Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

Haryana: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास नहीं दमदार उम्मीदवार, नए चेहरे की तलाश किसी चुनौती से कम नहीं

चंडीगढ़।  हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नये चेहरों को चिन्हित करना कांग्रेस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। कांग्रेस के पास गिने-चुने चेहरे हैं, जो हर बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के दमदार चेहरों के रूप में सामने आते हैं। इन चेहरों में कई तो ऐसे हैं, जिनकी लोकसभा चुनाव में कई बार हार हो चुकी है, जबकि कुछ चेहरे लोकसभा की बजाय इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के ज्यादा इच्छुक हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आवेदकों से कांग्रेस पूछ रही ये खास सवाल हरियाणा कांग्रेस कमेटी ने अपनी पार्टी में स्वस्थ लोकतंत्र होने की परंपरा का संदेश देते हुए आम कार्यकर्ताओं से भी लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन मांगे हैं। सात फरवरी तक यह आवेदन किए जा सकेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। इस आवेदन पत्र में 16 कॉलम रखे गए हैं सामान्य जानकारी के अलावा आवेदनकर्ताओं से पूछा गया है कि कांग्रेस में आपकी विशेष उपलब्धियां क्या हैं और क्या आपको कभी पार्टी से बाहर निकाला गया है। य...

हरियाणा में ACR में गड़बड़ी पर नपेंगे अधिकारी:शिक्षा विभाग के कर्मियों की रिपोर्ट पर विजिलेंस की नजर; जिम्मेदारी होगी तय

  हरियाणा में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ऐनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही हैं। जिसको लेकर विभाग की विजिलेंस विंग अलर्ट मोड पर आ गई है। चीफ विजिलेंस ऑफिस की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को इसको लेकर लेटर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि एसीआर और अन्य डाक्यूमेंट को रखने में लापरवाही बरतने पर अब जिले के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य के कुछ स्कूलों, कार्यालयों में अधीनस्थ कर्मचारियों के ACR और अन्य दस्तावेजों को उनके अधिकारियों के द्वारा ठीक से बनाए नहीं रखा जा रहा है। कई कर्मचारियों की ACR फाइल मिली गायब शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कई जिलों में कर्मचारियों की ACR फाइलें गुम होने की शिकायत भी मिली हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी की व्यक्तिगत फाइल को सुरक्षित रखना स्कूलों के डीडीओ और अन्य कार्यालयों के प्रमुख की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि ऐसे जरूरी दस्तावेजों के गुम होने की स्थिति में संबंधित कर्मचारी को परेशानी हो सकती है। इन अधिकारियों की जवाब...

हरियाणा में खराब मौसम का अलर्ट:बारिश के साथ ओले गिरने के आसार; 40km स्पीड से चलेंगी हवाएं, 6 जिलों में अलर्ट

चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी डिस्ट्रिक्ट वाइज ऑरेंज-यलो अलर्ट चार्ट। मौसम विभाग ने हरियाणा में आज खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के छह जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना हैं। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अन्य जिलों में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी देखी गई है। मौसम विभाग ने हरियाणा में आज खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के छह जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना हैं। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अन्य जिलों में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 24 घंटे में...

AAP ने दिखाई प्रिजाइडिंग अफसर की करतूत:चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों पर टिक लगाने का VIDEO शेयर किया; केजरीवाल बोले- दिनदहाड़े बेईमानी

AAP नेताओं ने वीडियो शेयर कर यह दिखाया है कि प्रिजाइडिंग ऑफिसर सिग्नेचर करने के बाद बैलेट पेपर पर अलग से भी कट लगा रहे हैं। चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में BJP के हाथों मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने प्रिजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह और इलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। AAP नेताओं ने वोटिंग के बाद काउंटिंग से पहले हाउस के अंदर अनिल मसीह की ओर से वोटों पर साइन करने के दौरान टिक करने से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा और स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि इन वीडियो में अनिल मसीह सरेआम बेईमानी करते हुए नजर आ रहे हैं इस फुटेज में प्रिजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह बैलेट पेपर में सिर्फ सिग्नेचर कर उसे अलग रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेयर इलेक्शन के लिए प्रिजाइडिंग अफसर बनाए गए अनिल मसीह चंडीगढ़ नगर निगम के नॉमिनेटिड पार्षद हैं। उन्हें चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के गवर्नर की ओर से नॉमिनेट किया गया है। अनिल मसीह चंडीगढ़ में BJP के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव हैं और पार्षद नॉमिनेट होने के बावजूद उन्होंने इस पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ...

हरियाणा BJP नेता ने बेटे संग मिलकर व्यक्ति को पीटा:जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे; बोले- यह दलाली करता है; VIDEO सामने आए

व्यक्ति को नीचे गिराकर पीटने का वीडियो सामने आया है। हरियाणा के पानीपत में BJP नेता ने एक व्यक्ति को बेटे संग मिलकर लात-घूंसे बरसाए। वह उसे तब तक पीटते रहे, जब तक वह बेहोश नहीं हुआ। मारपीट करने वाले भाजपा नेता अतर सिंह रावल पार्षद भी रह चुके हैं। घायल का आरोप है कि रावल ने उस पर दलाली का झूठा आरोप लगाकर हमला किया है। मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं, भाजपा नेता अतर सिंह रावल ने कहा कि उन्होंने दलाली का विरोध किया तो उसने गाली-गलौज की। दोनों पक्षों की तरफ से सेक्टर 29 थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अतर सिंह ने अपने बेटे को बुला लिया। जिसके बाद उस पर हमला किया। पहले से कैंप में मौजूद था पार्षद सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहताश ने बताया कि वह विकास नगर, वार्ड 16 का रहने वाला है। 28 जनवरी को नगर निगम की ओर से लगाए गए प्रॉपर्टी ID ठीक करवाने के कैंप में वह परशुराम धर्मशाला गया था। यहां वह अपने दस्तावेजों को ठीक करवाने के लिए गया था। कैंप में पहले से ही निवर्तमान पार्षद अतर सिंह रावल अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद था। घायल रोहताश का सिविल ...

हरियाणा पूर्व CM हुड्‌डा से ED की पूछताछ:14 दिन में दूसरी बार बुलाया; 1500 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले से जुड़ा मामला

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा। हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं। मानेसर लैंड डील मामले में दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ हो रही है। दो हफ्ते पहले भी हुड्डा को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। कुछ दिन पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने 2004-07 के दौरान हुए गुरुग्राम के 1500 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से 6 घंटे पूछताछ की थी। ED ने एक हफ्ते पहले उन्हें जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था। ED ने दिल्ली मुख्यालय में पीएमएलए कानून के तहत 76 वर्षीय हुड्डा के बयान दर्ज किए। सूत्रों का कहना है कि इससे पहले हुई पूछताछ में जांच के दौरान कई सवालों का जवाब पूर्व CM ने सही नहीं दिया था, जिसके बाद उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 17 जनवरी को घर पहुंची थी ED टीम इससे पहले 17 जनवरी को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर ED की टीम सुबह पहुंची थी। भूमि अधिग्रहण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने उनसे पूछताछ...

हरियाणा में पंचायतों-नगर निकायों को झटका:CAG प्रमाणित ऑडिटर्स ही करेंगे ऑडिट; गड़बड़ी मिलने पर तय होगी जवाबदेही, ऑर्डर जारी

हरियाणा में पंचायतों और नगर निकायों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने फैसला किया है कि अब पंचायतों और नगर निकायों का लेखापरीक्षा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) द्वारा प्रमाणित ऑडिटर्स की ऑडिट करेंगे। इससे वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने और जवाबदेही तय करने में काफी मदद मिलेगी डिप्टी कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल सुबीर मलिक की इस एडवाइज पर कार्रवाई करते हुए, चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) को CAG प्रमाणित ऑडिटर्स से ही ऑडिट कराने के लिए लिखा है। सरकारी ऑडिट में मिली गड़बड़ियां सरकार के इस फैसले से पहले ही डिप्टी कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल ने सरकार को सलाह दी थी कि, फाइनेंस कमीशन के अलावा, CAG और हरियाणा सरकार के लोकल निधि लेखा परीक्षकों द्वारा किए गए ऑडिट में गड़बड़ियां मिल चुकी हैं। पंचायतों और नगर निकायों में खातों के रखरखाव में भी काफी कमियां सामने आई थीं। इसलिए यह जरूरी है कि सीएजी प्रमाणित होशियार ऑडिटर्स से ही ऑडिट प्रक्रिया को पूरा कराया जाए। अभी ये आ रही परेशानी हरियाणा में लोकल लेवल पर योग्य लेखा परीक्षकों की काफी कमी है। क्योंकि चार्टर्...

हरियाणा कांग्रेस में फेस क्राइसिस:लोकसभा चुनाव लड़ने से हुड्‌डा-सैलजा का किनारा;पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया; हाईकमान को चेहरों की तलाश, आवेदन मांगे,बड़े नेताओं की दूरी की वजह क्या?

लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस में फेस क्राइसिस चल रहा है। इसको लेकर पार्टी हाईकमान ने भी चिंता जताई है। पार्टी के बड़े नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय हाईकमान को दे दी है। इसके बाद अब हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश में इलेक्शन फेस लीडर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सबसे अहम बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ कुमारी सैलजा भी लोकसभा चुनाव लड़ने से किनारा कर चुकी हैं। दोनों नेताओं ने हाईकमान से भी अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में पार्टी अब नए चेहरों की तलाश कर रही है। हरियाणा में अभी सभी सीटें भाजपा के पास हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं, इन सभी सीटों पर सूबे की सत्ता में काबिज भाजपा का कब्जा है। 2019 में हुए आम चुनाव में 10 साल तक CM रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत में और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से चुनाव हार गए थे। इनके अलावा कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी सैलजा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर (ये अभी भाजपा में हैं), ...

Vyas Media Network

Vyas Media Network