गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पथराव,VIDEO:खाटूश्याम जा रहे श्रद्धालुओं ने जबरन ट्रेन रोकी; गेट न खुलने पर भड़के; शीशे टूटे, कई घायल
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोके खड़े श्रद्धालु। हरियाणा के गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर बीती रात हंगामा हो गया। नए साल पर खाटूश्याम में बाबा श्याम के दर्शनों को जाने के लिए हजारों श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन में दरवाजे न खुलने पर लोग भड़क गए ओर रेलवे पटरी पर बैठ कर ट्रैक जाम कर दिया। रेलवे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को हटाया। ट्रेन पर पथराव व कईयों को चोटें आने की सूचना भी है। एक ही रट... खाटू श्याम जाना है जानकारी अनुसार दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी जाने वाली 20473 चेतक एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से ही भर कर आई थी। ट्रेन रात को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अंदर बैठे यात्रियों ने डिब्बों के दरवाजे नहीं खोले। इस पर ट्रेन में चढ़ने के लिए खड़े यात्रियों ने हंगामा कर दिया। गुरुग्राम में ट्रेन के आगे ट्रैक पर उतरे श्रद्धालु। भारी संख्या में लोगों ने ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन को तकरीबन एक घंटे तक रोके रखा। वे एक ही बात पर अड़े रहे कि "खाटूश्याम जाना है ,खाटूश्याम जाना है"। इससे ट्रेन में सवार...