राहुल गांधी की क्लास के बाद हरियाणा कांग्रेस नेता चुप:भूपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ 2 लाइन का बयान दिया; कुमारी सैलजा-सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह खामोश
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली में लगी क्लास के बाद हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली है। एक तरफ भूपेंद्र हुड्डा ने मीटिंग के बाद सिर्फ 2 लाइनें कहीं कि ''हम चुनाव के लिए तैयार हैं। एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। मीटिंग बहुत अच्छी रही।''
वहीं उनके विरोधी गुट की सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने चुप्पी साध रखी है। इन तीनों नेताओं का मीटिंग को लेकर कोई बयान नहीं आया है। साफ है कि हाईकमान के सख्त तेवर देखते हुए कांग्रेस नेता अब बयानबाजी कर विधानसभा टिकट बंटवारे में अपना और अपने ग्रुप का नुकसान नहीं कराना चाहते। खास तौर पर कांग्रेस के टिकट के लिए सर्वे शुरू करने के बाद सब हाईकमान को रिझाने में लगे हुए हैं।
बता दें कि कल बुधवार को दिल्ली में मीटिंग में राहुल गांधी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की गुटबाजी को लेकर कड़े तेवर दिखाए। राहुल ने दो टूक कहा कि गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बंद करो।
किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि अवसरवादी लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद रहेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हरियाणा में साढ़े 9 साल के फेल CM को मोदी जी ने पावर मिनिस्टर बना दिया।
इसके साथ ही कांग्रेस ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 बड़े मुद्दे तय कर लिए हैं। मीटिंग के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने कहा-
राज बब्बर ने कहा- ''आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। सभी नेताओं ने अपनी बात कही। गुटबाजी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। कैंपेनिंग शुरू करने को लेकर चर्चा करेंगे।''
कांग्रेस प्रभारी बाबरिया ने कहा- 70 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, ''40 नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वेणुगोपाल ने मीटिंग की। इसमें पूरी समीक्षा की गई। लोकसभा के हरियाणा में अच्छे नतीजे आए। अब 47% वोट शेयर तक पहुंच गए। 47 विधानसभा सीटों में हमारा बहुत रहा। राहुल गांधी ने इसकी तारीफ की।
राहुल गांधी ने पूरी एकजुटता से अगला चुनाव लड़ने के लिए कहा। इसके लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, वह उठाएंगे। हमने जातीय समीकरण को देख अच्छी छवि के नेताओं को टिकट दी। विधानसभा में भी ऐसे ही करेंगे। हमारा लक्ष्य है और दावे के साथ कहते हैं कि विधानसभा में हमें 70 सीटों से ज्यादा का बहुमत मिलेगा।''
राहुल गांधी की अहम बातें
1. गुटबाजी बर्दाश्त नहीं होगी
राहुल गांधी ने मीटिंग में हरियाणा कांग्रेस को साफ संदेश दिया है कि गुटबाजी किसी की भी हो, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरियाणा कांग्रेस के नेता एकजुटता बनाएं। आक्रामकता के साथ जनता के मुद्दों के लिए लड़ें। लोगों के बीच रहें। सार्वजनिक जगहों खासकर मीडिया के सामने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी ना करें। गुटबाजी और आपस में झगड़ा छोड़कर हरियाणा के मुद्दों पर लड़ाई लड़ें।
2. टिकट वितरण में सावधानी बरतें
राहुल गांधी ने कहा- टिकट वितरण में सावधानी बरतें। समझ से आगे बढ़ें। हरियाणा की BJP सरकार की खामियों को उजागर करें। हरियाणा लोकसभा चुनाव में जो मुद्दे रहे हैं, उनको ज्वलंत रखें। किसानों, जवानों और बेटियों के मुद्दे उठाएं।
3. बुरे समय में साथ छोड़ने वालों के लिए दरवाजे बंद
राहुल गांधी ने मीटिंग में दल बदलने वाले नेताओं को नसीहत दी। राहुल ने किरण चौधरी का नाम लिए बिना कहा- ऐसे समय में पार्टी को छोड़कर जाने वालों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। जिसको पार्टी की नीति और फैसले पसंद नहीं, वह बेशक पार्टी छोड़कर चला जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जो बुरे समय में पार्टी के साथ नहीं खड़ा है। वह अवसरवादी है, उसके लिए पार्टी के लिए हमेशा के लिए दरवाजे बंद हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अहम बातें
1. BJP ने किसानों- नौजवानों को धोखा दिया
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हरियाणा के किसानों और नौजवानों को भाजपा ने धोखा दिया है। आने वाले चुनाव में हमें सभी छत्तीस बिरादरी के लोगों का विश्वास हासिल करना है। भाजपा के 10 वर्षों के शासन ने हरियाणा के विकास को रोक दिया है। सैकड़ों भर्ती परीक्षाओं में धांधली हुई। किसानों पर घोर अत्याचार हुए। लाठियां बरसाईं गई। दलितों-पिछड़ों और महिलाओं पर अत्याचार हुए। अपराधों में तेजी आई है। इस कुशासन के चलते हरियाणा विकास के रास्ते से भटक गया है।
2. फेल CM को देश का पावर मिनिस्टर बनाया
खड़गे ने कहा- BJP सरकार हरियाणा में कोई नया इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बना सकी। बिजली सेक्टर में 1 यूनिट भी बिजली नहीं जोड़ी। अब साढ़े 9 साल के फेल सीएम को मोदी जी ने देश का पावर मिनिस्टर (ऊर्जा मंत्री) बना दिया। खट्टर ने यहां पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा। जिन्हें लोकसभा चुनाव से पहले सीएम पद से इस्तीफा दिलाकर करनाल से चुनाव लड़ाया गया।
3.अग्निपथ से देशभक्तों से खिलवाड़, MSP वादा पूरा नहीं किया
खड़गे ने कहा- अग्निपथ योजना से हरियाणा के वीर देशभक्त जवानों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। मोदी जी ने अन्नदाता किसानों का MSP डेढ़ गुना करने का वादा हरियाणा में ही किया था, पर आज तक पूरा नहीं हुआ।
4. बेटी बचाओ की शुरूआत हरियाणा से, ओलिंपिक चैंपियंस को धरना देना पड़ा
खड़गे ने कहा- मोदी सरकार के 'बेटी बचाओ' योजना भी हरियाणा में शुरू हुई थी। मगर, हमारे ओलिंपिक चैंपियंस को अपने सम्मान के लिए सड़कों पर धरना देना पड़ा। इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है। हम सबको एकजुट होकर जनता की आवाज़ बुलंद करना है।
Comments
Post a Comment