हरियाणा में CM और डिप्टी CM आमने-सामने:दुष्यंत चौटाला ने कहा- 1 मार्च से कांच की बोतलों में बिकेगी शराब; खट्टर बोले- यह अनिवार्य नहीं
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। सदन में विपक्षी विधायकों ने 100 करोड़ के सहकारिता घोटाले को लेकर जमकर सरकार पर हमला बोला। इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने तो ये घोटाला 500 करोड़ रुपए का बताया। इस बीच सीएम ने कहा कि सहकारिता घोटाले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया जाएगा। इसको ACB लीड करेगी।
सीएम मनोहर लाल ने डिप्टी सीएम के एक फैसले को बदलते हुए कहा कि शराब की प्लास्टिक की बोतल को कांच में बदलने की अनिवार्यता की बजाय एक साल के लिए वैकल्पिक रखा जाएगा। दरअसल, डिप्टी सीएम ने 1 मार्च से प्लास्टिक बोतलों की बजाय शराब की बिक्री कांच की बोतलों में किए जाने का फैसला किया था।
इसके अलावा सदन में सीएम ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पहले सड़क के बीच आने वाले खंभों के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाता था। अब भविष्य में संबंधित डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी उन खंभों को अपने खर्चों पर ही हटाएगी।
Comments
Post a Comment