Junaid and Nasir Case: नासिर-जुनैद हत्या को लेकर नूंह में तनाव, 3 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद; आरएएफ तैनात
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह (मेवात) में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। 26 से 28 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं 2जी-3जी-4जी-CDMA-GPRS और सभी SMS सेवाओं (बल्क एसएसएम सहित बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) तथा वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं आदि अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।
यह आदेश दूरसंचार सेवाओं का अस्थायी निलंबन नियम, 2017 के नियम (2) के साथ पठित भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के तहत जारी किए गए हैं।
सांप्रदायिक तनाव का डर
नूंह में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर सांप्रदायिक तनाव व सामाजिक शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए SMS और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
आदेश नहीं मानने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
हरियाणा सरकार की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए सरकार की ओर से जिले में अतिरिक्त पुलिस भी तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं।
सरकार को दंगे के मिले इनपुट
नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद श्रीकांत की पत्नी के साथ हुई बर्बरता के बाद नूंह के हालात खराब चल रहे हैं। दो पक्षों के बीच हाल ही में पथराव और फायरिंग भी हो चुकी है। इस बीच हरियाणा पुलिस को नूंह में दंगे का इनपुट मिला है। संभावना है कि दोनों पक्ष बड़ी संख्या में जगह जगह उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इन संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद होने का फैसला किया है।
Comments
Post a Comment