Haryana Congress:गुरुग्राम से राज बब्बर को कैंडिडेट बनाने पर घमासान:कैप्टन बोले-नाम लिए बिना कहा कि हरियाणा के कुछ कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को कुचलने की गहरी साजिश रची
हरियाणा में कांग्रेस ने आखिरकार मंगलवार रात गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का टिकट काटकर बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर को मैदान में उतारा है। अब राज बब्बर का मुकाबला भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह से होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट कटने के बाद कैप्टन अजय यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि हरियाणा के कुछ कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को कुचलने की गहरी साजिश रची है। मैं कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा काम करता रहूंगा और राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय का पालन करूंगा।
इलेक्शन कमेटी से दिया था इस्तीफा
टिकट कटने की अटकलों के बीच फरवरी महीने में ही कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा इलेक्शन कमेटी और राजनीतिक मामलों के लिए बनाई गई कमेटी से इस्तीफा दे दिया था। तब उन्होंने कहा था कि उनका पार्टी में दम घुट रहा है। वह सोनिया गांधी की वजह से पार्टी में हैं, क्योंकि उनकी वजह से उन्हें सरकार और पार्टी में कई बड़े ओहदे पर रखा।
Comments
Post a Comment