Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

हिमाचल कांग्रेस में फिर सियासी खेल शुरू:मंत्री विक्रमादित्य अचानक चंडीगढ़ पहुंचे, बागी विधायकों से मिले; दिल्ली जाने की भी चर्चा

मंत्री विक्रमादित्य। हिमाचल में कांग्रेस सरकार का संकट थम नहीं रहा है। सूत्रों के मुताबिक मंत्री विक्रमादित्य की अभी CM सुखविंदर सुक्खू से नाराजगी दूर नहीं हुई है। गुरूवार रात को विक्रमादित्य कैबिनेट मीटिंग के बाद अचानक चंडीगढ़ पहुंच गए। जहां उन्होंने एक बड़े होटल में बागी विधायकों से मुलाकात की है। इन विधायकों को कल ही स्पीकर कुलदीप पठानिया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने पर विधानसभा से निष्कासित कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक बिना सिक्योरिटी के पहुंचे विक्रमादित्य अपनी गाड़ी चंडीगढ़ में छोड़कर दिल्ली भी गए हैं। हालांकि औपचारिक तौर पर इसको लेकर कोई बयान नहीं है। बता दें कि सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को शिमला में रुकने के लिए कहा था। उन्हें यह भी कहा गया था कि वे किसी भी सूरत में शिमला न छोड़ें। कल ही कांग्रेस ऑब्जर्वर डीके शिवकुमार और भूपेंद्र हुड्‌डा ने दावा किया था कि यहां कांग्रेस में सब ठीक है। सुखविंदर सुक्खू ही हिमाचल के CM रहेंगे। इस्तीफा दे चुके मंत्री विक्रमादित्य इससे पहले हिमाचल कांग्रेस में मचे घमासान के बीच विक्रमादित्य ने मंत्री पद से इ...

Haryana:सहकारी समिति घोटाला मामला: एसीबी ने पैक्सों के प्रबंधकों को किया तलब, कल होंगे बयान

हरियाणा के सहकारी समिति घोटाला मामला में एसीबी ने पैक्सों के प्रबंधकों को तलब किया। प्रबंधकों से जानकारी लेने के लिए नोटिस भेजा गया है। अतिरिक्त रजिस्टार व केंद्रीय सहकारी समिति के पूर्व महाप्रबंधकों की ओर से 100 करोड़ रुपये से अधिक का गबन करने का मामला सामने आया था। एकीकृत सहकारी विकास योजना के तहत कैथल में हुए करीब साढ़े 10 करोड़ रुपये गबन मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पैक्सों के प्रबंधकों को तलब किया है। इन प्रबंधकों को बुधवार को नोटिस भेजे गए थे। अब इन प्रबंधकों के वीरवार को बयान लिए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एसीबी कैथल व अंबाला की टीम ने शहर कई पैक्स में पहुंचकर यहां आए सामान की गुणवत्ता की जांच की। जबकि सोमवार को केंद्रीय बैंक की शाखाओं के प्रबंधकों के बयान दर्ज किए थे। सहकारी समिति के घोटाले का यह है पूरा मामला प्रदेश में अतिरिक्त रजिस्टार व केंद्रीय सहकारी समिति के पूर्व महाप्रबंधकों की ओर से 100 करोड़ रुपये से अधिक का गबन करने का मामला सामने आया था। इस गबन में कैथल में दो एआर व दो पूर्व महाप्रबंधकों ने करीब साढ़े 10 करोड़ रुपये का गबन किया था। इसमें मुख्...

Haryana:कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत गिरफ्तार, दिल्ली के ESIC इंस्पेक्टर से था विवाद

दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर का अपहरण और मारपीट का आरोप हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर लगा है.अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. सोनीपत के जवाहरलाल घर का रहने वाला हरीश दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उनके परिजनों ने 26 फरवरी को सोनीपत सिटी थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हरीश और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत दोनों दोस्त थे. दोनों का 50 लाख रुपये का लेनदेन भी था.  26 फरवरी को कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके तीन साथियों ने हरीश को घर से बाहर फोन करके बुलाया और उसे मंजीत आपने घर ले गया. उसके बाद मंजीत और उसके तीन साथियों ने अपना बाहुबली वाला किरदार निभाया और हरीश की 2 दिन तक बेरहमी से पिटाई की, लेकिन जब हरीश को उन्होंने वहां से घर जाने को कहा तो वह सीधा अपने घर आया और उसने आपने परिवार को आपने साथ हुई आपबीती बताई तो उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दी. ...

हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों पर दिल्ली में मंथन:BJP ने 9 सिटिंग MP के नाम केंद्र को भेजे; कांग्रेस के पैनल में 8 विधायक

दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक करीब 2 घंटे चली। इसमें 20 ऑब्जर्वरों द्वारा प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर किए गए सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर CM मनोहर लाल सहित प्रदेश के अन्य बड़े नेताओं ने मंथन किया। इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए गए हैं, अब केंद्रीय नेतृत्व इन नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगाएगा। हरियाणा चुनाव समिति की बैठक में 9 सिटिंग सांसदों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए पैनल में शामिल किए गए हैं। कृष्ण पाल गुर्जर, राव इंद्रजीत, सिरसा से मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल, अशोक तंवर, रोहतक से मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा, ओपी धनखड़, अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया का नाम पैनल में शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का नाम पैनल में नहीं है, इनके नाम पर फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। चुनाव समिति की मीटिंग में ये रहे शामिल मीटिंग में मुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राव इंद्रजीत सिंह, ओपी धनखड़, चौधरी बीरेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री ...

हरियाणा में CM और डिप्टी CM आमने-सामने:दुष्यंत चौटाला ने कहा- 1 मार्च से कांच की बोतलों में बिकेगी शराब; खट्‌टर बोले- यह अनिवार्य नहीं

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। सदन में विपक्षी विधायकों ने 100 करोड़ के सहकारिता घोटाले को लेकर जमकर सरकार पर हमला बोला। इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने तो ये घोटाला 500 करोड़ रुपए का बताया। इस बीच सीएम ने कहा कि सहकारिता घोटाले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया जाएगा। इसको ACB लीड करेगी। सीएम मनोहर लाल ने डिप्टी सीएम के एक फैसले को बदलते हुए कहा कि शराब की प्लास्टिक की बोतल को कांच में बदलने की अनिवार्यता की बजाय एक साल के लिए वैकल्पिक रखा जाएगा। दरअसल, डिप्टी सीएम ने 1 मार्च से प्लास्टिक बोतलों की बजाय शराब की बिक्री कांच की बोतलों में किए जाने का फैसला किया था। इसके अलावा सदन में सीएम ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पहले सड़क के बीच आने वाले खंभों के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाता था। अब भविष्य में संबंधित डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी उन खंभों को अपने खर्चों पर ही हटाएगी। 

LIVE हरियाणा बजट सत्र में गूंजा सहकारिता घोटाला:विपक्षी बोले- 500 करोड़ का घपला; CM ने कहा- जांच के लिए SIT बनाई, ACB लीड करेगी

हरियाणा बजट सत्र का आज सातवां दिन है। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। सदन में सहकारी परियोजनाओं में घोटाले को लेकर विपक्ष के एक दर्जन विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया, जिस पर हंगामा हुआ। वहीं, नफे सिंह राठी के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी न होने को लेकर भी विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पर चर्चा के बाद अपना रिप्लाई दे चुके हैं। सदन की कार्यवाही शाम 6 बजे तक चलेगी। लाइव अपडेट्स 2 मिनट पहले दो विधेयक सदन के पटल पर पारित हुए सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विनियोग (संख्या -1) विधेयक स्थापित किया, जिसके बाद सदन में हरियाणा विनियोग (संख्या -1) विधेयक पारित हुआ। वहीं सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विनियोग (संख्या -2) विधेयक 2024 पेश किया, जिसको सदन में हरियाणा विनियोग (संख्या -2) विधेयक 2024 भी पारित हुआ। सदन में सवालों के जवाब देते गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज 6 मिनट पहले हरियाणा के हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज होगा हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री...

Vyas Media Network

Vyas Media Network