दक्षिण हरियाणा में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बढ़े दखल के बाद कई विधायकों की टिकट पर खतरा ,विधायकों में हड़कंप
हरियाणा में BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले पार्टी में बवाल शुरू हो गया है। दक्षिण हरियाणा में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बढ़े दखल के बाद कई विधायकों की टिकट पर खतरा आ गया है। इनमें पटौदी से सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला और कोसली से लक्ष्मण यादव का नाम शामिल है।
विधायक लक्ष्मण यादव ने टिकट पर तलवार लटकने की चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। यादव ने कहा कि उन्हें कोसली की जगह रेवाड़ी सीट दी जाए। वहीं अटेली से विधायक सीताराम यादव की भी टिकट कट सकती है। यहां से राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव की टिकट फाइनल हो गई है।
बावल सीट से भी बनवारी लाल की टिकट खतरे में है। इस सीट पर राव इंद्रजीत ने डॉक्टर संजय मेहरा का नाम दिया है। वहीं टिकट कटने की संभावना को देखते हुए लक्ष्मण यादव समेत कई विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला है।
Comments
Post a Comment