीति और फैसले पसंद नहीं वे बेशक छोड़कर जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ा है

  दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक में मौजूद हरियाणा के नेता। कांग्रेस आलाकमान की आज दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं को गुटबाजी भूलकर आगे बढ़ने की सीधी हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि गुटबाजी किसी की भी सहन नहीं की जाएगी। सभी नेता यूनिटी बनाएं, आक्रामकता के साथ जनता के मुद्दों के लिए लड़ें, लोगों के बीच रहें और टिकट वितरण में सावधानी से काम लें। राहुल गांधी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, खासकर मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करें। हरियाणा सरकार की खामियों को उजागर करें। हरियाणा लोकसभा चुनाव में जो मुद्दे रहे हैं, उन्हें ज्वलंत रखा जाए। किसानों, जवानों और बेटियों के मुद्दे उठाएं। दिल्ली में करीब ढाई घंटे चली बैठक में हरियाणा के 38 नेता शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। शुरुआत में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने राहुल के सामने लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बनाई रिपोर्ट रखी। इसके बाद खड़गे ने सभी से चुनावों को लेकर फीडबैक लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीटिंग में पहुंचे। पा...

हरियाणा में कैंडिडेट सिलेक्शन के लिए 3 सर्वे करेगी कांग्रेस:, प्राइवेट एजेंसी के बाद हाईकमान भी फील्ड में आएगा,2 सर्वे पूरे होने के बाद मांगे जाएंगे आवेदन

  हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव में विधानसभा की 90 में से 46 सीटों पर बढ़त मिली देख कांग्रेस ने इंटरनल सर्वे शुरू कर दिया है। जिसमें जिताऊ उम्मीदवारों की खोज की जा रही है। कांग्रेस का यह सर्वे हर विधानसभा में होगा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार फाइनल करने के लिए 3 सर्वे कराएगी। पहला सर्वे  कांग्रेस की जिला स्तर की कमेटी करेगी। दूसरा सर्वे  प्राइवेट एजेंसी से कराया जाएगा। तीसरा और फाइनल सर्वे  AICC की टीम करेगी। सर्वे के दौरान कांग्रेस हरियाणा के जातीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखेगी। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इसी तरह सर्वे कराया था। जिसकी वजह से 2019 में जीरो सीट के मुकाबले इस पर कांग्रेस 5 सीटें जीतने में कामयाब रहीं। कांग्रेस का मानना है कि इसी सर्वे की बदौलत उन्हें मजबूत उम्मीदवार मिले। हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय मीटिंग के दौरान बोलते प्रभारी दीपक बाबरिया।- फाइल फोटो 2 सर्वे पूरे होने के बाद मांगे जाएंगे आवेदन कांग्रेस की ओर से 2 सर्वे पूरे होने के बाद विधान...

Vyas Media Network

Vyas Media Network