Haryana:नप रिश्वत केस में महिला कर्मी भी गिरफ्तार, PM आवास योजना शहरी के नाम पर ले रही थी 15 हजार रुपये
नारनौल में कार्रवाई के लिए जाते विजिलेंस टीम।
नारनौल में पीएम आवास योजना शहरी में किस्त देने के नाम पर 15 हज़ार की रिश्वत मामले में विजिलेंस ने महिला कर्मी कों गिरफ्तार किया हैं। महिला कर्मी एमआईएस इंचार्ज हैं और भाजपा नेता की बेटी हैं। महिला कर्मी दीपिका कौशिक डीसी रेट पर लगी हुई थी। सर्वेयर ने पूछताछ में दीपिका का नाम लिया। बताया जा रहा हैं कि रिश्वत के पैसे दोनों ने आधे आधे करने थे। कल 20 हज़ार कि डिमांड की गई थी, जिसमें 25 हज़ार में सौदा तय हुआ था।
पंकज ने दी थी शिकायत
विजिलेंस के अनुसार नारनौल निवासी पंकज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में बनने वाले घरों के लिए नगर परिषद में आवेदन किया हुआ हैं। इसके लिए वह नप में कार्यरत सर्वेयर अर्जुन कुमार से वह कई बार मिला, लेकिन अर्जुन उसके चक्कर लगवाता रहा। अर्जुन ने पंकज से काम करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। इस पर पकंज ने रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस को दी।
सर्वेयर को कल रात किया गया था गिरफ्तार
सोमवार शाम को विजिलेंस के अधिकारियों ने पंकज को 15 हजार रुपए अर्जुन को देने के लिए दिए। उन नोटों पर हस्ताक्षर किए गए। पंकज ने नगर परिषद पहुंचकर अर्जुन को रुपये पकड़ा दिए तथा टीम को इशारा कर दिया। इशारा पाते ही टीम ने अर्जुन को रंगे हाथों पकड़ लिया था। विजिलेंस उसे पकड़कर अपने साथ ले गई थी, जहाँ पूछताछ में उसने दीपिका कौशिक का नाम लिया। इसके बाद दीपिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments
Post a Comment