पूर्व सीएम के PA ने रेवाड़ी CMO को बताया अनुभवहीन:CM सैनी से की शिकायत; बोले- स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पर ध्यान नहीं दे रहीं
सीएम नायब सैनी काे ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व CM के पीएम अभिमन्यू यादव
हरियाणा के रेवाड़ी का सरकारी अस्पताल सुर्खियों में आ गया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के PA अभिमन्यु यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाया कि वो गृह जिले की सुविधाओं का ध्यान नहीं कर रही है। जिसके चलते यहां व्यवस्था बदहाल हो गई है।
रेवाड़ी अस्पताल को लेकर अभिमन्यु यादव ने सीएम नायब सैनी को शिकायती पत्र में कहा कि रेवाड़ी का CMO अनुभवहीन है। सीएमओ को पॉलीक्लिनिक चलाने का ही अनुभव है। अनुभवहीन सीएमओ के कारण यहां की व्यवस्था बिगड़ रही है। जिससे पूरे अस्पताल के प्रबंधन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
अभिमन्यु यादव के पत्र के अहम प्वाइंट
1. रेडियोलॉजिस्ट की कमी: रेवाड़ी अस्पताल में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट को प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। जिससे यहां कोई नियमित रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड की तारीख 3 महीने बाद की दी जाती है। कभी-कभी केस की तारीख के कारण यह तारीख 3 महीने और आगे बढ़ जाती है।
2. त्वचा रोग विभाग पूर्णत निष्क्रिय: डर्मेटोलॉजी विभाग में कोई स्किन स्पेशलिस्ट नहीं कार्यरत है। जिससे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल रहा है।
3. नेत्र विभाग की बदहाली : नेत्र विशेषज्ञ की अनुपलब्धता के कारण नेत्र रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले से कार्यरत डॉक्टर को भी प्रतिनियुक्ति किया गया है।
4. कॉल करने के बावजूद असर नहीं : मैंने स्वयं कई बार CMO को इस संदर्भ में कॉल किया लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिससे साफ प्रतीत होता है कि अधिकारी इस और बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।
5. कोसली अस्पताल में CSR फंड का दुरूपयोग : मेरी व्यक्तिगत मेहनत और अथक प्रयासों से एनटीपीसी पावर प्लांट झाड़ली से 30 लाख रुपए की धनराशि CSR के अंतर्गत 28 फरवरी 2024 को स्वीकृत हुई थी। जिससे एक्सरे मशीन की स्थापना एवं सीआर सिस्टम की खरीद हेतु निधि मिली। लेकिन स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सीआर सिस्टम आज तक अस्पताल को नहीं मिला।
सीएम से खुश, स्वास्थ्यमंत्री से नाराज
पत्र में अभिमन्यु यादव ने कहा कि हम आपकी नीतियों और निर्विवाद शासन व्यवस्था से अत्यंत प्रसन्न हैं। किंतु स्वास्थ्य मंत्री की ध्यान ना दिए जाने के कारण रेवाड़ी जिले की जनता की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रही है और प्राईवेट अस्पताल में अत्यधिक दरों पर इलाज करवाने को मजबूर हैं।

Comments
Post a Comment