हिमाचल कांग्रेस में फिर सियासी खेल शुरू:मंत्री विक्रमादित्य अचानक चंडीगढ़ पहुंचे, बागी विधायकों से मिले; दिल्ली जाने की भी चर्चा
हिमाचल में कांग्रेस सरकार का संकट थम नहीं रहा है। सूत्रों के मुताबिक मंत्री विक्रमादित्य की अभी CM सुखविंदर सुक्खू से नाराजगी दूर नहीं हुई है। गुरूवार रात को विक्रमादित्य कैबिनेट मीटिंग के बाद अचानक चंडीगढ़ पहुंच गए।
जहां उन्होंने एक बड़े होटल में बागी विधायकों से मुलाकात की है। इन विधायकों को कल ही स्पीकर कुलदीप पठानिया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने पर विधानसभा से निष्कासित कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक बिना सिक्योरिटी के पहुंचे विक्रमादित्य अपनी गाड़ी चंडीगढ़ में छोड़कर दिल्ली भी गए हैं। हालांकि औपचारिक तौर पर इसको लेकर कोई बयान नहीं है।
बता दें कि सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को शिमला में रुकने के लिए कहा था। उन्हें यह भी कहा गया था कि वे किसी भी सूरत में शिमला न छोड़ें।
कल ही कांग्रेस ऑब्जर्वर डीके शिवकुमार और भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया था कि यहां कांग्रेस में सब ठीक है। सुखविंदर सुक्खू ही हिमाचल के CM रहेंगे।
इस्तीफा दे चुके मंत्री विक्रमादित्य
इससे पहले हिमाचल कांग्रेस में मचे घमासान के बीच विक्रमादित्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे इन हालात में काम नहीं कर सकते। इसके बाद ऑब्जर्वर्स से उनकी मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। मगर इतना जरूर है कि वह उसे स्वीकार करने के लिए दबाव नहीं डालेंगे।
Comments
Post a Comment