Haryana:करनाल में पूर्व CM को दिखाए गए काले झंडे:मनोहर लाल के रोड शो में विरोध प्रदर्शन, काफिला रोका, हंगामा, बीजेपी के पोस्टर फाड़े
हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर को अपने क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने से पूर्व सीएम ने चुनाव प्रचार शुरू किया दिया। पूर्व सीएम ने असंध के गंगाटेहड़ी पोपड़ा से रोड शो शुरू किया है। रात 8 बजे निसिंग की पुरानी अनाज मंडी में रोड शो खत्म किया।
इस दौरान पूर्व सीएम को जगह-जगह किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। गांव गंगाटेहड़ी से मनोहर लाल खट्टर का रोड शो शुरू हुआ। लेकिन जैसे ही काफिला अंसध के गांव बलौना पहुंचे। वहां भारी संख्या में मौजूद किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने जहां मनोहर लाल को काले झंडे दिखाए वहीं काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों को रोक लिया। किसानों गाड़ियों पर लगे भाजपा के पोस्टर फाड़ दिए।
इसके बाद पूर्व CM को गांव रत्तक में इससे भी ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ा। यहां किसानों ने गांव में काफिले का घुसने से पहले ही रोक दिया। विरोध को देखते हुए पूर्व CM को रत्तक से रास्ता बदलकर चौचड़ा गांव जाना पड़ा। वहां से वह गांव-गांव होते हुए वह निसिंग पहुंचे और अपने रोड शो को खत्म किया।
आपको बता दे कि लोकसभा क्षेत्र करनाल में 9 विधानसभाएं है और इनमें सैकड़ों गांव है। पूर्व सीएम मनोहर लाल कार्यकर्ताओं के साथ लगभग सभी विधानसभाओं में सम्मेलन कर चुके है और अब उनका चुनावी प्रचार अभियान शुरू हो गया है।
Comments
Post a Comment