Skip to main content

LIVE हरियाणा बजट सत्र में गूंजा सहकारिता घोटाला:विपक्षी बोले- 500 करोड़ का घपला; CM ने कहा- जांच के लिए SIT बनाई, ACB लीड करेगी



हरियाणा बजट सत्र का आज सातवां दिन है। - Dainik Bhaskar
हरियाणा बजट सत्र का आज सातवां दिन है।

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। सदन में सहकारी परियोजनाओं में घोटाले को लेकर विपक्ष के एक दर्जन विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया, जिस पर हंगामा हुआ।

वहीं, नफे सिंह राठी के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी न होने को लेकर भी विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पर चर्चा के बाद अपना रिप्लाई दे चुके हैं। सदन की कार्यवाही शाम 6 बजे तक चलेगी।

लाइव अपडेट्स

2 मिनट पहले
दो विधेयक सदन के पटल पर पारित हुए

सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विनियोग (संख्या -1) विधेयक स्थापित किया, जिसके बाद सदन में हरियाणा विनियोग (संख्या -1) विधेयक पारित हुआ। वहीं सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विनियोग (संख्या -2) विधेयक 2024 पेश किया, जिसको सदन में हरियाणा विनियोग (संख्या -2) विधेयक 2024 भी पारित हुआ।


सदन में सवालों के जवाब देते गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
6 मिनट पहले
हरियाणा के हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज होगा

हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भविष्य में जितने भी राज्य सरकार द्वारा मैडीकल कालेज बनाए जांएगें उनमें नर्सिग कालेज भी बनाया जाना चाहिए। विज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि देश व विदेशो में नर्सों की बहुत ही आवश्यकता हैं, लेकिन गुणवत्तापरक नर्सें नहीं बन पा रही थी।

इसके तहत 6 नर्सिंग कालेज सरकारी अस्पतालों में बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है क्योंकि नर्सें वहां पर अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित हो जाती हैं।

20 मिनट पहले
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर रिकार्ड करेंगे राज्य गीत

हरियाणा राज्य गीत कमेटी की रिपोर्ट सदन में रखी गई है।सदन में सदस्यों को चयनित गीत सुनाए जा रहे हैं। इस दौरान CM मनोहर लाल ने कहा कि बॉलीवुड सिंगर कैलाश खैर राज्य गीत रिकोर्ड करेंगे, इसलिए अभी इसका फाइनल करने से पहले इंतजार किया जा सकता है।

24 मिनट पहले
हरियाणा बजट सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही लंच के बाद फिर शुरू हुई।
01:26 PM28 फ़रवरी 2024
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित की गई है
01:13 PM28 फ़रवरी 2024
सहकारिता घोटाले की जांच के लिए बनेगी SIT

विपक्ष के बढ़ते हंगामें को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि ACB के अंतर्गत एक अलग टास्क फोर्स बनाई जाएगी।

ये टास्क फोर्स केवल सहकारी समितियों की अनियमितताओं की जांच करेगी।

01:12 PM28 फ़रवरी 2024
CM बोले- दोषी अधिकारियों की प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट सील किए

सदन में सहकारिता घोटाले को लेकर बढ़ते विवाद के बीच सीएम मनोहर लाल ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि बहुत साल हो चुके हैं। ऑडिट में जो कमियां मिलीं उनके ऊपर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंप दिया।

शुरुआत में 4 जिलों में सहकारी विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में करीबन 9 करोड रुपए का घपला सामने आया है। जिम्मेदार अधिकारियों की संपत्तियों और बैंक अकाउंट सील कर दिए गए हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो घोटाले की जांच कर रही है सैकड़ों सहकारिता एजेंसियां हैं, उन सभी की जांच होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से परियोजनाओं के लिए 328 करोड रुपए मिले थे, जिनमें से करीबन 260 करोड रुपए का ही इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है। 70 करोड़ रुपए अभी भी सहकारिता विभाग के पास हैं।

01:09 PM28 फ़रवरी 2024
अभय बोले-  हरियाणा सरकार में 24 घोटाले हुए

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा कि सरकार बताएं कितने लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। जहां ऑडिट जांच पूरी हो चुकी है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब तक सरकार में 24 से ज्यादा घोटाले हो चुके हैं, लेकिन किसी एक में भी सरकार ने कार्रवाई नहीं की है।

शराब घोटले की जांच तीन अलग-अलग जांच एजेंसी से करवाई गई, लेकिन एक की भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। सरकार जांच करके इस मसले की रिपोर्ट कभी ठंडा बस्ती में डाल देगी।

अभय चौटाला ने कहा कि मंत्री महोदय बताएं कि सहकारी विभाग में अब तक ऑडिट क्यों नहीं हुआ।

01:06 PM28 फ़रवरी 2024
अभय बोले- दोषी एमडी के RSS से संबंध हैं

INLD विधायक अभय ने कहा एमडी नरेश गोयल के हस्ताक्षर से पैसे निकले हैं। 2014 के बाद से वो एमडी के पद पर हैं।

अभय ने कहा नरेश गोयल जो अधिकारी है वो आरएसएस से संबंध रखते हैं उनका परिवार जुड़ा हुआ है। अभय चौटाला ने कहा लीपापोती सरकार करना चाहती है और इसकी जांच 1995 से करवाने की बात की जा रही हैं।

अभय चौटाला ने कहा मंत्री जवाब दें कि विभाग का ऑडिट दस साल में क्यों नही करवाया गया।

01:02 PM28 फ़रवरी 2024
कांग्रेस MLA ने 500 करोड़ का घोटाला बताया

कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने कहा 4 जिलों में 100 करोड़ का घोटाला सामने आया है, लेकिन ये घोटाला 500 करोड़ का है। एमडी नरेश गोयल पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

2022 में शिकायत आई थी, लेकिन इसकी जांच में दो साल कैसे लग गए। इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा मंत्री के जवाब से साफ है, भ्रष्टाचार के आरोप लगें हैं, उन्हें कैसे बचाया जाया।

INLD विधायक अभय ने कहा सरकार ने माना है सहकारिता विभाग में 100 करोड़ का घोटाला है और मंत्री जी के जिले में 22 करोड़ का घोटाला है।

01:00 PM28 फ़रवरी 2024
सहकारिता मंत्री बोले- जांच जारी

सहकारी परियोजनाओं में घोटाले से सम्बंधित ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने अपने जवाब में बताया कि इस मामले में कई अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

सहकारिता विभाग में हुई इस गड़बड़ी की जांच एसीबी ने की है और कार्रवाई की गई है। बनवारी लाल ने कुछ सहकारी समितियों ने गड़बड़ी की है लेक़िन जैसे ही गड़बड़ी की शिकायत विभाग को मिली जांच के बाद कार्रवाई हुई है।

12:57 PM28 फ़रवरी 2024
सहकारिता घोटाले को लेकर सदन में हंगामा

सहकारिता विभाग में हुए घोटाले पर ध्यानाकर्षन प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इंडियन नेशनल लोक दल विधायक अभय चौटाला अपने जवाब में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि वह अब इसका ऑडिट करवा रहे हैं।सालों से इसका ऑडिट नहीं हुआ है। सरकार क्या कर रही थी? मंत्री को बताना चाहिए कि सहकारिता विभाग में लंबे समय से ऑडिट नहीं होने का क्या कारण है?

जिन लोगों के नाम घोटाले में सामने आए हैं उनके क्या कार्रवाई की गई? सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है?

जो लोग इस घपले में शामिल है, उनके नाम सामने ले जाएं और उन पर कार्रवाई हो। सरकार ने लीपा पोती के लिए 1990 से ऑडिट के आदेश जारी की है।

12:44 PM28 फ़रवरी 2024
सीएम ने यमुना जल समझौते की जानकारी दी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजस्थान के साथ हुए पानी के मुद्दे पर कहा कि, पानी की उपलब्धता और पानी की मात्रा के लिए दो अलग अलग वक्त पर समझौते हुए। पहले के वक्त में हरियाणा ने 13000 क्यूसेक पानी की जरूरत बताई, जिसे बाद में 18000 क्यूसेक और मौजूदा वक्त में 24000 क्यूसेक तक ले जाया गया।

बाढ़ के हालात पर अतिरिक्त पानी होने पर ही पानी राजस्थान को दिया जाएगा। बाढ़ के हालात में भी पानी अतिरिक्त होने पर एक चौथाई पानी हमारे दक्षिण हरियाणा के ज़िलों के लिए रखा जाएगा।

12:37 PM28 फ़रवरी 2024
हिसार-महेंद्रगढ़-तावडृू रोड से जुड़ेंगे

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा देशभर में हरियाणा में सबसे बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है। प्रदेश में 11 एक्सप्रेस-वे और 35 नेशनल हाईवे हैं।

हिसार-महेंद्रगढ़-तावडू को रोड के माध्यम से जोड़ा जाएगा। 152-D का महेंद्रगढ़ को फायदा मिल रहा है। मानेसर-महेंद्रगढ़ एक्सप्रेसवे की मांग पर भी विचार किया जाएगा।

12:12 PM28 फ़रवरी 2024
यमुना जल समझौते को लेकर हंगामा

राजस्थान के साथ हुए यमुनानगर जल समझौता को लेकर फिर रघुवीर कादियान ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 1994 में भी एक यमुना जल समझौता हुआ था। चूंकि जल संस्थान मंत्री राजस्थान से हैं तो उन्होंने दिल्ली में राजस्थान के सीएम के साथ हरियाणा का जल समझौता करा दिया। कादियान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरेंडर कर दिया है। किसानों का गला कटने नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनरगल आरोप नहीं लगाने चाहिए। जो समझौता हुआ है कि हरियाणा का जितना पानी चाहिए, उतना लेकर बचा हुआ पानी राजस्थान को दिया जाएगा।

हरियाणा को 13 हजार क्यूसिक से बढ़कर अब 24 हजार क्यूसिक पानी मिल रहा है। इसके अतिरिक्त यदि बारिश का पानी हमारे पास आता है तो उसे राजस्थान को दिया जाएगा।

12:04 PM28 फ़रवरी 2024
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और विधायक मेवा सिंह सदन में उपस्थित नहीं हुए। इसकी सूचना सदन में स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने दी।
11:56 AM28 फ़रवरी 2024
कादियान-स्पीकर के बीच तीखी बहस

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा हम पहले भी उठा चुके हैं। इस पर रघुवीर कादियान ने राजस्थान को पानी देने के सरकार के फैसले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

इसको लेकर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता काफी नाराज हो गए। उन्होंने कादियान को वॉर्निंग दी कि यदि वह रनिंग कमेंट्री बंद नहीं करेंगे तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने इसके जवाब में कहा कि सरकार ने लोगों को पहले से ज्यादा पानी दिया।

11:41 AM28 फ़रवरी 2024
छोटे रैन बसेरे को नाराज हुए बीबी बत्रा

कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा ने एक कमरे के रैन बसेरे को लेकर सवाल उठाए। इसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने जवाब दिया, लेकिन उनके जवाब से असंतुष्ट होने पर सीएम मनोहर लाल खड़े हो गए। उन्होंने बताया कि यदि बत्रा जी को परेशानी है तो वह उसको दूर करेंगे।

स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हंगामे को बढ़ता देख हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे का आप बड़ा करवाना चाहते हैं, तो विभाग इसको करवा देगा।

11:31 AM28 फ़रवरी 2024
अरोड़ा ने सर्वे कंपनी पर उठाए सवाल

यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल किया कि समय अवधि के दौरान कार्य पूरे नहीं हुए। एक निजी कंपनी के गलत सर्वे के कारण लोगों को जो परेशानी हुई, उसका क्या होगा।

साथ ही क्या विभाग की ओर से इस सर्वे कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।

11:23 AM28 फ़रवरी 2024
कैथल में बनेगा राजकीय प्राथमिक विद्यालय

विधायक लीला राम गुर्जर ने पूछा कि कैथल शहर में महादेव कॉलोनी सिरसा सड़क पर एक राजकीय प्राथमिक विश्वविद्यालय खोलने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचार अधीन है? उपरोक्त विद्यालय के निर्माण कार्य कब तक स्वीकृत किए जाने की संभावना है?

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, यह प्रस्ताव विचारधीन है, 6 माह का समय जमीन खरीदने में लगेगा उसके बाद काम शुरू होगा।

11:13 AM28 फ़रवरी 2024
सरकार 7 विधेयक पारित करने के लिए प्रस्ताव रखेगी
  1. हरियाणा राज्य खेल संघ विधेयक 2024
  2. हरियाणा परियोजना भूमि समेकन संशोधन विधेयक 2024
  3. हरियाणा ट्रेवल एजेंटो का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2024
  4. हिसार महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक 2024
  5. हरियाणा निजी कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2024
  6. हरियाणा पिछड़े वर्ग संशोधन विधेयक 2024
  7. हरियाणा शव का सम्मानजनक निपटान विधेयक 2024

Comments

Vyas Media Network

Vyas Media Network

Popular posts from this blog

हरियाणा में 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी निकली:ग्रुप-C के पद भरे जाएंगे, 5 बोनस नंबर के बिना भर्ती होंगे; क्लर्क की सबसे ज्यादा वैकेंसी

  हरियाणा में सरकारी भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण के आधार पर दिए जाने वाले 5 नंबर के बोनस के बिना ही भर्तियां शुरू कर दी गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के15755 पद के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन के लिए 8 जुलाई लास्ट डेट तय की है। इन पदों में ग्रुप-C के लगभग 2 हजार नए पद शामिल किए गए हैं। पद ग्रुप संख्या 1, 2, 56 और 57 में आते हैं। जिन पदों के लिए अब आवेदन मांगे गए हैं, उनके लिए लिखित परीक्षा जुलाई में पूरी करने की तैयारी आयोग कर रहा है। आयोग ग्रुप-C के बचे पदों, नए पदों और ग्रुप-D के बचे पदों और नए आने वाले पदों पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बगैर भर्ती शुरू की है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इन अंकों को असंवैधानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले में कोई त्रुटि नहीं बताई है, इसलिए आयोग को हाईकोर्ट के फैसले अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी। पहले भी जारी हुआ था विज्ञापन इन पदों के लिए 2018 और 2019 में भी विज्ञापन जारी हुआ था, जब प्रक्रिया चल रही थी तब सरकार ने सीईटी के जरिए ग्रुप-C-D पदो...

Haryana BJP:भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई,शेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान; बोले- मनोहर लाल-संजय भाटिया ने संगठन का नाश मारा

  हरियाणा के पानीपत की इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। यहां से स्थानीय भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद आज सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। सत्यवान ने कहा, "हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी"। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। मनोहर और संजय खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते: शेरा सत्यवान शेरा ने कहा, "प्रदेश के संगठन का दो लोगों ने नाश मार दिया है। ये नेता मनोहर लाल और संजय भाटिया हैं। दोनों ही पार्टी में खुद से बड़ा किसी को नहीं समझते। दोनों अपनी मनमर्जी चलाते हैं। अगर प...

हरियाणा में 11 जिलों के DC पर एक्शन की तैयारी:CM सैनी की ट्रांसफर लिस्ट में 2 कमिश्नर भी; पुलिस रेंज के ADGP-IG बदले जाएंगे

  हरियाणा लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद सूबे की अफसरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में अफसरों की लिस्ट तैयार हो रही है। लिस्ट तैयार होने के बाद CM नायब सैनी के साथ चर्चा होगी। इसके बाद ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। CMO के सूत्रों का कहना है कि इस ट्रांसफर लिस्ट में 11 जिलों के DC और 2 कमिश्नरों के नाम हैं। इसके अलावा कुछ विभागों के अध्यक्षों के भी ट्रांसफर किए जाने के आसार हैं। इसके अलावा पुलिस रेंज में तैनात ADGP - IG भी बदले जाएंगे। चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में भी एक-दो नए अफसर तैनात कर सकते हैं। इसलिए बदलाव के मूड में CM हरियाणा में ब्यूरोक्रेसी को लेकर बदलाव की वजह लोकसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। सरकार को इनपुट मिला है कि चुनाव में ब्यूरोक्रेसी के कुछ अफसरों ने सरकार के खिलाफ काम किया है। चर्चा है कि अफसरशाही भी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अपने व्यवहार में बदलाव कर सकती है। ये अफसर दिल्ली जाने के इच्छुक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर फिलहाल केंद्र जाने वाले हैं। तब तक वह इसी पद पर बने रह सकते हैं। हरियाणा कैडर के 2000 बैच ...