हरियाणा के हिसार के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। बिश्नोई समाज के लोग सोशल मीडिया पर उन पर हमला बोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई ने पंजाबी समाज की लड़की के साथ सगाई की है। उनकी सगाई की फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। चैतन्य बिश्नोई के साथ आदमपुर में भव्य बिश्नोई की पुरानी फोटो भी वायरल की जा रही हैं।
सगाई समारोह में नाचते बिश्नोई परिवार के सदस्य।
मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की 25 फरवरी को दिल्ली में सगाई हुई है, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए। चैतन्य बिश्नोई ने सगाई की कुछ फोटो अपनी फेसबुक पर अपलोड की थी, जिसके बाद समाज के लोगाें ने लड़की के बारे में जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम सृष्टि अरोड़ा है। पंजाबी समाज की लड़की होने पर बिश्नोई समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है। फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, ट्विटर पर कुलदीप बिश्नोई के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।
बिश्नाेई समाज संस्कृति बचाओ आंदोलन के नाम से एक फोटो वायरल हाे रहा है, जिसमें कुलदीप बिश्नोई का फोटो लगाया गया है। भव्य बिश्नोई का उनकी मंगेतर के साथ पुराना फोटो लगाया गया है। साथ ही चैतन्य बिश्नाई व सृष्टि का फोटो भी लगाया गया है। ।
बिश्नोई समाज के राजस्थान के एक संत ने लिखा है यदि किसी की कलाई घड़ी खराब होती है तो केवल व्यक्ति की समय सारिणी खराब होती है, परंतु घंटाघर की घड़ी सामाजिक मर्यादा छोड़ती है तो समूचे शहर का शेड्यूल प्रभावित होता है। घंटाघर से पूरे नगर का समय प्रबंधन होता है। यही बात आज समाज पर लागू होती है।
पहले भव्य बिश्नोई की सगाई का हुआ था विरोध...
वर्ष 2021 में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने मेहरीन पीरजादा के साथ सगाई की थी, तब बिश्नोई समाज में इसका काफी विरोध हुआ। इसके बाद जुलाई 2021 में भव्य बिश्नोई ने सगाई तोड़ने का एलान किया। उसके बाद भव्य बिश्नाेई आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए थे। कुलदीप बिश्नोई के आदमपुर विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद अक्तूबर 2022 में भव्य बिश्नोई बिश्नोई ने आदमपुर उपचुनाव में कमल खिलाया था।
Comments
Post a Comment