Haryana News: क्या है ICCC प्रोजेक्ट? चंडीगढ़ की तर्ज पर CCTV की जद में होंगे 7 शहर, 20 को बुलाई अफसरों की बैठक
प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ की तर्ज पर प्रदेश के सात शहरों में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नजर में होंगे। यह पूरा कार्य एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) प्रोजेक्ट के तहत सिरे चढ़ाया जाएगा।
प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा ने प्रदेश के सात शहर (हिसार, सोनीपत, पंचकूला, अंबाला, रोहतक, पानीपत और यमुनानगर) के अधिकारियों व इंजीनियरों की 20 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में बैठक बुलाई है।
CCTV लगाने की आगामी कार्रवाई सिरे चढ़ाई जाएगी
इस मीटिंग में उन्हें चंडीगढ़ के आईसीसीसी सेंटर का कमांड रूम से लेकर लोकेशन की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि चंडीगढ़ की तर्ज पर लगने वाले सीसीटीवी की स्थिति और प्रोजेक्ट के बारे में इन शहरों की निकायों में तैनात अधिकारी और इंजीनियर समझ सकें। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) फाइनल कर इन शहरों में सीसीटीवी लगाने की आगामी कार्रवाई सिरे चढ़ाई जाएगी।
इनकी निगरानी में इंजीनियरों का होगा भ्रमण
आईसीसीसी प्रोजेक्ट से लाभ
- एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट
- नागरिक सुविधाएं की निगरानी
- चिकित्सकीय संसाधनों की निगरानी
- आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए निगरानी
- ई-चालान के लिए जानकारी जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डाटा सहसंबंध
- घटना प्रबंधन के लिए अलर्ट इत्यादि।
- वाटर व एयर क्वालिटी की जानकारी देख सकेंगे।
- कचरा प्वाइंटों व कचरा निस्तारण केंद्र की निगरानी।
- आईसीसीसी केंद्र के डेस्क बोर्ड का सिटीजन के लिए एक एप बनेगा। इसमें सिटीजन अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
Comments
Post a Comment