Haryana: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास नहीं दमदार उम्मीदवार, नए चेहरे की तलाश किसी चुनौती से कम नहीं
चंडीगढ़। हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नये चेहरों को चिन्हित करना कांग्रेस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। कांग्रेस के पास गिने-चुने चेहरे हैं, जो हर बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के दमदार चेहरों के रूप में सामने आते हैं। इन चेहरों में कई तो ऐसे हैं, जिनकी लोकसभा चुनाव में कई बार हार हो चुकी है, जबकि कुछ चेहरे लोकसभा की बजाय इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के ज्यादा इच्छुक हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आवेदकों से कांग्रेस पूछ रही ये खास सवाल हरियाणा कांग्रेस कमेटी ने अपनी पार्टी में स्वस्थ लोकतंत्र होने की परंपरा का संदेश देते हुए आम कार्यकर्ताओं से भी लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन मांगे हैं। सात फरवरी तक यह आवेदन किए जा सकेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। इस आवेदन पत्र में 16 कॉलम रखे गए हैं सामान्य जानकारी के अलावा आवेदनकर्ताओं से पूछा गया है कि कांग्रेस में आपकी विशेष उपलब्धियां क्या हैं और क्या आपको कभी पार्टी से बाहर निकाला गया है। य...