Haryana News: 2015 में एचटेट पास 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को झटका, टीजीटी भर्ती में नहीं मिलेगा मौका
हरियाणा में टीजीटी के 7471 पदों पर निकली भर्ती में हरियाणा सरकार अपने वादे से मुकर गई है। वादे के उलट अब सरकार ने इस भर्ती में 2015 में एचटेट पास करने वाले करीब 30 हजार अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया है। इस मामले में हजारों अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। अभ्यर्थियों ने चेताया कि अगर सरकार ने मौका नहीं दिया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे, साथ ही अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सितंबर, 2022 में टीजीटी के लिए 7471 पदों पर आवेदन मांगे थे। हरियाणा सरकार के नियम के मुताबिक उस समय 2015 में एचटेट पास करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य थे, क्योंकि उनके प्रमाण पत्रों की वैधता 7 साल मान्यता के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 तक थी।
सरकार ने टीजीटी के सेवा नियमों में संशोधन करने के लिए इस भर्ती को वापस ले लिया था। 10 फरवरी, 2023 को शिक्षा विभाग की ओर से नए सेवा नियम तय कर दिए गए। बाद में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दोबारा से इन पदों पर भर्ती निकाल दी और 23 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इनमें सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, कला, संगीत विषय शामिल हैं। आयोग द्वारा विज्ञापित की गई भर्ती में साफ लिखा है जो अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्र वैध होने चाहिए। अगर प्रमाण पत्र वैध नहीं हैं ऑनलाइन सिस्टम द्वारा उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसी को लेकर अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है।
गौरतलब है कि जब भर्ती वापस ली गई थी तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि जब भी यह भर्ती निकलेगी तो उसमें 2015 में एचटेट पास वालों को मौका मिलेगा, क्योंकि भर्ती सरकार ने वापस ली थी और उस समय वह सभी पात्र थे।
Comments
Post a Comment