नई दिल्ली. School Closed: स्कूली बच्चों पर सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है.
बता दें कि हरियाणा में अब 16 जनवरी से फिर से स्कूल खुल जाएंगे. इस संबंध में हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों एंव जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.
15 दिन की होती है छुट्टियां
15 दिन की छुट्टियां हरियाणा सरकार की तरफ से हर साल सर्दियों में की जाती है. इसी क्रम में इस साल भी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.
अभी और ठंड बढ़ने के हैं आसार
हरियाणा में अभी और ठंड बढ़ने के आसार हैं. दरअसल, पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. इसे के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.
Comments
Post a Comment