दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर का अपहरण और मारपीट का आरोप हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत और उसके साथियों पर लगा है.अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
सोनीपत के जवाहरलाल घर का रहने वाला हरीश दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उनके परिजनों ने 26 फरवरी को सोनीपत सिटी थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
हरीश और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत दोनों दोस्त थे. दोनों का 50 लाख रुपये का लेनदेन भी था. 26 फरवरी को कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके तीन साथियों ने हरीश को घर से बाहर फोन करके बुलाया और उसे मंजीत आपने घर ले गया. उसके बाद मंजीत और उसके तीन साथियों ने अपना बाहुबली वाला किरदार निभाया और हरीश की 2 दिन तक बेरहमी से पिटाई की, लेकिन जब हरीश को उन्होंने वहां से घर जाने को कहा तो वह सीधा अपने घर आया और उसने आपने परिवार को आपने साथ हुई आपबीती बताई तो उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दी. सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मंजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया.
सोनीपत सिटी थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई हैं और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है.
क्या कहती है पुलिस
एसीपी नर सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को सोनीपत पुलिस को जवाहर नगर के रहने वाले एक परिवार ने शिकायत दी थी कि दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत उनका बेटा हरीश घर नहीं लौटा है. इस शिकायत पर हमने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर हरीश घर नहीं लौटा है. इस शिकायत पर हमने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और साथियों पर अपहरण और मारपीट का आरोप है. हरीश और मनजीत का करीब 50 लाख रुपये का लेनदेन था. अभी सोनीपत पुलिस ने मंजीत को कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया है और उसके खिलाफ एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Comments
Post a Comment